शनि के गोचर से पलटेगी इन राशि के जातकों की किस्मत लेकिन इन जातकों के शुरू हो सकते हैं उल्टे दिन!

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है। वहीं कुछ ग्रह व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं। इन्हीं में शनि ग्रह सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है, जो सभी ग्रह में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश के लिए करीब ढाई वर्षों का समय लगाते हैं। शनि की मंद चाल से इनका प्रभाव जातकों के जीवन में एक लंबे समय तक रहता है। आपको बता दें कि शनि अभी अपनी स्वराशि कुंभ में मौजूद हैं और 29 मार्च 2025 तक अपनी स्वराशि कुंभ में मौजूद रहेंगे, इसके बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। साल 2024 की बात करें तो शनि इस साल कुंभ राशि में ही रहेंगे। इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि शनि गोचर 2024 का प्रभाव सभी 12 राशियों में किस प्रकार पड़ेगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सभी 12 राशि के जातकों पर शनि गोचर 2024 का प्रभाव

मेष राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ

मेष राशि के जातकों के लिए शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शनि साल 2024 में आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपके धन लाभ के योग बनेंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं उन्हें इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा होगा, उनका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं जो जातक नौकरीपेशा है, उन्हें कार्यस्थल में अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और पदोन्नति प्राप्त होगी। साथ ही, संभावना है कि आपके वेतन में वृद्धि हो, जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी। 

हालांकि इस अवधि आप संतान की तरक्की और उनके विकास को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इस गोचर का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलेगा। संभावना है कि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आए और आपको सिर में दर्द, आलस्य व शरीर में दर्द जैसी समस्या परेशान करें। मई के बाद आपके बाद आप बेहतर महसूस करेंगे। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अवधि अच्छी साबित होगी और वहीं यदि आप निवेश कर चुके हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। कुल मिलाकर शनि का गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा लेकिन इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि वालों को मिलेगी अपार सफलता

शनि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि नौवें व दसवें भाव के स्वामी हैं। इस साल शनि का गोचर आपके दसवें भाव में होगा। शनि का गोचर आपके लिए बेहद शानदार परिणाम लेकर आएगा। आपको जीवन के हर पहलुओं में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप नौकरीपेशा है तो आपको इस दौरान कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की प्राप्त होगी। आपके सहकर्मी व वरिष्ठ आपके प्रोजेक्ट में आपका पूरा साथ देंगे। साथ ही, आपको काम के सिलसिले से विदेश जाने का भी अवसर प्राप्त होगा। वहीं जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें विदेशियों से अच्छे संबंध बनाने के मौके मिलेंगे और इस अवधि उनका व्यापार तेजी से फलेगा-फूलेगा। आर्थिक रूप से आप इस अवधि धन की बचत करने में और धन कमाने में भी सफल होंगे। आपके पास कई ऐसे मौके आएंगे जिससे आपको धन लाभ होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी या अन्य चीज़ों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय फलदायी होगी। आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। हालांकि इस अवधि आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी और अपने स्वास्थ्य पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा।

मिथुन राशि वालों को झेलना पड़ सकता है उतार-चढ़ाव

मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नौवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप यह गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि आपको अपने भाग्य का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। आपको सफलता प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा करने के योग बन रहे हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ होगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो इस अवधि आपको योजना बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। आपको सलाह दी जाती है कि फिजूलखर्ची से खुद को बचा कर रखें और भविष्य के लिए धन बचाएं। आशंका है कि आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर भी धन खर्च करने पड़े। 

पिता से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। साथ ही, संभव है कि आपके बनते-बनते काम बिगड़ जाए। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें क्योंकि यदि आपने मेहनत करना छोड़ा तो आपको सिर्फ असफलताएं ही प्राप्त होंगी। इस अवधि नौकरी में स्‍थानांतरण के योग भी बन रहे हैं। इसके साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि होगी लेकिन उसके लिए आपको जीतोड़ मेहनत करने की जरूरत है। 18 मार्च से आपके अच्छे दिन शुरू होंगे। आपको नौकरी के सिलसिले से विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे और ये अवसर आपके करियर के लिए शानदार साबित होंगे। इस अवधि आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ मिलने में लगेगी देरी

शनि आपके सातवें और आठवां भाव के स्वामी हैं और शनि का गोचर आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको अपने भाग्य का साथ मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। आपके काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आपको अनुकूल परिणाम मिलता प्रतीत नहीं हो रहा है। इस अवधि आपक कई प्रकार की समस्याओं से जूझ सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपना ध्यान दें और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। करियर को लेकर भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। 

