शुक्र का मेष में गोचर: जानें इससे आपके जीवन और देश-दुनिया में आएंगे क्या बदलाव!

शुक्र का मेष राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम अपने रीडर्स को ज्योतिष की रहस्यमई दुनिया की सारी नवीनतम घटनाओं से अपडेट रख सकें और इसी कड़ी में हम आपके लिए समय-समय पर नए ब्लॉग लेकर आते रहते हैं। आज का हमारा यह खास ब्लॉग संबंधित है शुक्र ग्रह के गोचर से। यह गोचर 24 अप्रैल 2024 को होने वाला है जब शुक्र मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 

चलिए अपने खास ब्लॉग के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि शुक्र के इस राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलेगा, किन्हे नुकसान उठाना पड़ेगा और साथ ही जानेंगे देश और दुनिया पर इससे क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है।

शुक्र के मेष राशि में गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से बात करें

ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि शुक्र ग्रह तब सबसे ज्यादा सहज होता है जब वो अपनी मूल राशि वृषभ या फिर तुला में हो या फिर अपनी उच्च राशि मीन में मौजूद हो। शुक्र को आकर्षक, सौंदर्य, खुशी, विलासिता, रोमांस, प्रेम, शारीरिक आकर्षण, रचनात्मकता और सौंदर्य शास्त्र का ग्रह कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे वीनस या भोर का तारा भी कहते हैं। इसके अलावा शुक्र ग्रह अक्सर खुशियों के देवता के रूप में जाने जाते हैं और जीवन के कई पहलुओं पर इनका अधिकार होता है।

अगर आप ज्योतिष जन्म कुंडली कैसे संचालित की जाती है इस बारे में जानकारी जानते हैं तो आपकी जन्म कुंडली में प्रत्येक ग्रह 12 राशियों में से एक और 12 ज्योतिषीय भावों में से एक के अंतर्गत बैठता है। उदाहरण के रूप में समझाएं तो आपके जन्म के समय शुक्र जिस घर में मौजूद था वह आपके रोमांटिक जीवन के बारे में भविष्यवाणी देता है। जैसे की किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने का आपका पसंदीदा तरीका क्या है या आपके जीवन काल के दौरान आप अपने जीवन में क्या कुछ विलासिता की वस्तु का सुख उठा सकते हैं। 

शुक्र ग्रह सूर्य के चारों ओर अपने 225 दिवसीय चक्र के दौरान राशि चक्र के प्रत्येक राशि चिन्ह में लगभग 18 से 24 दोनों का समय व्यतीत करता है। चंद्रमा के बाद शुक्र रात में आकाश में दूसरी सबसे चमकीला ग्रह कहा जाता है। आमतौर पर इस पृथ्वी का जुड़वा ग्रह या पृथ्वी की बहन के नाम से भी जानते हैं।

मेष राशि में शुक्र विशेषताएं 

मेष एक अग्नि राशि है जो क्रूर ग्रह मंगल द्वारा शासित होती है। मंगल और शुक्र एक तटस्थ संबंध आपस में साझा करते हैं। मंगल की राशि में एक जलीय स्त्री ग्रह जातकों को खुद को ज्यादा मुकरता से व्यक्त करने में सक्षम बनाता है विशेष तौर पर रोमांटिक रिश्तों के लिहाज से। इन लोगों में आमतौर पर जीवन के प्रति अद्भुत उत्साह देखने को मिलता है और यह उत्साहित और खुश मिजाज स्वभाव के व्यक्ति होते हैं। आपके वातावरण में ऊर्जा का संचार होता है और उनके आसपास रहना आपको ज्यादा खुशियां देता है। यह जातक रोमांटिक सेटिंग में ज्यादा ऊर्जा और अधीरता का प्रदर्शन करते हैं।

