शुक्र का मीन राशि में गोचर: इन राशियों की सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य में होगी वृद्धि!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको शुक्र का मीन राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम एवं भौतिक सुखों का कारक ग्रह कहा गया है और अब यह 31 मार्च 2024 को अपनी राशि परिवर्तन करते हुए मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, यह जानना दिलचस्प होगा कि शुक्र का मीन राशि में गोचर का असर आपकी राशि पर कैसा होगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

मीन राशि शुक्र ग्रह की उच्च राशि है इसलिए इस राशि में शुक्र की स्थिति मज़बूत होती है या फिर जब शुक्र देव अपने स्वामित्व वाली राशि वृषभ और मीन राशि में होते हैं, तो इनकी स्थिति अच्छी मानी जाती है। वैदिक ज्योतिष में शुक्र को आकर्षण, सुंदरता, ख़ुशियां, विलासिता, रोमांस, प्रेम रचनात्मकता आदि का कारक ग्रह माना गया है। यह व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं इसलिए इन्हें “खुशियों के देवता”  कहा जाता है। 

अगर आप जानते हैं कि कुंडली किस तरह से काम करती है, तो आपको जरूर पता होगा कि प्रत्येक ग्रह कुंडली के 12 भावों और राशि चक्र की 12 राशियों में उपस्थित होता है। इस प्रकार, किसी व्यक्ति के जन्म के समय कुंडली में शुक्र की स्थिति उस इंसान के प्रेम जीवन और जीवन में मिलने वाले ऐश्वर्य को दर्शाती है। बता दें कि शुक्र ग्रह लगभग 224 दिनों में सूर्य की परिक्रमा पूरा करता है और हर राशि में तक़रीबन 18 से 24 दिनों तक रहता है। चंद्रमा के बाद शुक्र दूसरा ऐसा ग्रह है जो रात के समय सबसे ज्यादा चमकता है। सामान्यतौर पर, शुक्र को पृथ्वी का जुड़वा भी कहा जाता है।

शुक्र का मीन राशि में प्रभाव

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि शुक्र मीन राशि में उच्च के होते हैं और यह स्थिति जातकों को जीवन में सकारात्मक परिणाम प्रदान करती है। जल तत्व की राशि मीन का शुक्र पर प्रभाव होने की वजह से इस राशि के जातक गहरे व्यक्तित्व के होते हैं, बिल्कुल एक नदी के समान इसलिए इनके स्वभाव में नदी के पानी की तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन, इन लोगों में शांत पानी की तरह शांत रहने और बिना कुछ कहे दर्द सहने की प्रवृत्ति भी होती है। शुक्र का संबंध प्रेम से है और ऐसे में, जब यह मीन राशि में मौजूद होते हैं, तो इस राशि के जातकों के रोमांस में वृद्धि होती है। यह जातक दिखने में आकर्षक होते हैं और इनकी वाणी बेहद विनम्र होती है। इस राशि के लोग जो भी बोलते हैं उनके शब्द दूसरों के लिए जादू की तरह काम करते हैं और कठोर से कठोर दिलों को पिघलाने में सक्षम होते हैं। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र मीन राशि में होते हैं, वह बहुत भाग्यशाली होते हैं और लोगों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध होते हैं। यह अपने जीवनकाल में अपार पैसा कमाते हैं।

ऐसे जातक तालमेल बिठाने में माहिर होते हैं, ठीक वैसे ही जैसे किसी बर्तन में पानी डालने पर वह उसी के आकार में ढल जाता है और यह बात विशेष रूप से इनके प्रेम जीवन में लागू होती है। इन लोगों के भीतर प्रेम जीवन में अस्वीकार होने का डर बैठा होता है। साथ ही, यह अपने पार्टनर को प्रसन्न करने और रिलेशनशिप को मज़बूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। यह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें अपने जीवन में साथी का प्रेम पाना होता है और यह उनके साथ आपसी समझ मज़बूत करने के इच्छुक होते हैं। अक्सर, इन जातकों को अपने मन में उठने वाले तूफ़ान को शांत करने के लिए किसी की जरूरत होती है, बिल्कुल उसी तरह से जैसे पानी के तेज़ बहाव को रोकने के लिए बांध की आवश्यकता होती है। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का मीन राशि में गोचर: समय

