शुक्र का सिंह राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका शुभाशुभ प्रभाव!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का सिंह राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि यह गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ व किन राशि वालों के लिए अशुभ साबित होने वाला है और शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इन सभी बातों को जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वैदिक ज्योतिष में शुक्र सौंदर्य, विलासिता, धन, कला, प्रेम, रोमांस, वैवाहिक सुख के कारक हैं।  पुरुष की कुंडली में शुक्र पत्नी, बड़ी बहन, बुजुर्ग महिला, युवावस्था, वीरता और सुख-समृद्धि के साथ-साथ प्रसिद्धि का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा व्यक्ति में जुनून का गुण भी शुक्र के माध्यम से देखा जाता है। साथ ही, शुक्र यौन और यौन से संबंधित सुखों को प्रदर्शित करता है। कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य और एक तेज़ दिमाग प्रदान करती है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो जातकों को खुशी और आनंद प्राप्त होता है। साथ ही, वह अपने जीवन में उच्च सफलता के साथ सभी सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त करते हैं। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है वो खुद अपने जीवन को आरामदायक बनाने में कामयाब होते हैं और खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे जातक धन कमाने और अपने सुख सुविधाओं को बढ़ाने में कामयाब रहते हैं। वहीं इसके विपरीत जब शुक्र राहु, केतु और मंगल जैसे प्रतिकूल ग्रह के साथ कुंडली में मौजूद होता है तो जातकों को अपने जीवन में संघर्ष और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। 

इसके अलावा यदि कुंडली में शुक्र मंगल के साथ युति करते हैं तो इससे व्यक्ति के आवेश और आक्रामकता में वृद्धि देखने को मिलती है। शुक्र तब सबसे अच्छे परिणाम देते हैं जब वह अपनी राशि में विराजमान हो या किसी मित्र राशि में हो या जब बुध, बृहस्पति या चंद्रमा जैसे शुभ ग्रह के साथ मौजूद हो।

सिंह राशि में शुक्र का प्रभाव

सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से जातक रचनात्मक और दिल से बच्चा होता है। ये जातक कई बार काफ़ी अव्यवस्थित हो जाते हैं, जिसके कारण इन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो सिंह राशि में शुक्र का होने अधिक अनुकूल साबित नहीं होता है क्योंकि रोमांस, कला और सौंदर्य का ग्रह शुक्र उग्र और साहसी के कारक ग्रह सिंह के ऊपर प्रभाव डालते हैं। सिंह राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अत्यंत प्रभावी हो जाते हैं। सिंह राशि में शुक्र का होना प्यार और रोमांस के मामले में भिन्न-भिन्न रंग दिखा सकता है। ये अपने पार्टनर के प्रति काफ़ी लगाव महसूस करते हैं। साथी को अपने दिल के बात कहने में सक्षम होते हैं और अपने साथी को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। हालांकि, कई बार ये अपने पार्टनर के प्रति काफी पजेसिव हो सकते हैं।

सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से जातक खुलकर अपने प्यार का प्रदर्शन करते हैं और लोगों के सामने अपने प्यार को कबूलने में तनिक भी पीछे नहीं हिचकिचाते हैं। आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो, ये व्यक्ति हमेशा आर्थिक समृद्धि से संपन्न होते हैं। इनके पास पैसों की कमी नहीं होती है। ये लोग अपने आस-पास के सभी लोगों की खुलकर मदद करना पसंद करते हैं, जिसके चलते समाज में खूब मान-सम्मान अर्जित करते हैं और इनकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का सिंह राशि में गोचर: तिथि और समय

शुक्र ग्रह एक राशि में लगभग 30 से 36 दिन तक रहते हैं और इस समय अवधि के भीतर दूसरी राशि में गोचर करते हैं। ये सभी 12 राशि में अपने गोचर को पूरा करने में एक वर्ष का समय लगाते हैं। इसी बार शुक्र 02 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि 12 बजकर 43 मिनट सिंह राशि में गोचर करेंगे। आइए अब जानते हैं देश-दुनिया में इसके क्या प्रभाव देखने को मिलेंगे।

शुक्र का सिंह राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

कला एवं फैशन

  • शुक्र के सिंह राशि में गोचर के दौरान भारत कई विलुप्त कला को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकता है।
  • फैशन इंडस्ट्री और कपड़ा उद्योग से जुड़े क्षेत्रों में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है और फैशन की वस्तुओं की मांग बढ़ सकती है।
  • इसके अलावा डिजाइनर, वेब डिजाइनर, कला से जुड़े लोग शुक्र के गोचर के दौरान वृद्धि का अनुभव करेंगे।
  • भारतीय वस्त्र और हैंडलूम के क्षेत्र में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में भी तेजी का अनुभव कर सकते हैं।

