शुक्र देव करने जा रहे हैं अपना स्थान परिवर्तन, राशिनुसार जानें कैसा होगा इसका प्रभाव

शुक्र ग्रह को हमेशा से ही ज्योतिष विज्ञान में शुभ ग्रह माना जाता रहा है, जिसे  प्रेम, जीवन साथी, कामुक विचारों और सभी प्रकार के भौतिक सुखों का कारक प्राप्त होता है। ग़ौरतलब है कि आपको शास्त्रों में इसका उल्लेख असुरों के गुरु शंकराचार्य के रूप में भी मिल जाएगा। 

शुक्र का कुंडली में प्रभाव 

माना जाता है कि जिस भी कुंडली में शुक्र का प्रभाव शुभ होता है तो उस जातक को अपने जीवन में समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति ज़रूर होती है। वहीं इसके विपरीत कुंडली में इसकी अशुभ स्थिति से जातक को जीवन भर संस्कारहीनता, अपयश, परिवार में अलगाव और दुःख जैसे समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इसलिए शास्त्रों में शुक्र ग्रह की शांति के लिए इसकी उपासना शुक्ल पक्ष के शुक्रवार में करने की सलाह दी है। ये उपासना अविवाहित जातकों को विशेष तौर से करना शुभ रहता है। 

दैनिक पंचांग से जुड़ी हर खबर पाने के लिए- यहाँ क्लिक करें 

वैदिक ज्योतिष की बात करें तो उसमें शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है, जो मीन राशि में उच्च के तो वहीं कन्या राशि में नीच के होते हैं। इसके साथ ही इन्हे भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रों का स्वामी भी माना गया है। सौरमंडल के सभी ग्रहों में से शुक्र के मित्र ग्रहों में से बुध और शनि ग्रह का नाम सबसे पहले आता है, जबकि सूर्य और चंद्रमा को इनके शत्रु ग्रह माना गया है। 

पढ़ें: कमज़ोर या निर्बल शुक्र को ऐसे बनाए अपनी राशि में मजबूत 

शुक्र का कन्या राशि में होगा गोचर 

ऐसे में अब यही भौतिक सुखों का कारक ग्रह शुक्र एक बार पुनः मंगलवार, यानी 10 सितंबर 2019 को अपना राशि परिवर्तन कर रहा है। जिस दौरान वो अपने शत्रु ग्रह सूर्य की राशि सिंह से निकलकर अपने मित्र ग्रह बुध की राशि कन्या में प्रातः 01:24 बजे गोचर कर जाएगा। जिससे करीब-करीब हर राशि प्रभावित होंगी। ऐसे में आइये राशिनुसार जानते हैं कि इस गोचर का प्रभाव विभिन्न राशियों पर कैसा पड़ने वाला है:-

चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों पर शुक्र के कन्या राशि में हो रहे गोचर का विशेष प्रभाव और उससे जुड़े महाउपाय:

मेष राशि 

शुक्र आपकी राशि से षष्टम भाव में गोचर करेगा, जिसके चलते आपको अपने जीवन के कई क्षेत्रों में कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आपको इसके लिए पहले से ही तैयार रहने की ज़रूरत होगी। आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे, ऐसे में उन्हें भी नज़रअंदाज़ न करें। कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है और बिज़नेस पार्टनर के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है। संभावना है कि साझेदार से किसी बात को लेकर विवाद भी हो जाए। यदि कोई आवश्यक कार्य न हो तो यात्रा को टालने की कोशिश करें, अन्यथा नुक्सान हो सकता है। 

उपायः शुक्रवार को चावल दान करें

वृषभ राशि 

शुक्र आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेगाजिस दौरान संतान पक्ष से आपको स्नेह और सम्मान मिलेगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और इससे आपके धन में वृद्धि संभव है और इस दौरान आपकी लॉटरी लगने के भी योग हैं। वहीं आपकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव देखने को भी मिलेगा। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के योग हैं। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नई नौकरी मिलने की संभावना है। संतान प्राप्ति के भी योग हैं। प्रेम जीवन के लिए यह अच्छा समय है। लव पार्टनर के साथ रोमांस करने का अवसर प्राप्त होगा। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। 

उपायः माँ दुर्गा की आराधना करें।

मिथुन राशि 

शुक्र आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेगाजिस दौरान पूर्व की लंबे समय से रुकी हुई कोई इच्छा इस समय पुनः हो सकेगी। आपके सुखों में भी वृद्धि होगी। वहीं माता जी की सेहत में भी सुधार देखने को मिल सकता है। उनके आशीर्वाद से आप कामयाबी की राह में आगे बढ़ेंगे। आपको आर्थिक लाभ होने के भी योग हैं। इस अवधि में आपको भौतिक सुख-सुविधाओं का पूरा आनंद लेने का मौका मिलेगा साथ ही घर में भी सुख-शांति का वातावरण देखने को मिलेगा। अच्छे कार्यों के लिए आपको अपने रिश्तेदारों से भी मदद मिल सकती है। 

उपायः शुक्रवार को चीनी दान करें।

कर्क राशि 

शुक्र आपकी राशि से तृतीय भाव में जाएगा, जिसके चलते आपके साहस में अचानक से वृद्धि होगी और किसी चीज़ को पाने के लिए आपका जुनून साफ़ देखा जाएगा। अपनी इच्छा शक्ति में वृद्धि होने के चलते आप अपनी किस्मत का सितारा बुलंद कर पाएंगे। निजी जीवन में मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी, जबकि शत्रुओं पर आपका भय बना रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलने के योग हैं और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। सरकार के द्वारा आपको लाभ प्राप्त होने के भी योग हैं। 

