शतभिषा नक्षत्र में शनि का प्रवेश होते ही कुंभ समेत कुल 6 राशियों को झेलना होगा शनि देव का प्रकोप!

वैदिक ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्र हैं, जिनमें से 24वां स्थान शतभिषा नक्षत्र को दिया गया है। इस नक्षत्र में शनि ग्रह का प्रवेश होने वाला है। बता दें कि शनि देव 15 मार्च 2023 को 11:40 पर शतभिषा नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश करेंगे। एस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिषियों के अनुसार, इस नक्षत्र में शनि की स्थिति अनुकूल मानी जाती है लेकिन फिर भी कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें इसके नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि इस दौरान किन राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी तथा उनके जीवन में किस प्रकार की चुनौतियां आने की आशंका है।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश: ये राशियां रहें सावधान!

वृषभ राशि

ज्योतिषीय तथ्यों के अनुसार, शनि देव आपके करियर भाव यानी कि दशम भाव में स्थित होंगे, जिससे नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण होने व नौकरी में बदलाव होने की आशंका है। हालांकि आपको नौकरी व बिज़नेस में बेहतर करने के लिए मौके मिलेंगे मगर हो सकता है कि आप पूरी क्षमता से काम करने में सक्षम न हों। ऐसे में आपको बहुत ही सावधानी से काम करने की आवश्यकता होगी।

कर्क राशि

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि काम में कुछ चुनौतियां आने की आशंका है। आप में से कुछ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर आपके ख़िलाफ़ साज़िश रची जा सकती है, जिससे आपकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। बिज़नेस करने वाले जातकों को किसी भी प्रकार का निवेश करते समय अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपकी साढ़ेसाती चल रही है। ऐसे में नुकसान होने के योग बन सकते हैं। इसके अलावा आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए शनि देव छठे भाव में मौजूद होंगे, जिससे नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव अधिक हो सकता है, जिसके कारण आप मानसिक तनाव से घिरे रहेंगे। इस दौरान आपका ट्रांसफर होने की भी संभावना दिखाई दे रही है। व्यवसायी जातकों को अपने कर्मचारियों की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे बिज़नेस प्रभावित होगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए शनि की ढैय्या चल रही है, जिसका प्रकोप पेशेवर जीवन में देखने को मिल सकता है। इस दौरान व्यवसायी जातकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी नई परियोजना शुरू करने से परहेज करें। इसके अलावा जो भी काम करें, उसमें सतर्क रहें क्योंकि हानि होने की आशंका अधिक है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

शनि देव आपके लग्न भाव में स्थित हैं और आपकी साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी चल रहा है। ऐसे में नौकरीपेशा जातकों को महसूस हो सकता है कि उनके ऊपर काम दबाव बढ़ गया है। इस अवधि में संभव है कि आपको अपने वरिष्ठों एवं सहकर्मियों का सहयोग भी न मिले। जो लोग ख़ुद की कंपनी चला रहे हैं, उन्हें कोई नया निवेश करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। जो लोग साझेदारी में बिज़नेस चला रहे हैं, उनके संबंध बिज़नेस पार्टनर के साथ ख़राब हो सकते हैं, इसलिए 8आपको थोड़ा दिमाग़ से काम लेने की आवश्यकता होगी।

मीन राशि

मीन राशि की साढ़ेसाती शुरू हो रही है, इसलिए आपको अपने पेशेवर जीवन में नाकामयाबी और निराशाजनक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों का जबरन ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही उन पर कार्यभार भी बढ़ाया जा सकता है। जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस अवधि में ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए क्योंकि समय अनुकूल नहीं है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.