प्रेम एवं भौतिक सुखों के कारक शुक्र अब मीन राशि में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जो कि इनकी उच्च राशि भी है। इस राशि में शुक्र की स्थिति काफ़ी अच्छी होती है जो कि 31 मार्च 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस गोचर का देश-दुनिया पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र का मीन राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

वृषभ राशि

शुक्र का मीन राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह आपके लग्न भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह अपनी उच्च अवस्था में आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, शुक्र का गोचर ग्यारहवें भाव में होने से आपकी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपके सामाजिक जीवन में भी सुधार आएगा। इस दौरान आपकी आय दोगुनी गति से बढ़ेगी और ऐसे में, आप अपने जीवन में निर्धारित किये गए लक्ष्य पूरे करने में सक्षम होंगे। साथ ही, यह समय आपकी सभी इच्छाओं और सपनों को पूरा करने का काम करेगा। वहीं, वृषभ राशि वाले अपने रुके या अटके हुए कार्यों को पूरा कर सकेंगे।

इन जातकों के जो काम या प्रोजेक्ट पैसों की कमी की वजह से रुक गए थे अब आप उन्हें पूरा करने में सक्षम होंगे क्योंकि अब लाभ होने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। शुक्र गोचर की अवधि में नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। इसके अलावा, इस समय को प्रेम जीवन के लिए भी अच्छा कहा जाएगा और ऐसे में, आपके व पार्टनर के बीच प्रेम और जुनून दोनों में वृद्धि होगी। इसके परिणामस्वरूप, आपका रिश्ता पहले की तुलना में कई गुना परिपक्व होगा और मधुर बना रहेगा।    

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र को लाभकारी ग्रह माना गया है क्योंकि यह आपके लग्न भाव के स्वामी बुध के मित्र हैं। आपकी कुंडली में यह पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा और ऐसे में, यह आपके करियर में प्रगति और प्रमोशन की तरफ इशारा कर रहा है इसलिए इस समय को मन लगाकर काम करने के लिए उत्तम कहा जाएगा। जिन जातकों का संबंध रचनात्मक क्षेत्रों से है, उनका प्रदर्शन इस अवधि में शानदार रहेगा क्योंकि मीन राशि में शुक्र उच्च के होंगे जो आपको बुलंदियों पर पहुंचाने और पदोन्नति दिलाने में सहायता करेंगे। इसके विपरीत, फर्नीचर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग आदि का व्यापार करने वालों को नए और लाभदायी डील्स मिलने की प्रबल संभावना है। लेकिन, आपको दूसरों के साथ अच्छे से व्यवहार करना होगा और अपनी छवि को अच्छा बनाए रखना होगा। हालांकि, परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहेगा। इस दौरान आपका ध्यान घर की डेकोरेशन करने पर होगा और ऐसे में, आप घर को सुंदर बनाने के लिए कुछ धन खर्च भी कर सकते हैं। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में नौवें भाव का संबंध भाग्य, लंबी दूरी की यात्राओं, धर्म और पिता आदि से होता है। शुक्र का मीन राशि में गोचर के दौरान आपकी रूचि नई-नई जगहों के बारे में जानने में होगी और ऐसे में, आपको कुछ नई जगहों पर जाने का अवसर भी मिलेगा। साथ ही, यह जातक अपने करीबियों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं जहां आप उनके साथ मन को लुभाने वाली सुंदरता का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। हालांकि, यह यात्राएँ आपके व्यापार को बढ़ाने और नए लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में सहायक साबित होगी। इसके फलस्वरूप, आपको बिज़नेस बढ़ाने के अनेक अवसर मिलेंगे। 

