इस वर्ष शनि जयंती 10 जून 2021 गुरुवार के दिन पड़ रही है। शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा के साथ-साथ बहुत से लोग भगवान हनुमान की भी पूजा करते हैं। कहा जाता है ऐसा करने से शनिदेव की प्रसन्नता बेहद ही शीघ्र हासिल होती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और साथ ही कुंडली में यदि शनि अशुभ स्थिति में मौजूद है और दुष्परिणाम दे रहे हैं तो वह भी दूर होता है।
अपने इस आर्टिकल में जान लेते हैं इस वर्ष शनि जयंती का शुभ मुहूर्त क्या है और साथ ही जानते हैं कि आपको अपनी राशि के अनुसार इस दिन क्या उपाय करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।
शनि जयंती 2021 के शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ मास अमावस्या तिथि आरंभ- 09 जून दिन बुधवार दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से
ज्येष्ठ मास अमावस्या तिथि समाप्त- 10 जून दिन गुरुवार शाम 04 बजकर 22 मिनट पर
यह भी पढ़ें: इन राशि के जातकों पर शनि देवता सदैव रहते हैं प्रसन्न, जानिए अभी
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
शनि जयंती के दिन राशि अनुसार करें ये उपाय
- मेष राशि: शनि जयंती के दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस दिन ज़रुरतमंदों की मदद करें।
- वृषभ राशि: शनिदेव के नामों का जप करें और गरीब व्यक्तियों को दान दें।
- मिथुन राशि: इस दिन शनि मंदिर में जाकर काली उड़द का दान करें और बड़े बुजुर्गों और माता-पिता का आदर सत्कार करें।
- कर्क राशि: शनि जयंती के दिन राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करें और अपनी यथाशक्ति के अनुसार जरूरतमंदों और बीमार व्यक्तियों को दान दें।
- सिंह राशि: शनि जयंती के दिन भगवान शनि के साथ-साथ हनुमान भगवान की पूजा अवश्य करें। विशेष तौर पर यदि आप कोई नया काम या शुभ काम करने जा रहे हैं तो बजरंगबली की पूजा के बाद ही कोई काम शुरू करें।
- कन्या राशि: शनि मंत्रों का जप करें और मुमकिन हो तो शनि जयंती के दिन उपवास रखें।
- तुला राशि: किसी शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं और जरूरतमंदों की यथाशक्ति अनुसार सेवा करें।
- वृश्चिक राशि: बजरंगबली की पूजा करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें और गाय और कुत्तों को रोटी खिलाएं।
- धनु राशि: शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- मकर राशि: शनि मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जाप करें और गरीब व्यक्तियों को भोजन कराएं।
- कुंभ राशि: शनि जयंती के दिन भगवान शनि के साथ हनुमान भगवान की पूजा करें।
- मीन राशि: शनि जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: कष्टभंजन हनुमान मंदिर : जहां हनुमान जी के चरणों में शनि स्त्री रूप में विराजमान हैं
शनि जयंती के दिन अवश्य करें इन शनि मंत्र का जाप
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः!
ॐ शं शनिश्चरायै नमः!
हनुमान मंत्र
ॐ श्री हनुमते नम:||
|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,
श्री राम दूताय नम: ||
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।