2 शुभ योगों में शुरू हुआ दिसंबर, इन आसान उपायों से माँ लक्ष्मी होंगी मेहरबान

दिसंबर साल का अंतिम महीना होता है। इस महीने के बाद नए साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी। इस साल दिसंबर महीने की शुरुआत बेहद शुभ योगों में हो रही है। ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति के परिणामस्वरूप रवि, हर्षण और हंस पंच महापुरुष जैसे कई भाग्यशाली योग एक साथ बन रहे हैं।

इसके अलावा आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र भी रहेगा। कुल मिलाकर इन योगों में किए गए काम शुभ फल देते हैं। ऐसे में ज्योतिष द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय करने से आपके जीवन की ढेरों समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय किए जाने चाहिए, जिससे आप पूरे महीने लाभ उठा सकेंगे। एक नजर इन दो शुभ योगों शश और हंस योग पर डालेंगे, जो दिसंबर माह के पहले ही दिन बन रहे हैं।

नए साल को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

वैदिक ज्योतिष में शश योग

शश राजयोग कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग का एक प्रकार है। जातक की कुंडली में यह योग अत्यंत शुभ फल देता है। जब जन्म कुंडली में शश राजयोग बनता है, तो व्यक्ति एक महान ऊंचाई प्राप्त करता है, लेकिन उन्नति बहुत धीमी होती है और जीवन में छोटे-मोटे संकट भी आ सकते हैं। कुंडली में मजबूत शनि के साथ शश योग रखने वाले जातक एक गहन विचारक होने के साथ-साथ एक नए उद्यम की शुरुआत करने वाले होते हैं।

इन जातकों के पास कई नौकर, कारखाने हो सकते हैं और ये एक सफल और समृद्ध जीवन जीते हैं। यदि यह युति अशुभ ग्रहों द्वारा पीड़ित होती है तो व्यक्ति दुष्ट चरित्र का हो सकता है। वह चोरी कर सकता है या दूसरों के धन का आनंद लेने में ज़रा भी संकोच नहीं कर सकता है।

इस योग के सकारात्मक प्रभाव के फलस्वरूप, ये जातक अच्छे प्रोडक्शन मैनेजर, हार्डवेयर इंजीनियर, टेक्नीशियन, वैज्ञानिक शोधकर्ता, कंप्यूटर प्रोग्रामर, निजी जासूस, अंग्रेजी भाषा के शिक्षक, आटा चक्की के मालिक, प्रयोगशाला टेक्नीशियन, इस्पात कारखाने के मालिक आदि बन सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैदिक ज्योतिष में हंस योग

पंचमहापुरुष योग में से एक हंस योग होता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति स्वराशि धनु या मीन या फिर अपनी उच्च राशि कर्क में होकर कुंडली के पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में स्थित होता है तो इस योग का निर्माण होता है। बृहस्पति ग्रह ज्ञान, प्रतिभा, शिक्षा, सदाचार और समर्पण का कारक है। हंस योग वाले जातक देखने में लंबे, आकर्षक, तेज, ऊंची नाक और बेहतरीन स्वभाव वाले हो सकते हैं। इसके अलावा इन जातकों में सामान्य ज्ञान, बुद्धिमत्ता, शिष्टाचारी, कौशल, आदर्शवाद, निष्ठावान, धनी, धर्मपरायणता, लोकप्रियता, शांति और उदारता की वृद्धि होती है। हंस योग वाली जिन महिलाओं का बृहस्पति मजबूत और प्रभावशाली होता है वे अपने पति के लिए भाग्यशाली साबित हो सकती हैं और उनका वैवाहिक जीवन सौभाग्यशाली होता है।

इसके अलावा जिन जातकों की कुंडली में हंस योग होता है वे दीर्घायु और समृद्ध जीवन जीने वाले होते हैं। ये लोग सरकारी अधिकारी, वेब पेज डिजाइनर, मैनेजर, संगठन नेता, वास्तुकार, अर्थशास्त्री, जज, स्वतंत्र प्रबंधन डीसी सलाहकार, कंप्यूटर प्रोग्रामर, राजनेता, व्यापारी, संपादक, कॉलेज प्रोफेसर, वकील, शोधकर्ता, धार्मिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, होटल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, ज्योतिषी, एंबेसडर, प्रकाशक, नागरिक मुकदमे और व्यवसाय के क्षेत्रों में करियर बनाने में सफल होते हैं। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

सौभाग्य से ये दोनों ही शुभ योग आज यानी 1 दिसंबर, 2022 को बन रहे हैं। आइए, अब जानते हैं कि माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किन उपायों को करना चाहिए।

समस्याओं से निजात पाने के लिए आज ही करें ये उपाय

आर्थिक समस्याओं के लिए: दिसंबर 2022 के पहले दिन गुरुवार पड़ रहा है और इस दिन चंद्रमा गुरु की राशि मीन में मौजूद होंगे। ऐसे में आप पीले रंग का एक कपड़ा लें और उसमें एक नारियल, चांदी का सिक्का, पीली कौड़ियां और केसर को बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें। इसके बाद विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें और फिर उन चीजों को पूजा स्थल से उठाकर धन के स्थान जैसे तिजोरी या अलमारी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

करियर में तरक्की पाने के लिए: पीले रंग के कपड़े पहने और भगवान विष्णु को हल्दी की माला चढ़ाएं। इस उपाय से आपकी नौकरी-व्यवसाय में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

धन लाभ के उपाय: शुभ योग का लाभ उठाते हुए श्री यंत्र की दूध और जल से विधिपूर्वक अभिषेक करें। फिर विधि-विधान से इसकी पूजा करें। उसके बाद जल का पूरे घर में छिड़काव करें। श्रीयंत्र की पूजा के बाद उसे घर में धन रखने वाले स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

सुख-समृद्धि पाने का उपाय: इस दिन तुलसी की पूजा करें और जल चढ़ाएं। शाम को तुलसी के सामने दीपक जलाएं। कन्याओं को पीली मिठाई खिलाएं। इसके साथ ही उन्‍हें कुछ भेंट दें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होगा।

मुसीबतों-बाधाओं से निजात पाने का उपाय: इन शुभ योगों में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने से जीवन से सारे संकट और बाधाएं दूर हो जाती हैं। पूजा के साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करें और फिर कम से कम 11 और अधिकतम 108 बेलपत्रों पर सफेद चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। यदि बेलपत्र पर मंत्र न लिख पाएं तो मंत्र जाप करते हुए बेलपत्र अर्पित करें। इसके बाद में शिव लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ जरूर करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

 एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.