शुक्र का मीन राशि में गोचर, किन राशियों के प्रेम जीवन में लाएगा ख़ुशहाली?

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है जो सौंदर्य के प्रतीक माने जाते हैं। कोई व्यक्ति अपने जीवन में सुख-सुविधा, भोग-विलास, प्रेम और वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएगा या नहीं, यह कुंडली में शुक्र की स्थिति पर ही निर्भर करता है। ऐसे में, शुक्र का गोचर बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है और अब जल्द ही शुक्र ग्रह अपनी  राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ने की संभावना है। शुक्र ग्रह का यह गोचर मीन राशि में होने जा रहा है। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको शुक्र का मीन राशि में गोचर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय आदि। साथ ही, शुक्र गोचर का कैसा होगा आपकी राशि पर असर और इस गोचर के शुभ और अशुभ प्रभाव से कैसे बचा जा सकता है? इससे भी हम आपको अवगत कराएंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं शुक्र गोचर के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

शुक्र का मीन राशि में गोचर: तिथि और समय 

शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023 बुधवार की शाम 07 बजकर 43 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर बृहस्पति देव के स्वामित्व वाली राशि मीन में प्रवेश करेंगे जो कि शुक्र की उच्च राशि भी है। आपको बता दें कि बृहस्पति महाराज भी बीते 24 नवंबर 2022 से मीन राशि में ही विराजमान हैं और ऐसे में, मीन राशि में शुक्र और गुरु इन दोनों ग्रहों की युति देखने को मिल सकती है। हालांकि, शुक्र की मीन राशि में स्थिति को शुभ माना जाता है। तो अब नज़र डालते हैं शुक्र के महत्व पर।

शुक्र का ज्योतिषीय एवं धार्मिक महत्व 

अगर हम शुक्र के ज्योतिषीय महत्व की बात करें तो, शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम और रोमांस आदि का कारक माना गया है जो कि एक स्त्री ग्रह है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में विवाह योग से लेकर वैवाहिक सुख प्रदान करने का कार्य शुक्र का ही होता है। इसके विपरीत, जिन जातकों की कुंडली में शुक्र अशुभ या कमज़ोर स्थिति में होता है तो ऐसे व्यक्ति को प्रेम और विवाह के संबंध में शुभ परिणामों की प्राप्ति में देरी का सामना करना पड़ता है। वहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र मज़बूत स्थिति में होते हैं तो उसे जीवन में तमाम तरह के सुख प्राप्त होते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कुंडली में शुक्र के कमज़ोर होने के लक्षण

  • जातक को जीवन में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है और भौतिक सुखों में भी कमी आती है। 
  • आपके जीवन में निरंतर दरिद्रता का बना रहना भी शुक्र के कमज़ोर होने का एक लक्षण है। 
  • जातक धीरे-धीरे अपना आकर्षण खोने लगता है। 
  • शुक्र के नकारात्मक प्रभाव के कारण वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा होने लगती हैं और पार्टनर के साथ विवादों का सामना करना पड़ता है। 

शुक्र को मज़बूत करने के अचूक एवं सरल उपाय

  • शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए शुक्रवार के दिन भगवान शिव को सफ़ेद फूल अर्पित करें। 
  • शुक्र को शुभ बनाने के लिए महिलाओं को जरकन या हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है। 
  • स्फटिक माला पहनने से भी शुक्र ग्रह शुभ फल प्रदान करता है। 
  • जातकों को शुक्र मज़बूत करने के लिए सफ़ेद वस्तुओं जैसे दूध, दही, खीर और चीनी आदि का दान करना चाहिए। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

शुक्र का मीन राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र के मीन राशि में गोचर होने से वह आपके द्वादश…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ

शुक्र आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके षष्ठम भाव के स्वामी भी हैं और शुक्र के मीन राशि में गोचर के समय यह आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो शुक्र आपके द्वादश भाव के स्वामी होने के साथ-साथ पंचम भाव के स्वामी भी हैं और शुक्र का मीन…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और एकादश भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से नवम…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह

शुक्र का मीन राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के अष्टम भाव में होगा। यह आपके लिए तीसरे और दसवें भाव के स्वामी…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी…(विस्तार से पढ़ें)

तुला

शुक्र का मीन राशि में गोचर तुला राशि के छठे भाव में होगा। शुक्र आपकी राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके पंचम भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि…(विस्तार से पढ़ें)

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव के स्वामी होकर एक योगकारक ग्रह बनते हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ

कुंभ राशि शनि के आधिपत्य वाली राशि है और इसके लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी होने से एक योगकारक ग्रह हैं और शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि…(विस्तार से पढ़ें)

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी ही राशि में यानी कि…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.