मीडिया, पत्रकारिता और रचनात्मक लेखन

  • पत्रकारिता, मीडिया, पीआर से जुड़े लोग इस समय अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
  • शुक्र के गोचर से देश भर में लेखक और गायक अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे।

पर्यटन एवं होटल उद्योग

  • भारत सहित देश भर में होटल व फूड इंडस्ट्री में वृद्धि देखने को मिल सकती है और इनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, इन क्षेत्रों में तेज़ी से विकास होता दिख सकता है।
  • देश और दुनिया के प्रमुख हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शुक्र का सिंह राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

शुक्र ग्रह 02 अक्टूबर, 2023 को एक बार फिर सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा।  आइए देखते हैं कि शुक्र का सिंह राशि में गोचर के दौरान किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,

  • आवास, चाय उद्योग और कॉफी उद्योग सहित अन्य उद्योगों का रुख तेज़ी की ओर रहने की संभावना बन रही है।
  • इस गोचर के दौरान कला और मनोरंजन उद्योग तेज़ी से फलेगा-फूलेगा क्योंकि नृत्य और अभिनय का समर्थन करने वाला ग्रह मंगल, शुक्र की मूल त्रिकोण राशि तुला में प्रवेश करेंगे।
  • पत्रकारिता या पीआर, प्रिंट मीडिया, टेलीकम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े क्षेत्रों में सकारात्मक  परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
  • फार्मा सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, बैंक फाइनेंस सेक्टर, वेजिटेबल ऑयल इंडस्ट्रीज, डेयरी प्रोडक्ट्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज की इंडस्ट्री तेज़ी दिखने की संभावना है।

शुक्र का सिंह राशि में गोचर: इन 3 राशियों को चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना!

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह अब पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको पेशेवर दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पड़ सकती है। आप पर काम का अधिक दबाव पड़ सकता है, जिसके चलते आपको नौकरी से असंतुष्टि हो सकती है। आशंका है कि आपको काम में आनंद न आ रहा हो जिस वजह से आप बेचैन हो सकते हैं और काम पर ध्यान केंद्रित करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

इसके अलावा, आपके वरिष्ठों द्वारा आपकी कड़ी मेहनत को पहचान ना मिलने के कारण भी आपके जीवन में चिंता बनी रहने वाली है। हालांकि बेहतर अवसरों के लिए नौकरी बदलने का विचार आपके मन में अवश्य आ सकता है लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें। इस दौरान विदेश में नौकरी मिलने की संभावना अधिक है लेकिन फिर भी पूरी संतुष्टि की गारंटी नहीं दी जा सकती है। यानी कुल मिलाकर कहें तो इस गोचर के दौरान नई नौकरी की संभावनाएं औसत ही हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर के मोर्चे पर देखा जाए तो, इस दौरान आपको पेशेवर दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी व भूमिका अपनाने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको अपनी वर्तमान नौकरी में तनाव में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। काम में दबाव से गलतियां होने की आशंका बढ़ सकती है। आपके कौशल की पहचान में कुछ कमी देखने को मिल सकती है या कोई और आपके काम का श्रेय ले सकता है, जिससे आपको जीवन में निराशा उठानी पड़ सकती है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्योंकि कुछ समय बाद सब ठीक होने की संभावना है। 

इन परेशानियों के चलते आप नई नौकरी के विकल्प के बारे में विचार करते नजर आएंगे। यह विकल्प आपके जीवन में संतुष्टि और खुशियां लेकर आएंगे। व्यवसाय से जुड़े जातकों की बात करें तो शुक्र का यह गोचर आपको औसत परिणाम दे सकता है। हालांकि पर्याप्त लाभ का लक्ष्य पूरा करना आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। अपने प्रतिस्पर्धियों से आपको कड़ी टक्कर मिलेगी। जिससे सावधानीपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से आपको निपटने की सलाह दी जाती है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह अब आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। इस राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर अनुकूल न रहने की संभावना है। इस अवधि में आपको ना ही ज्यादा नुकसान होगा ना ही ज्यादा लाभ होगा। इससे आपकी निराशा बढ़ सकती है। इसके साथ ही आपको अपने सहकर्मियों से समर्थन की कमी और कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी जिससे आपका असंतोष बढ़ने वाला है।