बात करें आपके रोमांटिक जीवन की तो आप यहां पर कभी-कभी गैर जिम्मेदाराना व्यवहार दिखा सकते हैं। आप किसी से प्यार करते हैं तो आप खुलकर और पूरी ईमानदारी से उनसे प्यार करते हैं। अपने प्यार की भावना को छुपाना या फिर उसे दोस्ती का नाम देना आपको नहीं आता है। आप स्वभाव में आक्रामकता भी दर्शाते हैं। हालांकि आप ईमानदार, साहसी और जीवन के प्रति उत्साह रखते हैं। शुक्र और मंगल के संयोजन से आपके जीवन में अत्यधिक यौन आवेग और आकर्षक दोनों ही देखने को मिलता है। यह दोनों ग्रह जुनून और कामुकता से जुड़े हुए हैं। मेष राशि में शुक्र जातकों को दूसरों की पत्नियों में भी रुचि रखने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा उनके धार्मिक विश्वासों में कमी देखने को मिलती है और आप मुख्य रूप से भौतिकवादी या जीवन के भौतिक भागों में ही रुचि रखते हैं। आपका व्यक्तित्व आकर्षक होता है, आप रचनात्मक स्वभाव के होते हैं जिन्हें कला, सौंदर्य और रचनात्मक चीजों से बहुत लगाव होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का मेष राशि में गोचर इन राशियों को होगा लाभ 

मेष राशि 

मेष राशि में शुक्र का गोचर आपके लिए कई मायनों में फलदाई रहने वाला है। मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सप्तम भाव का स्वामी है और मेष राशि में शुक्र का यह गोचर आपकी पहले या लग्न भाव में होने जा रहा है। इस अवधि के दौरान विवाह से संबंधित अगर कोई बातचीत चलती है तो इसमें आपको सफलता मिलेगी, आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। अगर आप किसी से प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। 

अगर आपका कोई काम केंद्रीय या फिर राज्य सरकार के विभाग में रुका हुआ था तो वह पूरा हो जाएगा। अगर आप किसी प्रकार के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह गोचर बेहद ही शुभ संकेत दे रहा है। जो लोग साझेदारी में व्यवसाय करते हैं उन्हें रुकने की सलाह दी जाती है या फिर अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करने का विचार कर रहे हैं तो भी आपको रुकने की सलाह दी जाती है। ससुराल पक्ष से आपको इस दौरान सहयोग मिलेगा।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र शिक्षा, संतान, प्रेम, रचनात्मकता के पंचम और बारहवें घर पर शासन करता है। मेष राशि में होने वाला शुक्र का यह गोचर आपके 11वें भाव में होने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जो जातक रचनात्मक क्षेत्र में काम कर रहे हैं या व्यावसायिक यात्रा पर जाने वाले हैं उनको अच्छी सफलता मिलेगी। 

उच्च अधिकारियों या फिर किसी प्रसिद्ध ब्रांड से भी आपके सहयोग मिलने की संभावना है। परिवार के वरिष्ठ लोगों के साथ आपके रिश्ते खराब ना हों इसका खास ध्यान रखें। प्रेम संबंधी मामलों में मजबूती आएगी। इस राशि के जो जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे घर और दसवें घर का शासक स्वामी है और आपके नवम भाव में गोचर करने जा रहा है। इस अवधि में शुक्र आपको हर तरह से सफलता प्रदान करेगा। नौकरी और व्यवसाय से संबंधित साहसिक निर्णय लेने में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही अगर आपने कोई निर्णय लिया है या आप कोई भी काम करते हैं तो उसमें आपको सराहना भी प्राप्त होगी। 

सिंह राशि के जातक धर्म आध्यात्मिकता के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करते नजर आएंगे। आपके परिवार में मेलजोल बढ़ेगी। अगर आप केंद्र या फिर राज्य सरकार के विभागों में किसी प्रकार के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और अष्टम भाव का शासक स्वामी है। अब यह मेष राशि में गोचर करते समय आपके सप्तम भाव में आ जाएगा। शुक्र का यह गोचर आपके जीवन में हर क्षेत्र में बेहतरीन सफलता दिलाएगा। हालांकि कभी-कभी पारिवारिक एकता बनाए रखने में आपको थोड़ी बहुत चुनौतियां उठानी पड़ सकती हैं। विवाह से संबंधित कोई भी बातचीत करने में आपको सफलता मिलेगी। 

