शनि कुंभ राशि में वक्री: कलयुग के न्यायाधीश कहे जाने वाले शनि महाराज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अत्यंत प्रभावित करते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग शनि के नाम से ही डरते हैं, लेकिन असलियत में शनि जातकों को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। यह किसी से प्रसन्न हो जाएं तो, उसे रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती है। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और यह राशि परिवर्तन करने में लगभग ढाई साल का समय लेते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी
शनि महाराज अब वक्री होने जा रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप राशि चक्र की सभी 12 राशियों के जीवन में अहम बदलाव आने निश्चित हैं। शनि की वक्री अवस्था किसी के लिए सकारात्मक रहेगी, तो किसी के लिए यह चुनौतियों से परिपूर्ण होगी। इस ब्लॉग में हम आपको शनि के वक्री होने से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
शनि कुंभ राशि में वक्री
17 जून, 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनि की वक्री चाल का प्रभाव इस बात पर निर्भर है कि आपकी कुंडली में शनि किस भाव में मौजूद हैं। हालांकि, शनि की वक्री चाल राशि चक्र की 4 राशियों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगी और इनके धन-धान्य में वृद्धि होगी। तो आइये बिना देर करें, जानते हैं उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शनि की वक्री अवस्था से इन 4 राशियों को प्राप्त होगी अपार संपत्ति
सिंह राशि
शनि आपकी कुंडली के सातवें भाव में वक्री होंगे और इसके फलस्वरूप जातकों के लिए अपार धन कमाने के रास्ते खुलेंगे। अगर आपका कोई काम बहुत दिनों से अटका हुआ है तो इस अवधि में वह भी पूर्ण होगा और आप तेज़ी से विकास प्राप्त करने में सफल होंगे। अगर आप व्यवसाय करते हैं, तो आपको नए और बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी और यह आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को यह अवधि उत्तम परिणाम प्रदान करेगी। साथ ही, आप कामयाबी का स्वाद चखने में सफल होंगे।
धनु राशि
शनि का वक्री होना आपके लिए अनिश्चित लाभ लेकर आने वाला है। इस समय आपके कई महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होंगे और आपको अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। नौकरी करने वाले जातकों को भी कार्यस्थल पर साथियों का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही, आपको अपनी मेहनत और कार्य के लिए प्रोत्साहन और प्रशंसा मिलेगी। छात्रों के लिए भी शनि का वक्री होना फायदेमंद रहेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मकर राशि
आपकी कुंडली के दूसरे भाव में शनि वक्री होंगे। जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। अगर आप प्रॉपर्टी बेचने के विचार में हैं तो आपके लिए यह अवधि काफ़ी उत्तम साबित होगी। आपके पारिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
मीन राशि
आपकी कुंडली के बारहवें भाव में शनि वक्री होंगे। इसके फलस्वरूप आपको विदेश जाने का मौका प्राप्त होगा। साथ ही, आपका व्यापार भी आगे बढ़ेगा और आप कामयाबी हासिल करने में सफल होंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. शनि के वक्री होने पर यह उल्टी दिशा में चलते हुए प्रतीत होते हैं।
उत्तर. वक्री शनि शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल प्रदान करता है।
उत्तर. कुंडली में ग्रहों का वक्री होना सामान्य रूप से अच्छा नहीं माना जाता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!