जब शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तो कर्क राशि के जातकों को उन समस्याओं से राहत प्रदान करेंगे जिनका आप सामना कर रहे थे। इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और धन लाभ के भी कई अवसर आपके सामने आएंगे। जिन जातकों का काम लंबे समय से रुक गया था, तो अब आप उन्हें जल्द ही पूरा कर सकेंगे। शुक्र गोचर की अवधि आपके लिए नौकरी में बदलाव लेकर आ सकती है और आप नौकरी के किसी अच्छे ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, शुक्र का मीन राशि में गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। ऐसे में, आपको ऐसा महसूस होगा कि पार्टनर के साथ रिश्ते में प्रेम बढ़ गया है या फिर आप साथी या जिन्हें आप पसंद करते हैं आप उनके बेहद करीब आ गए हैं। इन जातकों को रिश्ते में आपसी तालमेल बेहतर करने के अवसर मिलेंगे और पार्टनर के साथ आपका रिश्ता रोमांटिक बना रहेगा। साथ ही, आप एक-दूसरे के साथ खूब समय बिताएंगे। 

शुक्र गोचर के समय आप और पार्टनर एकसाथ ख़ुश नज़र आएंगे। इसके अलावा, आप घर-परिवार के साथ-साथ आसपास में होने वाली छोटी से छोटी बात पर ध्यान देंगे। हालांकि, इस गोचर को व्यापार के लिए अच्छा कहा जाएगा। इन लोगों को अपनी कंपनी में कुछ लेन-देन करना पड़’सकता है और पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखना व्यापार की वृद्धि के लिए बेहद जरूरी होगा। अगर आप अपने साथी के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें तरक्की के अवसर मिलेंगे। 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों का प्रेम जीवन शानदार रहेगा और आपकी बात करने की क्षमता बेहतरीन रहेगी। ऐसे में, आप दूसरों से प्रभावशाली तरीके से बात करते हुए नज़र आएंगे और यह पांचवें भाव में शुक्र के गोचर का प्रभाव होगा। इस दौरान आप दोनों प्रेम के सागर में डूबे रहेंगे और आप वह सब करेंगे जिससे आपके पार्टनर को ख़ुशी मिले फिर चाहे वह साथ में समय बिताना हो या फिर अपने विचार शेयर करना हो। 

अगर आप सिंगल हैं, तो इस समय आपके जीवन में कोई ख़ास दस्तक दे सकता है जिसके साथ आप प्यार में पड़ सकते हैं। शुक्र गोचर के दौरान आपको करियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है और ऐसे में, इन जातकों को अच्छी सैलरी वाली नई नौकरी मिलने की संभावना है। वृश्चिक राशि वालों का विवाह पक्का हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं इसलिए इसके संबंध में बातचीत चलती रहेगी और आप जश्न मनाते हुए दिखाई देंगे। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी आय में वृद्धि करवाने का काम करेगा। संभव है कि आपको माता-पिता बनने का सुख मिले जिससे आप जान सकेंगे कि मां-पिता बनना किस तरह का अनुभव होता है। इन लोगों के सामने विदेश जानकर पढ़ाई करने का विकल्प भी मौजूद होगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शुक्र का मीन राशि में गोचर: इन राशियों को करेंगे नकारात्मक रूप से प्रभावित 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में होगा और यह आपकी कुंडली में लग्न भाव व आठवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपके खर्चों में वृद्धि करवा सकता है। इस दौरान आपको छोटी सी छोटी उपलब्धि और सफलता भी काफ़ी कोशिशों और संघर्ष करने के बाद मिलने की आशंका है इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इस परिस्थितियों की वजह से कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा असहज रह सकता है जिसमें आपको काम करना मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, काम के प्रति आपकी रुचि भी कम हो सकती है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, तो उन्हें यह अवधि परेशान कर सकती है जिसके चलते आप चिंतित रह सकते हैं। हालांकि, यह मुश्किल दौर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा इसलिए चिंता न करें।