सरकारी विभागों में अगर आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था तो वह इस अवधि में पूरा होने वाला है अगर आप किसी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिहाज से भी यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस राशि के विद्यार्थी जातकों और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले जातकों के लिए भी यह समय अपेक्षा से बेहतर रहने वाला है।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और 11वें घर पर शासन करता है और अब प्रेम, शिक्षा, रचनात्मकता और संतान के पंचम भाव में गोचर करने वाला है। शुक्र का यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होगा। शिक्षक प्रतियोगिता में अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे साथ ही आपके प्रेम संबंधी रिश्ते में भी मजबूती आएगी। अगर आप किसी से प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। 

आपके उच्च अधिकारियों से आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं या रोजगार के दिशा में कोई भी प्रयास कर रहे हैं तो इसमें आपको सफलता मिलेगी। अगर आप किसी तरह का नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उस दृष्टि से भी यह गोचर बेहद ही अनुकूल संकेत दे रहा है।

मकर राशि 

शुक्र मकर राशि के जातकों के लिए पंचम और दसवें घर का शासक स्वामी है और अब यह आपके माता, विलासिता, आराम के चौथे घर में गोचर करने वाला है। शुक्र का यह गोचर आपके जीवन के हर क्षेत्र में सुखद समाचार प्रदान करेगा। आपको दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। जमीन, मकान और संपत्ति से जुड़े मामले सुलझेंगे। अगर आप मकान या वाहन खरीदना चाहते हैं तो भी इसके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। 

आपको शासन सत्ता का भी पूरा सहयोग मिलने की संभावना बन रही है। अगर आप चुनाव संबंधी कोई भी निर्णय लेना चाहते हैं तो शुक्र का यह गोचर बेहद ही अनुकूल संकेत दे रहा है। यह आपके जीवन को हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा। हालांकि कोई भी योजना अगर आप बना रहे हैं तो उसे गोपनीय रखकर ही आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

शुक्र का मेष राशि में गोचर इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे घर और नवम भाव का शासक स्वामी है और अब यह अचानक लाभ, दीर्घायु और गुप्त विद्या के आठवें घर में गोचर करने जा रहा है। शुक्र का यह गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपके विश्वसनीय लोग आपके साथ छल कपट कर सकते हैं और सहमति और न्यायालय संबंधी मुद्दे आपके जीवन में खड़े हो सकते हैं। 

इसके अलावा किसी भी तरह की वित्तीय नुकसान से बचने के लिए इस दौरान आपको किसी भी तरह की पैतृक संपत्ति को बेचने से बचने की सलाह दी जाती है। किसी को अतिरिक्त धन उधार देने से बचें क्योंकि इससे भी आपको नुकसान हो सकता है या फिर ऐसा भी मुमकिन है कि वह पैसा कभी आपको वापस मिले ही ना। सब कुछ होते हुए भी आपका पद और महत्व में वृद्धि देखने को मिलेगी।

वृश्चिक राशि 

दूसरी जिस राशि के लिए शुक्र का यह गोचर अनुकूल नहीं रहने वाला है वह है वृश्चिक राशि। वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में शुक्र का यह गोचर ढेर सारे उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। अगर आप घर या फिर कार के लिए कोई बड़ा लोन लेना चाहते हैं तो वह अनुकूल नहीं रहेगा। ऐसे बहुत सारे छुपे हुए विरोधी रहने वाले हैं जो आपको बुरा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे। साथ ही इस अवधि में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। 

विदेश यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगी और विदेशी कंपनियों में नागरिकता या सेवा प्राप्त करने के आपके प्रयास को सफलता मिलेगी। अगर आप इस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता पड़ने वाली है।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

