शुक्र गोचर विशेष : जानें क्या पड़ेगा शुक्र के स्वामित्व वाली राशियों पर प्रभाव

साल 2021 का मई महीना कई मायनों में ज्योतिषीय दृष्टिकोण से विशेष रहा। इस महीने अब तक चार बड़े गोचर हो चुके हैं और अब पांचवा गोचर होने जा रहा है। दरअसल 28 मई को शुक्र ग्रह मिथुन राशि में गोचर करने वाला है। ऐसे में हर गोचर की तरह शुक्र गोचर का भी सभी जीव जंतुओं पर प्रभाव पड़ना तय है। 

शुक्र किसी भी जातक की कुंडली में भौतिक सुख और दाम्पत्य जीवन का कारक माना जाता है। शुक्र यदि किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थान पर स्थित हो तो ऐसे जातक को अपने जीवन में धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही उसका वैवाहिक जीवन भी बेहद सुखद रहता है। लेकिन यदि शुक्र की स्थिति किसी भी जातक की कुंडली में कमजोर होती है तो ऐसा जातक के जीवन में दरिद्रता का प्रवेश होता। वैवाहिक जीवन नर्क के समान हो जाता है। किडनी से जुड़ी बीमारियाँ परेशान करती हैं। यदि महिलाओं की कुंडली में शुक्र कमजोर होता है तो उन्हें गर्भपात का दंश तक झेलना पड़ता है। वैदिक ज्योतिष में बारह राशियाँ मौजूद हैं। इनमें से दो राशियाँ यानी कि वृषभ और तुला राशि पर शुक्र का आधिपत्य है। जाहिर है कि शुक्र ग्रह के गोचर से सबसे अधिक प्रभावित भी यही दोनों राशियां होती हैं।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में शुक्र गोचर का तुला और वृषभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी जानकारी देंगे। लेकिन उससे पहले शुक्र गोचर से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं प्रचुर मात्रा में सफलता और समृद्धि पाने का मंत्र!

शुक्र गोचर तिथि व समय

शुक्र गोचर तिथि : 28 मई 2021

शुक्र गोचर दिन : शुक्रवार

शुक्र का गोचर किस राशि में : मिथुन

शुक्र गोचर कब से कब तक : 28 मई, 2021 को रात के 11 बजकर 44 मिनट से 22 जून, 2021 को दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक। इसके बाद शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

आइए अब आपको शुक्र गोचर का इसके स्वामित्व वाले दो राशियों पर क्या पड़ेगा, इसकी जानकारी दे देते हैं।

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय मिला-जुला रहने वाला है। इस दौरान धन आगमन के योग बन रहे हैं। वहीं इस गोचर की अवधि में आपकी मुलाक़ात किसी करीबी रिश्तेदार से होने की संभावना है जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा हो जाएगा। घर में किसी तरह के मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। वृषभ राशि के वे जातक जो किसी प्रकार का व्यवसाय करते हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान किसी भी तरह के भारी भरकम निवेश से बचें। पशुपालन और मिट्टी से जुड़े व्यवसायियों को मुनाफा होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और संतान पक्ष की तरफ से प्राप्त किसी प्रकार की खुशखबरी मन प्रसन्न कर सकती है। हालांकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी जाती है।

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान आप किसी प्रकार की लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही आपका अध्यात्म की तरफ झुकाव होने की भी संभावना है जिसकी वजह से आप इस दौरान आध्यात्मिक कार्यों में रुचि लेते दिख सकते हैं। इस गोचर की अवधि में करियर के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आप व्यापार में किसी प्रकार का फायदेमंद अनुबंध या सौदा कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट में किसी भी प्रकार का निवेश फायदेमंद रहने की संभावना है। वाईसे जातक जो नयी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह उत्तम समय है। दामपत्य जीवन में रोमांस बढ़ेगा। हालांकि पेट से संबंधित समस्याओं से परेशान रह सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.