मीन राशि में शुक्र के गोचर के दौरान आपके पास विदेश यात्रा पर जाने का विकल्प भी होगा। ऐसे में, अगर आप विदेश जाने की योजनाएं बनाते हैं, तो आपको उसमें देरी का सामना करना पड़ सकता है। इन लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। डायबिटीज से पीड़ित जातकों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपकी हालत बिगड़ सकती है। हालांकि, आपको इस समय संपत्ति खरीदने से बचना होगा। 

शुक्र का मीन राशि में गोचर: सरल एवं अचूक उपाय 

  • आर्थिक जीवन में बेहतर अवसरों की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन अपने पर्स में एक चांदी का टुकड़ा रखें।
  • माता लक्ष्मी की पूजा करें और संभव हो, तो उन्हें लाल रंग के या कमल के 5 फूल चढ़ाएं। 
  • किसी विद्वान व अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में उच्च गुणवत्ता वाला ओपल रत्न या हीरे की अंगूठी धारण करें।
  • आप अपने बैडरूम में रोज़ क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें। 
  • निजी स्वच्छता का ध्यान रखें और नियमित रूप से परफ्यूम का इस्तेमाल करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

शुक्र का मीन राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव 

कला एवं मनोरंजन

  • शुक्र गोचर के दौरान फाइन आर्ट्स, डिज़ाइनिंग और रचनात्मकता से जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • भारत समेत विश्व में फैशन और कपड़ा उद्योग में तेज़ी आने की संभावना है और ऐसे में, फैशन से जुड़ी चीज़ों की मांग में बढ़ोतरी होगी। 
  • जर्नलिज्म, मीडिया और पब्लिक रिलेशन से जुड़े लोग अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और अपने करियर में प्रगति हासिल करेंगे। 
  • दुनियाभर के सिंगर और राइटर अपनी चमक बिखरते हुए नज़र आएंगे। 

व्यापार एवं कंसल्टेशन

  • जिन जातकों का संबंध ऑनलाइन बिज़नेस से है या फिर रचनात्मकता से जुड़ा कोई काम करते हैं तो उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा। 
  • रिसर्च या अविष्कार से जुड़े क्षेत्रों के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा।  
  • शुक्र गोचर की अवधि में काउंसलिंग और कंसल्टेशन से संबंधित क्षेत्रों का प्रदर्शन शानदार रहेगा। 
  • जो जातक रचनात्मक क्षेत्रों जैसे कि इंटीरियर डिज़ाइन या फाइन आर्ट्स से जुड़े हैं वह अच्छा काम करेंगे।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र का मीन राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी

प्रेम के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च 2024 को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं और बता दें कि इस राशि के अधिपति देवता गुरु ग्रह हैं। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव देश के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी दिखाई देगा इसलिए एस्ट्रोसेज आपके लिए शेयर बाजार भविष्यवाणी लेकर आया है जिसके माध्यम से आप स्टॉक मार्केट पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जान सकेंगे।

  • शुक्र का मीन राशि में गोचर कपड़ा उद्योगों और हैंडलूम मिल्स के लिए फलदायी रहेगा।
  • फैशन एसेसरीज और परफ्यूम से जुड़े क्षेत्रों के लिए शुक्र का यह गोचर वरदान साबित होगा।
  • बिज़नेस कंसल्टेशन, लेखक, मीडिया से जुड़ी हुई फर्मों, प्रिंट, टेलीकम्युनिकेशन तथा ब्राडकास्टिंग आदि सेक्टरों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा।  
  • आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिज़ाइन और फाइनेंस से जुड़ी फार्मों को इस समय अच्छा खासा लाभ मिलेगा।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.