बार-बार टूट रही है शादी या हो रही हो देरी, तो कर लें ये कारगर उपाय!

हिंदू धर्म में सोलह संस्कारों के बारे में बताया गया है, जिसमें से विवाह संस्कार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इन दिनों शादी न हो पाना या शादी की उम्र में बहुत देर हो जाना एक आम समस्या है। वर-वधू की खोज के साधन बहुत विस्तृत हो गए हैं लेकिन फिर भी सुयोग्य वर-वधू का मिलना कठिन है। सामाजिक-आर्थिक कारणों के साथ-साथ ज्योतिषीय योग भी विवाह में देरी का एक बड़ा कारण माना जाता है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अन्य सभी उपायों के साथ-साथ किसी अनुभवी ज्योतिषी का मार्गदर्शन लेकर विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करें और सुखी वैवाहिक जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़े। इस विशेष ब्लॉग में ज्योतिषी रामचंद्र आमेटा आपको बताएंगे कि जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार शीघ्र विवाह के लिए कौन से उपाय करने चाहिए? आइए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस वजह से विवाह में आती है बाधा

कभी-कभी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की खराब स्थिति का असर वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है। कुछ लोगों को विवाह में बहुत देरी का सामना करना पड़ता है तो कुछ लोगों के विवाह में बार-बार बाधाएं आती हैं। कुछ लोगों को कुंडली में दोष की वजह से शादी के बाद भी कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। कुछ लोगों की कुंडली में ऐसे योग भी होते हैं जिसकी वजह से विवाह में समस्याएं आती हैं। बता दें अगर जन्म कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें, बारहवें भाव में मंगल स्थित हो तब जन्म कुंडली मांगलिक योग से युक्त होती है और विवाह में विलंब होने का यह एक सामान्य कारण बनता है। वहीं अगर जन्म कुंडली के सातवें भाव में चंद्रमा स्थित हो तब भी विवाह होने पर या विवाह होने के बाद समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसके अलावा जन्म कुंडली में अगर सातवें भाव में बृहस्पति ग्रह स्थिति हो तब भी विवाह में विलंब होता है। साथ ही, जन्म कुंडली में सातवें भाव में स्थित शुक्र के कारण भी वैवाहिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यदि सातवें भाव में शनि नीच राशि में या वक्री होकर स्थित हो या सिंह राशि में स्थित हो या सातवें भाव में स्थित सूर्य अगर अपनी नीच राशि में हो या कुंभ या मकर राशि में स्थित हो तब यह स्थिति भी विवाह में विलंब का कारण बनती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शीघ्र विवाह के अचूक उपाय

  • मंगल के शुभ प्रभाव के लिए उज्जैन में स्थित मंगलनाथ मंदिर में जाकर ‘शांति भात पूजा’ करवानी चाहिए।
  • इसके अलावा किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को जाकर चोला चढ़ाने से भी मंगल बाधा दूर होती है।
  • सोमवार के दिन भगवान शिव का पूजन-अर्चन लाभ प्रदान करता है। भगवान शिव का दुग्ध मिश्रित जल से अभिषेक करने पर सातवें भाव में स्थित चंद्रमा की शांति होती है और विवाह संबंधित बाधाएं दूर होती हैं।
  • सातवें भाव में स्थित गुरु दोष से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को या त्रयोदशी के दिन शिव सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए और भगवान शिव का अभिषेक और विधि-विधान से पूजन करना चाहिए।
  • पराशर ऋषि ने सातवें भाव में स्थित गुरु चंद्र और शुक्र को केंद्र आधिपत्य दोष की संज्ञा दी है। अतः इन तीनों के उपस्थित होने पर गुरु, शुक्र और चंद्र की अलग-अलग विधि से पूजा करनी चाहिए।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

  • जब जन्म कुंडली के सातवें भाव में शुक्र स्थित हो, तब शुक्रवार को कच्चे दूध में जल मिलाकर भगवती दुर्गा का या महालक्ष्मी स्वरूप का अभिषेक करना चाहिए और देवी अथर्वशीर्ष स्तोत्रम का पाठ करना चाहिए।
  • शनि ग्रह द्वारा निर्मित बाधाओं के निवारण के लिए, शीघ्र विवाह का संकल्प लेकर, सरसों के तेल में केसर मिलाकर, शनिवार और अमावस्या को भगवान शनि को दीप दान करना चाहिए।
  • सूर्य द्वारा निर्मित विवाह बाधा की शांति के लिए, रविवार के दिन भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
  • इस तरह से सातवें भाव में स्थित ग्रह का विश्लेषण कर संबंधित ग्रहों के लिए पूजा करनी चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.