नारियल के इन छह आसान उपायों से दूर होगी जीवन की हर समस्या

सनातन धर्म में नारियल को शुभ फल माना गया है। यही वजह है कि सनातन धर्म में हर शुभ कार्य से पहले नारियल फोड़ने की परंपरा भी रही है। मान्यता है कि जब ऋषि विश्वामित्र ने राजा सत्यव्रत के लिए दूसरा स्वर्ग तैयार करने की ज़िद ठान ली थी तब उन्होंने ही नारियल के पेड़ का निर्माण किया था।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

नारियल को ‘श्रीफल’ भी कहा जाता है। श्रीफल में ‘श्री’ का संबोधन माता लक्ष्मी के लिए किया जाता है। पूजा के वक़्त कलश स्थापन के समय इसे विष्णु रूपी कलश के ऊपर माँ लक्ष्मी के रूप में विराजमान किया जाता है। मान्यता है कि नारियल माता लक्ष्मी का प्रिय फल है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में नारियल से जुड़े कुछ बेहद उपयोगी उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी ज़िंदगी में चल रही कई परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।

पहला उपाय

गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति का दिन माना जाता है। साथ ही इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का भी प्रावधान है। ऐसे में गुरुवार के दिन आप एक पीले कपड़े में पानी वाला एक नारियल लपेट लें। साथ ही इस कपड़े में एक यज्ञोपवीत अर्थात जनेऊ और एक सफ़ेद मिठाई रख कर किसी मंदिर में भगवान विष्णु को अर्पित करें। इस उपाय का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्हें लगातार व्यवसाय में घाटा हो रहा है या फिर किसी निवेश से नुकसान हो रहा है।

दूसरा उपाय

कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी पैसा बच नहीं पाता या फिर मेहनत के अनुरूप उन्हें फल नहीं मिलता है। ऐसे लोग शनिवार के दिन शनि देवता के किसी मंदिर में सात पानी वाले नारियल चढ़ाएं। फिर इन सभी नारियलों को किसी नदी में विसर्जित कर दें। इस उपाय से आपके जीवन में शनि दोष खत्म होगा और पैसे की बचत भी होने लगेगी।

तीसरा उपाय

शुक्रवार के दिन नहा सुना कर लाल रंग के कपड़े पहन लें। इसके बाद माँ लक्ष्मी की पूजा करें और माता लक्ष्मी को साबुत नारियल अर्पित करें। तत्पश्चात इस नारियल को एक लाल कपड़े में लपेट लें और फिर घर के ऐसे किसी साफ स्थान पर छिपा दें जहां किसी की नजर न जाती हो। इससे आपके आर्थिक जीवन में सुधार आएगा और धन लाभ के योग बनेंगे।

चौथा उपाय

कभी-कभी ऐसा होता है कि घर में सारी सुख सुविधा होने के बावजूद भी परिवार के सदस्यों के बीच कलह होती रहती है और उनका मन उचाट सा रहता है। ये नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव की वजह से होता है। ऐसी स्थिति में आप एक पानी वाले नारियल पर काजल का टीका लगा कर उसे नदी में विसर्जित कर दें। इससे घर में मौजूद सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : हल्दी के इन बेहद आसान पांच उपायों से दूर होगी जीवन की हर समस्या, जरूर पढ़ें

पांचवा उपाय

अगर आपके घर का कोई सदस्य या आप कुंडली में राहु से पीड़ित हैं तो आप इस उपाय को जरूर अपनाएं। एक सूखा नारियल लेकर उसे बीच से दो हिस्सों में काट लें। अब प्रत्येक हिस्से को गुड़ से भर दें। फिर इन दोनों कटे नारियल को ले जाकर किसी सुनसान जगह पर मिट्टी के नीचे दफना दें। जैसे जैसे इस नारियल को चींटी और मिट्टी में पनपने वाले कीड़े खा कर खत्म करेंगे, वैसे वैसे आपके जीवन से राहु का प्रभाव भी खत्म होता जाएगा।

छठा उपाय

अगर आपका बच्चा बीमार रहता है या फिर आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी उसका पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पाता है तो आप नारियल के इस उपाय को अपनाएं। आप एक पानी वाले नारियल को लेकर अपने बच्चे की 11 बार नजर उतार लें और फिर इसे किसी एकांत जगह पर ले जाकर जला दें। इससे बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार दिख सकता है और साथ ही उसका पढ़ाई में भी ध्यान लगने लगेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.