मेष राशि में शुक्र गोचर: ये उपाय दिलाएंगे सकारात्मक परिणाम 

  • मुमकिन हो तो शुक्रवार के दिन उपवास करें और सफेद चीजों जैसे चावल, चीनी आदि का दान करें। 
  • शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी या देवी दुर्गा की पूजा करें और लाल फूल अर्पित करें। 
  • रोज सुबह महालक्ष्मी अष्टकम का पाठ करें। 
  • ज्यादातर सफेद और गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। 
  • शुक्र के मंत्र ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का नियमित रूप से जाप करें।

शुक्र का मेष राशि में गोचर: विश्व पर आएंगे क्या प्रभाव? 

  • शुक्र के इस गोचर से खाद और व्यवसाय दुनिया भर के होटल व्यावसायिक खुश नजर आएंगे क्योंकि उनके व्यवसाय में वृद्धि आने की उच्च संभावना बन रही है। 
  • दुनिया में खाद्य व्यवसाय अचानक बढ़ने वाला है और ज्यादा लोग खाद्य व्यवसाय को एक पेशे के रूप में अपना सकते हैं। 
  • खाद्य पदार्थ और पैक्ड फूड या सूखे मेवों का निर्यात और आयात बढ़ने वाला है और सरकार के लिए यह अधिक राजस्व लेकर आएगा।

रचनात्मक कला एवं फैशन व्यवसाय 

  • दुनिया भर में फैशन उद्योगों और फैशन व्यवसाय में तेजी देखने को मिलेगी। 
  • मेष राशि में शुक्र का गोचर कॉस्मेटोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन जैसे व्यवसाय का के लिए भी लाभ के संकेत दे रहा है। 
  • यह गोचर सौंदर्य उपचार से संबंधित प्रौद्योगिकियों और उनसे संबंधित मशीनरी और उपकरणों में भी प्रगति लेकर आएगा।

राजनीति और सरकार 

  • सरकार लोगों को कपड़ा व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रेशम और पशमीना आदि कपड़ों के आयात निर्यात से संबंधित नई नीतियां ला सकती है।

परिवहन और ऑटोमोबाइल उद्योग 

  • भारत और विश्व स्तर पर यह दोनों ही व्यवसाय फल फूल सकते हैं। 
  • सरकार, एयरलाइंस शिपिंग और रेलवे का समर्थन करने वाले व्यापार कानून में लाभ ला सकती है। 
  • लोग ज्यादा से ज्यादा डिजाइनिंग, इनटिरियर डिज़ाइनिंग और कांच उत्पादन जैसे कलात्मक कार्यों में शामिल होते नजर आएंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शुक्र का मेष राशि में गोचर: क्या रहेगा शेयर बाजार का हाल?

शुक्र जब 24 अप्रैल 2024 को मंगल द्वारा शासित मेष राशि में गोचर करेगा तो इससे देश पर पड़ने वाली हर घटना की ही तरह शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए इस खास सेगमेंट में शुक्र गोचर से जुड़ी स्टॉक मार्केट की भविष्यवाणी लेकर आया है। तो चलिए जान लेते हैं शुक्र के इस गोचर का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा?

  • मेष राशि में शुक्र के इस गोचर से कपड़ा उद्योग और हथकरघा मिलन को लाभ मिलेगा।
  • इस गोचर के दौरान परफ्यूमरी और परिधान उद्योगों के साथ-साथ फैशन सहायक उपकरण उद्योग में तेजी आएगी। 
  • व्यावसायिक परामर्श और लेखन या मीडिया विज्ञापन से संबंधित फर्म और प्रिंट दूर संचार और प्रसारण उद्योग के सभी बड़े नाम सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। 
  • वास्तुकला इंटीरियर डिजाइन और वित्त में शामिल फर्मो को इस गोचर से अपार लाभ मिलने की संभावना है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.