शुक्र गोचर 2023: इन राशियों पर बरसेगा धन; हो जाएंगे मालामाल !

नए साल को लेकर हम सभी उत्सुक हैं। 2023 में कई सारे ग्रहों के अहम गोचर होने जा रहे हैं। हर एक गोचर का हमारे जीवन पर अहम प्रभाव होता है, चाहे वह किसी छोटे ग्रह का गोचर हो या किसी प्रमुख ग्रह का। साल 2023 के दूसरे महीने में एक खास गोचर होने जा रहा है, जिसका अहम प्रभाव 3 राशियों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। योग बन रहे हैं कि इस गोचर से 3 राशियों को बड़े धन लाभ होंगे।

2023 को कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

हम शुक्र के मीन राशि में गोचर के बारे में बात कर रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में शुक्र को तुला और वृषभ का शासक ग्रह माना जाता है। इसके अलावा शुक्र को प्रेम, सामंजस्य, एकता, शोहरत और धन का परिचायक माना जाता है। तो जाहिर है कि शुक्र जब भी किसी राशि में गोचर करते हैं तो या तो उनके साथ यह सारे लाभ उस राशि को प्राप्त होते हैं या फिर यह सारी चीजें दूर हो जाती हैं। साल 2023 में शुक्र के शुभ प्रभाव से तीन राशियों को शोहरत और धन की प्राप्ति होगी।

एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम इस गोचर से जुड़ी सभी अहम बातों के बारे में जानेंगे। साथ ही हम उन 3 राशियों के बारे में भी जानेंगे, जिन्हें इस गोचर के लाभदायक परिणाम मिलेंगे। तो आइए बिना वक्त बर्बाद किए शुरुआत करते हैं इस खास ब्लॉग की। 

शुक्र का मीन राशि में गोचर: तिथि और समय

शुक्र मीन राशि में 15 फरवरी 2023, बुधवार के दिन गोचर करेंगे। मीन एक जल तत्व की राशि है जिस पर देव गुरु बृहस्पति का शासन है। शुक्र के इस गोचर से सभी राशियों की लव लाइफ, करियर और आर्थिक मामलों में सकारात्मकता आएगी। तो आइए अब उन तीन खास राशियों की बात करते हैं, जिन्हें इसका सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत, होगी धन वर्षा !

मिथुन राशि

शुक्र का मीन राशि में गोचर, मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। शुक्र आपकी कुंडली में दसवें भाव में गोचर करेंगे, जिसे कार्यस्थल और नौकरी का भाव माना जाता है। ऐसे में जो जातक बेरोजगार हैं या यूं कहें कि नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिलने की संभावना बनेगी। जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। इसके अलावा जो जातक बिजनेस में हैं, उन्हें अपने बिजनेस का विस्तार करने का पूरा मौका मिलेगा और यह आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद शानदार साबित होगी। शुक्र आपकी कुंडली के सातवें भाव में गोचर करेंगे। यह भाव प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को दर्शाता है। इस अवधि में आपके प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। अविवाहित जातक इस वक्त में अपने साथी को शादी का प्रपोजल दे सकते हैं। जो जातक सिंगल हैं, आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। आर्थिक स्थिति की बात करें तो बिजनेस में साझेदारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस गोचर से कई सारे लाभ होने वाले हैं। आपके लिए नए और लाभदायक अवसर आएंगे क्योंकि शुक्र आपकी कुंडली में छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसे बीमारियों और शत्रु का भाव माना जाता है। शुक्र के इस भाव में गोचर से आप अपने शत्रुओं पर निश्चित ही विजय प्राप्त करेंगे। इसके अलावा जो लोग आपके साथ नकली या झूठा व्यवहार करते हैं, उनका पर्दाफ़ाश होगा। अगर आप किसी कोर्ट केस में शामिल हैं तो प्रबल संभावना है कि आपको जीत हासिल होगी। आपको बिजनेस में अचानक धन लाभ हो सकते हैं। करियर की बात करें तो आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा आपको कमाई के नए जरिए भी मिलेंगे, जिन्हें आपको तुरंत पकड़ लेना चाहिए। 

कुंडली में शुक्र मजबूत करने के आसान उपाय

  • हर शुक्रवार माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
  • शुक्रवार के दिन घी, कपूर, दही, चीनी जैसी चीजों का दान करें।
  • आप 6 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक अंगूठी में हीरा पहन सकते हैं। लेकिन इसे पहनने से पहले एक ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।
  • शुक्रवार को पिंक या सफेद रंग के कपड़े पहनें।
  • शास्त्रीय राग सुनें, खास तौर पर वृंदावनी सारंग सुनने से शुक्र की स्थिति बेहतर होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.