इन 3 राशियों पर नहीं होता है शनि साढ़ेसाती का असर, जानें कौन सी हैं ये राशियां?

ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है और इनके आशीर्वाद से जातकों की ज़िंदगी रातोंरात बदल सकती है। लेकिन इसके विपरीत, अगर शनि देव आपसे नाराज़ हैं या आपकी कुंडली में कमज़ोर स्थिति में हैं, तो आपको जीवन में अनेक कठिनाइयों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपके बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में परेशानियां पैदा होने लगती हैं।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी 

सभी 9 ग्रहों में से शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है और यह राशि परिवर्तन में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं। ढाई साल की इस अवधि को ढैया कहा जाता है। इसी प्रकार, साढ़े साती सात साल की अवधि होती है। ढैया और साढ़ेसाती को जीवन का सबसे मुश्किल दौर माना जाता है जो व्यक्ति की किस्मत पलटने की ताकत रखता है क्योंकि यह समय जातकों के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव लेकर आता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

 इन 3 राशियों पर नहीं होता है शनि की साढ़ेसाती का असर

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पहले से किसी ग्रह की शुभ दशा चल रही हो और ऐसे में, शनि की साढ़ेसाती भी शुरू हो जाए, तो इस स्थिति में शनि देव की दृष्टि कम ही पड़ती हैं। इस अवधि में आपके काम में बाधाएं उत्पन्न नहीं होती हैं और इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। आपको बता दें कि मकर और कुंभ राशि पर शनि ग्रह का स्वामित्व है और तुला इनकी उच्च राशि है। ऐसे में, शनि की साढ़े साती के प्रभाव कुंभ, मकर और तुला राशि वालों को प्रभावित नहीं करते हैं।  
  • जिन जातकों की कुंडली में शनि तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें भाव में उच्च अवस्था में मौजूद होते हैं, तो ऐसे जातकों को भी शनि साढ़ेसाती प्रभावित नहीं करती है और शनि इन्हें शुभ परिणाम प्रदान करते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा मज़बूत स्थिति में होते हैं, तब भी शनि की साढ़े साती का नकारात्मक असर जातक को परेशान नहीं करता है, बल्कि इन लोगों के लिए शनि देव फलदायी साबित होते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंडली में शनि को मज़बूत कैसे करें?

  • शनिवार के दिन शनि देव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं।
  • शनिवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं।
  • शनिवार को उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने जैसी वस्तुएं दान करने से शनि बली होते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न.1 शनिदेव गुस्सा क्यों होते हैं?

उत्तर.1 असहाय और गरीब लोगों को सताने से शनि नाराज़ होते हैं।

प्रश्न 2 शनिदेव की कृपा कब होती है?

उत्तर. हर शनिवार को शनि देव की पूजा करने से  इनकी कृपा प्राप्त होती है।

प्रश्न 3 साढ़े साती शुरू होने पर क्या होता है?

उत्तर. व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.