शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर 2023: राजा को रंक और रंक को राजा बनाने वाले शनि महाराज हैं। कलयुग में कर्मफल दाता और न्याय के स्वामी भी यहीं हैं। ज़ाहिर है, ऐसे अलौकिक प्रभाव वाले शनिदेव जब अपना नक्षत्र बदलेंगे, तो हमारे जीवन की काया पलटनी ही है। जी हां, मार्च के महीने में शनि महाराज नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। जैसे कि आप जानते होंगे कि कुल मिलाकर 27 नक्षत्र हैं जिनमें से चौबीसवां है शतभिषा नक्षत्र। इसे वैदिक ज्योतिष में काफ़ी अहम माना जाता है। शतभिषा नक्षत्र कुंभ राशि के अंतर्गत आता है और इस पर राहु का शासन है। शतभिषा नक्षत्र के तहत जन्म लेने वाले जातक कई गुणों और विशेषताओं के धनी होते हैं। ‘शतभिषा’ संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है ‘सौ दवाएं’ और इसका सीधा संबंध चिकित्सा के क्षेत्र से है। इसके परिणामस्वरूप शतभिषा नक्षत्र के तहत जन्म लेने वाले जातकों का प्राकृतिक रूप से झुकाव इसी क्षेत्र में होता है। साथ ही, ऐसे जातकों की रूचि पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों में भी होती है।
शनि के नक्षत्र परिवर्तन को लेकर हैं आपके मन में सवाल तो विद्वान ज्योतिषियों से फोन/चैट कर पाएं जवाब।
शनि देव के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों के जीवन में अहम बदलाव होना निश्चित है। वहीं, कुछ राशियों के लिए कर्म प्रभावी शनि देव का यह नक्षत्र परिवर्तन बेहद शानदार साबित होगा। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शनि के नक्षत्र गोचर के समय और तिथि के बारे में।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर: तिथि और समय
शनि देव 15 मार्च 2023 की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में गोचर करेंगे। शनि महाराज 17 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 1 बजकर 37 मिनट तक यहां रहेंगे। शतभिषा नक्षत्र में कुल 4 पद होते हैं और जिस पद में शनि देव का गोचर होने जा रहा है उस पर यानी कि पहले पद पर बृहस्पति का शासन है और यह धनु नवमांश के अंतर्गत आता है। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं उन 6 भाग्यशाली राशियों के बारे में जिनके लिए शनि महाराज का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शनि का शतभिषा नक्षत्र में आगमन: इन 6 राशियों को होगा फायदा
मेष
अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करने के विचार में हैं, तो यह वक्त आपके लिए शानदार फल लेकर आने वाला है। जो जातक पहले से ही खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह अवधि आर्थिक लाभ लेकर आ सकती है। शनि महाराज अपनी ही मूल त्रिकोण राशि में शतभिषा नक्षत्र में मौजूद होंगे। इसके परिणामस्वरूप मेष राशि के जातकों को अपार धन लाभ होने की संभावना है और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, वहां आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी।
मिथुन
आपकी कुंडली में शनि देव नौवें भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के परिणामस्वरूप आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। छात्रों को भी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिलने की संभावना है। हालांकि, आपको शनि देव के द्वारा कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है।
सिंह
आपकी कुंडली में शनि देव सातवें भाव में मौजूद होंगे जो कि करियर में सफलता, कामयाबी और नौकरी में स्थानांतरण को दर्शाते हैं। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो, आपको कुछ अच्छे विकल्प मिल सकते हैं। वहीं, बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन अधिक लाभकारी साबित होगा और इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है।
तुला
शनि महाराज के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से तुला राशि के जातकों को करियर में कई सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। खुद का व्यवसाय करने वाले जातकों को बड़ा धन लाभ होने के आसार हैं। हालांकि, आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का शॉर्टकट लेने से बचना होगा क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद न होने की आशंका है। इसके अलावा, तुला राशि के छात्रों के लिए यह गोचर सबसे अधिक लाभकारी होगा।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए शनि महाराज का शतभिषा नक्षत्र में गोचर काफी फायदेमंद साबित होगा। आपको जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में पदोन्नति और आय में वृद्धि मिल सकती है। वहीं, अगर आप अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपको मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं। बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए भी यह अवधि सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी और आपको अच्छा धन लाभ होने की संभावना है।
मकर
शनिदेव आपकी कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शनिदेव का शतभिषा नक्षत्र में गोचर बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए अधिक लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आप सफलतापूर्वक अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे और आपको बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!