यदि आप नौकरी पेशा है तो इस अवधि आपके काम या कार्यस्थल में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो आपको पसंद न आए और इसके चलते आपका अपने प्रबंधक और अन्य सहकर्मियों के बीच तनाव बढ़ सकता है। शुक्र गोचर के दौरान आप काम में अधिक व्यस्त हो सकते हैं और दूसरों को ऐसा प्रतीत हो सकता है कि आप उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस अवधि के दौरान कार्यक्षेत्र में आपका स्थानांतरण भी हो सकता है, जिससे आपको निरासा हो सकती है और आपका मन बेचैन हो सकता है क्योंकि यह स्थानांतरण आपके उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा।

शुक्र का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वृषभ राशि के करियर की बात करें तो, यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको संतुष्टिदायक रिटर्न और नौकरी से संतुष्टि प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी। इस अवधि आशंका है कि आप काम या नई नौकरी के लिए कहीं दूर भी जा सकते हैं।

व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस शुक्र के गोचर के दौरान अपना व्यक्तित्व दिखाने और लाभदायक परिणाम प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी। साथ ही, आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने और लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आप व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ढेरों यात्राएं करेंगे जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। आप अपनी बुद्धि, ज्ञान, और कौशल के दम पर अपने व्यक्तिगत विकास के लिए कदम बढ़ाएंगे और इससे आपको सफलता मिलेगी। आपको अपने करियर और वित्तीय मामलों से संबंधित यात्राओं में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा, आपका झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ ज़्यादा रहेगा जिससे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

करियर के लिहाज़ से देखें तो, यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, इनमें यात्राएं भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान आप अपनी दक्षता और महत्वाकांक्षा को बढ़ाने के लिए अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करेंगे। आपके करियर में विदेशी अवसर के दस्तक देने की संभावना प्रबल है जिससे आपके जीवन में खुशियां और संतुष्टि आएंगी।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं। करियर के लिहाज़ से देखें तो, शुक्र का गोचर आपकी व्यावसायिक आकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा। इस दौरान इस राशि के कुछ जातकों को नई नौकरी मिल सकती है जिससे आपको अंतरराष्ट्रीय यात्रा के भी मौके मिलेंगे और ये यात्रा आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा, आपको कार्यक्षेत्र पर अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी और सकारात्मक प्रतिष्ठा आपको खुशी व संतुष्टि दिलाएगी। आपकी कड़ी मेहनत पर इस समय ध्यान दिया जाएगा जिससे नौकरी में वेतन वृद्धि, प्रोत्साहन, या इंसेंटिव मिलने की संभावना बढ़ेगी। इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी।

जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें यह गोचर पर्याप्त लाभ कराएगा। साथ ही, आप नए व्यावसायिक संबंध बनाने में भी कामयाब रहेंगे। आपको इस अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा। आपके बिज़नेस पार्टनर आपके उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में आपकी सहायता करते नजर आएंगे और आपके संबंध मजबूत होंगे।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र लग्न और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। करियर के लिहाज से देखा जाए तो, शुक्र का सिंह राशि में गोचर बार-बार नौकरी में बदलाव की वजह बनेगा क्योंकि आप सक्रिय रूप से अपने करियर में बदलाव चाहते हैं। ऐसे में शुक्र का गोचर आपके करियर में उस बदलाव की वजह बनेगा जो आप लंबे समय से चाहते हैं और इससे आपको संतुष्टि भी मिलेगी। आपका ध्यान इस समय अपने करियर के विकास पर केंद्रित रहेगा और आप उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते नजर आएंगे।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर सफलता और लाभ लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको आउटसोर्सिंग वेंचर्स के नए अवसर प्राप्त होंगे और ये अवसर आपके लिए बेहद फलदायी साबित होंगे। आपके व्यावसायिक प्रयासों में आपको ढेरों उपलब्धियां और संतुष्टि मिलने की संभावना है।

शुक्र के गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के आसान ज्योतिषीय उपाय

  • हर शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और छोटी कन्याओं को भी बांटें।
  • प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • हर शुक्रवार देवी लक्ष्मी को 5 लाल फूल चढ़ाएं।
  • हर शुक्रवार शुक्र बीज मंत्र का जाप करें।
  • ज्यादातर सफेद और गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें।
  • शुक्रवार के दिन व्रत रखें।
  • अपने घरों और कार्यस्थल पर शुक्र यंत्र स्थापित करें और विधि-विधान से पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.