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके काम में कमियां निकाल सकते हैं, जिस वजह से आप तनाव में आ सकते हैं।  करियर में आप भाग्य के ऊपर निर्भर रहने के बजाय अपनी मेहनत पर भरोसा करें। मेहनत से आप अपने करियर में अच्छे परिणाम पाने में सफल होंगे। इसके अलावा, नौकरी बदलने या नौकरी में स्थानांतरण के भी आसार हैं। यदि आप वेतन में वृद्धि या प्रमोशन की चाहत रखते हैं, तो इसके लिए आपको जीतोड़ मेहनत और प्रयास करने होंगे। इस दौरान पार्टनर से भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। अहंकार की भावना की वजह से आपकी वाणी कठोर हो सकती है, जिस वजह से पार्टनर से नोकझोंक हो सकती है। 

सिंह राशि वालों को होगा अच्छा मुनाफा

शनि आपके लिए छठे और सातवें भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर 2024 आपके सातवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियां आ सकती है। इसके साथ ही, आपको लंबी दूरी की यात्राएं भी करनी पड़ेगी और इन यात्राओं से आपको थकावट महसूस होगी। आर्थिक जीवन को लेकर आपको इस साल यही सलाह दी जाती है कि खर्च करने से पहले सोच-विचार करें और योजना बनाकर ही खर्च करें अन्यथा आपको भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका धन गलत तरीके से खर्च हो सकता है। प्रेम जीवन में भी आपको कई उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं। पार्टनर से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और आपके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है। व्यापारियों के काम और नौकरीपेशा जातकों की नौकरी में अचानक बदलाव आ सकता है। हालांकि जब शनि वक्री होंगे तब आपको करियर और व्‍यापार में अच्छे मौके प्राप्त होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको इस समयावधि में विदेश से भी कुछ शानदार अवसर प्राप्‍त हाेने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि वालों को करियर में मिलेगी सफलता 

कन्या राशि के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके छठे भाव के स्वामी हैं। इसके परिणामस्वरूप करियर में आपको बड़ी सफलता मिलने की संभावना है और साथ की किस्मत का साथ मिलने की भी संभावना है। आर्थिक जीवन में भी शनि का गोचर आपके पक्ष में रहेगा। यदि आप लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं तो इस दौरान आपको वह आसानी से मिल सकता है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि भाग्य पर पूरी तरह से निर्भर न रहे और कड़ी मेहनत भी बराबर से करें। अगर आप मेहनत और सच्चे मन से प्रयास करते हैं, तो इस समय आपकी सैलरी बढ़ने की भी उम्मीद है। 29 जून से 15 नवंबर शनि वक्री रहेंगे और यह समय आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हालांकि शनि कुंभ राशि में जब उदय होंगे तब आपका करियर तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी। 

आपके स्वास्थ्य भी इस अवधि शानदार रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि फिर भी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और अच्छा आहार व पोषण लें ताकि आगे भी किसी भी प्रकार की समस्या आपको परेशान न करें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।

तुला राशि वालों को होगा धन लाभ

तुला राशि वाले जातकों के लिए शनि पांचवें और चौथे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके पांचवें भाव में होने जा रहा है। तुला राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह को भाग्य का कारक माना जाता है। इस समय तुला राशि के लोगों को धन लाभ होगा और आपको अपने करियर में भी संतुष्टि महसूस होगी। साथ ही, नए अवसर भी प्राप्त होंगे। पैतृक संपत्ति के जरिए धन लाभ होने के संकेत हैं। जिन लोगों को इस समय पैसों की जरूरत है या उन्होंने लोन का आवेदन किया हुआ है, तो उन्हें इस दिशा में सफलता मिलेगी। इस अवधि आप धर्म कर्म के कामों में लीन हो सकते हैं और आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ सकता है। 

शनि वक्री के दौरान भी आप अच्छी स्थिति में रहेंगे। इस समय आपको अपने करियर में लाभ प्राप्‍त होगा और धन लाभ को लेकर संतुष्‍ट महसूस करेंगे। 18 मार्च तक शनि अस्त रहेंगे इसलिए आपको इस समय करियर में आगे बढ़ने में ज्यादा परेशानियां आ सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी संतान के विकास को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। इसके बाद 18 मार्च को शनि उदय होंगे और इस समय के बाद से आपका अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। अब आपकी संतान के विकास में आ रही रुकावटें दूर होंगी। आपको आध्यात्मिक प्रगति और यात्रा से भी लाभ मिलने के संकेत हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों को रहना होगा इस साल सावधान

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी है। शनि का गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। आपको शरीर में दर्द और कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको करियर के क्षेत्र में भी असफलता का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अगर आपने लोन के लिए कोशिश कर रहे हैं तो आपको वह आसानी से मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपके लाभ पाने के रास्‍ते में देरी और अड़चनें आ सकती हैं लेकिन मई, 2024 के बाद धन के मामले में आपकी स्थिति में सुधार आने लगेगा। आपके रिश्‍ते भी बेहतर होने लगेंगे और आपको प्रॉपर्टी आदि से फायदा होगा। आपको अपने किसी रिश्तेदार की मदद से भी लाभ मिलने के आसार हैं। इस समय आपको करियर में किस्मत के भरोसे नहीं बल्कि मेहनत के दम पर सफलता मिलेगी। अगर आप अपनी सैलरी में वृद्धि चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। शनि के वक्री होने पर आपका अच्छा समय शुरू होगा।