उपायः शुक्रवार को छोटी कन्याओं की पूजा करें और उन्हें मिश्री का भोग लगाएँ।

सिंह राशि 

शुक्र आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा, जिससे आपको अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा। साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आपको लाभ मिलेगा और आपकी सेहत में सुधार आएगा। इस अवधि में अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्च करेंगे। प्रेम जीवन के लिए यह शानदार समय रहने वाला है और शादीशुदा जातकों को इस दौरान संतान प्राप्ति के योग हैं। वहीं छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपके व्यक्तित्व में एक आकर्षण नज़र आएगा जिससे लोग आपकी ओर खींचे चले आएँगे। कला एवं संगीत जैसे विषयों की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी। 

उपायः शुक्रवार को अपनी दाहिनी बाज़ू में अरंड मूल धारण करें।

कन्या राशि 

शुक्र ग्रह का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, जिसके चलते इसके आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आपके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे आपके व्यक्तित्व में अचानक से एक आकर्षक आएगा जिसके चलते विपरीत लिंग के व्यक्ति आपकी ओर खुद को आकर्षित होने से नहीं रोक पाएंगे। इसके अलावा इस दौरान आपके ऊपर शुक्र का अधिक प्रभाव रहेगा। लिहाज़ा आप सौंदर्य उत्पाद एवं सुख-सुविधाओं में धन ख़र्च कर सकते हैं। मन में वासनात्मक विचार आ सकते हैं, जिन पर आपको नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। 

उपायः भगवान शिव को सफेद चंदन चढ़ाएँ और उस चंदन को माथे पर भी लगाएं। ।

तुला राशि 

शुक्र आपकी राशि से द्वादश भाव में प्रवेश करेगाजिससे आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे। हालाँकि आपके ख़र्चों में वृद्धि भी हो सकती है। मित्रों की ओर से भी आपको किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है। आप भौतिक सुख-सुविधाओं और एक अच्छी जीवन शैली का आनंद लेंगे। आपका मन कामुक-विचारों की तरफ़ अधिक आकर्षित होगा। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को काबू में रखें और मर्यादा में रहें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित हो सकते हैं। वहीं व्यापार में भी लाभ होने की पूरी संभावना नज़र आ रही है। 

उपायः भगवान शिव को सफेद फूल अर्पण करें और उनका अभिषेक करें।  

वृश्चिक राशि 

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से एकादश भाव में विराजमान होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आपको विभिन्न स्रोतों से धन कमाने का अवसर भी मिलेगा। अगर किसी व्यक्ति के पास आपका उधार अटका हुआ हैं तो वो इस समय आपको वापस मिल सकता है। वहीं गोचर के प्रभाव से आपके खान-पान और रहन-सहन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। प्रेम के मामलों में भी आपको सफलता मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपके सामाजिक दायरे में भी आपकी वृद्धि होने की संभावना है। इस समय का उत्तम लाभ उठाएं।  

उपायः अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएँ और प्रतिदिन उसका पूजन करें। ।

धनु राशि 

शुक्र आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करने जा रहा है, जिसके चलते आपको नकारात्मक प्रभाव भुगतने पड़ सकते हैं। इससे आपको अपने कार्य क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और आपको मानसिक तनाव होने से आपकी सेहत में भी कुछ कमज़ोर आ सकती है। इसके साथ ही पैसों की लेन देन में सावधानी बरतें अन्यथा धन हानि के योग बन रहे हैं। मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर पाएंगे और कार्य के दौरान चुनौतियों का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी किसी भी स्थिति में धैर्य न खोएँ और परिस्थितियों का डटकर सामना करें। 

उपायः श्री दुर्गा सप्तशती का जाप करें और माँ दुर्गा की आराधना करें। 

मकर राशि 

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेगा। जिससे आपको विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलने के योग बनेंगे। इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देगा और आपको हर कार्य में भरपूर सफलता मिलेगी। इस दौरान आप खुद को खज़ाने-सवारने पर भी धन खर्च करेंगे। नौकरी पेशा जातकों को में स्थानांतरण अथवा नई नौकरी मिलने के योग हैं और नई नौकरी में परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहेगा। सरकार की किसी योजना से आप लाभान्वित हो सकते हैं। समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। इसके अलावा घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने की संभावना भी है, जिस दौरान आपको अच्छे-अच्छे पकवान खाने का मौका मिलेगा। ।

उपायः शुक्रवार को शुक्र यंत्र को विधि पूर्वक तरिके से स्थापित करें।

कुंभ राशि 

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से अष्टम भाव में विराजमान हो जाएंगे, जिससे आपको जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और आप धन एकत्रित करने में सफल रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन में ख़ुशियों के रंग-बिरंगे पल आएँगे और पारिवारिक जीवन भी ख़ुशहाल रहने की पूरी संभावना है। घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव और गहरा सामंजस्य साफ़ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही आपको जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि मिलेगी। 

उपायः शुक्रवार को अपने दाहिने हाथ में सरपंख मूल धारण करें।

मीन राशि 

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से सप्तम भाव में प्रवेश करेगा, जिस दौरान आपको थोड़ा सतर्कता बरतने की ज़रूरत होगी। इस समय विवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मन-मुटाव संभव है। जिससे आप दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसलिए समझदारी से काम ले, अन्यथा नुक्सान होगा। इस दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपके मान-सम्मान में कमी आए। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपको सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। इस बीच अपनी सेहत का भी ख़्याल रखें। धन हानि की भी संभावना है इसलिए पैसों का लेन देन करते समय विशेष सावधानी बरतें। 

उपायः छोटी कन्याओं को शुक्र से जुड़ी सफेद वस्तुएँ दान करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.