धनु राशि वालों को करियर में मिलेगी शानदार तरक्की

शनि का गोचर आपके तीसरे और दूसरे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप करियर में आपको शानदार मौका प्राप्त होगा। आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे और अपने भाई-बहनों का साथ और सहयोग भी मिलेगा। हालांकि मई के बाद आपके मन में निराशा पैदा हो सकती है और आपके प्रयासों में रुकावटें भी आ सकती हैं। जब शनि वक्री रहेंगे और यह समय आपके करियर के लिए ज्यादा शुभ नहीं रहने वाला है। इस समय आपको धन लाभ को लेकर अड़चन आ सकती हैं और आपके रिश्‍तों में भी सुख की कमी हो सकती है। वहीं शनि का अस्त होना भी आपके लिए ज्यादा फलदायी नहीं होगा। इस समय आपको धन हानि होने और पारिवारिक सुख में कमी आने के भी संकेत हैं। साथ ही, आपको अपने स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि राशि वालों को धन के मामले में रहना होगा सतर्क

मकर राशि के जातकों के लिए शनि दूसरे व पहले भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आर्थिक जीवन में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपको पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं और आपके खर्चों के बढ़ने की भी आशंका है। स्वास्थ्य में भी आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, आपको दांतों में दर्द जैसी परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको खुद को तैयार रखने की आवश्यकता है और अपना अधिक से अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। पार्टनर से भी आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। इस समय आपको धन लाभ पाने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मई, 2024 के बाद आपको अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आप घर खरीदने या प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में भी सोच सकते हैं। 

इस गोचर के दौरान शनि दूसरे भाव में रहेंगे जिससे आपको काम की वजह से अधिक यात्राएं करनी पड़ेंगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के साथ भी यात्रा करें। हालांकि फरवरी, 2024 से मार्च तक शनि अस्‍त रहेंगे जिससे आपको इस समय कम फलदायी परिणाम मिलने की संभावना है। आपके काम बनने लगेंगे। कुल मिलाकर शनि का गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है।

कुंभ राशि को अपनी सेहत का रखना होगा खास ख्याल

कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि बारहवें और पहले भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके पहले भाव में रहेंगे। शनि के पहले भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है। इस वजह से आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको आंखों और दांताें में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। मई के महीने के बाद आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने और आपको सेहत संबंधी परेशानियां होने की आशंका है। शनि के इस गोचर के दौरान आपको धन लाभ पाने की दिशा में देरी और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मई के बाद परिवार की जरूरतों को लेकर आपके खर्चे हो सकते हैं। इसके अलावा आप निवेश के लिए घर खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं।

इस दौरान आपको अपने रिश्‍तेदारों की मदद से लाभ मिलने की संभावना है। इस गोचर के दौरान शनि पहले भाव में रहेंगे जिसकी वजह से आपको अपने काम को लेकर अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आप अपने परिवार के साथ भी कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। जाे लोग पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं,  उनका अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि के जातकों की खो सकती है अनमोल चीज़

मीन राशि के जातकों के लिए शनि ग्यारहवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके बारहवें भाव में रहेंगे। मीन राशि के जातकों के लिए शनि एक तटस्‍थ ग्रह हैं। शनि के आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके चलते आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आपको रात में ठीक से नींद न आने की परेशानी भी हो सकती है और साथ ही, शरीर में दर्द और कमजोरी की भी समस्या हो सकती है। इस अवधि यात्रा करते समय सावधानी बरते क्योंकि संभावना है कि आपकी कोई अनमोल चीज़ आपसे गुम हो जाए या आपको धन हानि हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपको अपने बढ़े हुए खर्चों को लेकर चिंता सता सकती है। हाे सकता है कि आप इन खर्चों को न संभाल पाएं। शनि के गोचर करने के दौरान आप अपनी योजनाओं को ठीक तरह से बना पाने में असफल हो सकते हैं। वहीं आपके परिवार में भी कुछ परेशानियां आने के भी आसार हैं।

शनि वक्री के दौरान आपके खर्चे तेजी से बढ़ने लग सकते हैं और आप सेहत संबंधी समस्याओं की वजह से भी चिंतित हो सकती है। खर्चे बढ़ने के कारण आपके किसी परेशानी में फंसने के भी संकेत हैं। वहीं अपने खर्चों को संभालने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है। व्यापारियों को अपने बिजनेस में दिक्कत आने की आशंका है और जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उनका अपने पार्टनर के साथ नोकझोंक हो सकती है।

शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

  • शनि देव की कृपा चाहते हैं तो आपको दान पुण्य करना चाहिए।
  • शनिवार को आपको स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करें।
  • शनि मंत्र का जाप करें।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.