पिछले जन्म में क्या थे आप? अंक शास्त्र से जानें पिछले जन्म के सभी राज़!

जैसे हमें अपने भविष्य के बारे में जानने का उत्साह होता है वैसे ही बहुत से लोगों को अपने अतीत के बारे में जानने की भी जिज्ञासा रहती है। हम सभी कहीं ना कहीं यह जानना चाहते हैं कि हम पिछले जन्म में क्या थे? हमारा जन्म कहां हुआ था? या हम किस योनि में जन्मे थे? हमनें अपने पिछले जन्म में क्या सुख या दुख भोगे दे? इत्यादि। अगर आपके जहन में भी इस तरह के सवाल हैं तो आज ऐस्ट्रोसेज के इस स्पेशल ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इसका जवाब प्रदान करने जा रहे हैं।

व्यक्ति अपने पिछले जन्म में क्या था इस बात का जवाब ज्योतिष में अंक शास्त्र जैसी विद्या के जरिए दिया जा सकता है। आज इसी अंक शास्त्र के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप पिछले जन्म में क्या थे? हालांकि इस राज़ से पर्दा हटाने से पहले आपको 2 अंकों यानी जीवन मार्ग नंबर और आंतरिक नंबर जाने की आवश्यकता पड़ेगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अब सवाल उठता है कि, आखिर यह जीवन मार्ग नंबर और आंतरिक नंबर क्या होते हैं। तो आइए सबसे पहले इन दोनों बातों का जवाब जान लेते हैं।

जीवन मार्ग नंबर

जब बात जीवन मार्ग नंबर जानने की होती है तो इसके लिए आपको अपने जन्म की तारीख, जन्म का महीना, और जन्म के वर्ष के अंकों को जोड़कर उन्हें एकल संख्या में तब्दील करना होता है। उदाहरण के तौर पर समझाएं तो मान लीजिए आपकी जन्म की तारीख 12-04-1991 है। ऐसे में आपका जीवन मार्ग निकालने के लिए आपको इन सभी अंकों को जोड़कर इनकी एकल संख्या निकालनी होगी।

(1+2+0+4+1+9+9+1)= (27)=(9)

यानी कि उपरोक्त जन्मतिथि के अनुसार अगर हम जीवन मार्ग नंबर निकालें तो इसका जीवन नंबर 9 आता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

आंतरिक नंबर 

इसके बाद बात करें आंतरिक नंबर कि तो आपके नाम में जितने भी स्वर आते हैं उनका जोड़ करना होता है। हर एक स्वर का एक अंक होता है जैसे ए (a) का अंक है एक, ई (e) का अंक है 5, आई (i) का अंक है 9, ओ (o) का अंक है 6 और यू (u) का अंक है 3। 

अब मान लीजिए कि आपका नाम लीना है। ऐसे में आपके नाम में दो बार ई (e) शब्द आया है और एक बार ए (a) आया है। तो दो ई को जोड़ने से हमें 10 अंक प्राप्त होगा और ए से 1 अंक प्राप्त होगा। इस हिसाब से इस नाम का कुल जोड़ा या 11 होगा। जिसको हम एकल संख्या में बदलकर 2 कर लेंगे। इस लिहाज से नाम लीना के लिए आंतरिक अंक 2 हुआ।

अब आगे बढ़ कर आगे का नियम जाने तो, हमें जीवन मार्ग नंबर और आंतरिक नंबर को भी जोड़ कर एकल संख्या में तब्दील करना होगा। हमारा आंतरिक अंक दो (2) है और जीवन मार्ग नंबर नौ (9) है। इनका जोड़ हुआ (11 और 1 को एकल संख्या में बदलने से हमें) 2 अंक प्राप्त होगा।

इसी तरह से आप अपना जीवन मार्ग नंबर और आंतरिक नंबर जोड़कर सिंगल अंक निकालकर अपने अतीत के बारे में जान सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इन अंको से कैसे पता करते हैं कि हम पिछले जन्म में क्या थे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अंको से जाने अपना अतीत

  • अंक 1: अंक ज्योतिष में अंक 1 का संबंध नेतृत्व से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में यदि अगर आपका अंक 1 आता है तो मुमकिन है कि आप अपने पिछले जन्म में नेता, राजा, रानी, या किसी समुदाय के हेड या मुखिया रहे होंगे। आपका जीवन सुख सुविधाओं से भरपूर रहा होगा और आपके जीवन में भरपूर मान सम्मान भी रहा होगा।
  • अंक 2: अगर आप के अंकों का जोड़ 2 आ रहा है तो मुमकिन है कि अतीत में आपका कोई जुड़वा भाई या बहन रहा होगा। आपको अपने पिछले जन्म में ढेरों कष्टों का सामना करना पड़ा होगा और साथ ही प्रेम में आपको धोखा मिलने की भी आशंका बढ़ जाती है।
  • अंक 3: यदि आपका अंक 3 आया है तो आप अपने परिवार के बेहद ही खास और लाडले रहे होंगे। मुमकिन है कि आप अपने पिछले जन्म में किसी भूभाग के मालिक, जमींदार, किसान, या फिर जागीरदार रहे होंगे। इसके अलावा मुमकिन है कि आपका झुकाव रचनात्मकता की तरह रहा हो जिसके चलते आप लेखक, चित्रकार, आदि भी हो सकते हैं।
  • अंक 4: यदि आपके अंकों का जोड़ 4 आया है तो पिछले जन्म में या तो आप बहुत अच्छे व्यक्ति रहे होंगे या बहुत ही बुरे वक्त ही रहे होंगे। आपका जीवन रहस्य और रोमांच से भरा रहे हुआ होगा। मुमकिन है कि या तो आप सेना के जवान होंगे या फिर कैदी रहे होंगे।
  • अंक 5: अगर आप के अंकों का जोड़ 5 आया है तो मुमकिन है कि आप अपने अतीत में सेना के वीर योद्धा रहे होंगे और आपने ढेरों पुरस्कार आदि भी कमाए होंगे। ऐसा भी मुमकिन है कि आप अतीत में कोई ऐसे चर्चित व्यक्ति रहें हों जिनकी चर्चा आज भी होती है।
  • अंक 6: बात करें अंक 6 की तो मुमकिन है कि आप अपने अतीत में सत्संगी, धर्म के मार्ग पर चलने वाले, या फिर कोई आध्यात्मिक गुरु रहे होंगे।
  • अंक 7: अंक 7 की बात करें तो मुमकिन है कि आप अपने अतीत में बेहद ही परोपकारी व्यक्ति रहे होंगे जिनके प्रेरणादायक किस्से हम शायद आज भी सुनते हैं। इसके अलावा आप अपने घर और समुदाय में बेहद ही सम्मानित भी रहे होंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

  • अंक 8: अंक 8 की बात करें तो मुमकिन है कि आप अतीत में तंत्र मंत्र के गुरु, गुप्त विद्याओं के ज्ञानी, रहे होंगे। इसके अलावा यह भी मुमकिन है कि आप अपने अतीत में कोई खास चर्चित व्यक्ति रहें हों और आपके पास अपार धन-संपत्ति रही होगी।
  • अंक 9: बात करें अंक 9 की तो अतीत में ऐसे जातक अपने समुदाय के प्रमुख रहे होंगे। न ही आपके जीवन में ज्यादा अमीरी रही होगी या ना ही ज़्यादा गरीबी। आप लोगों का सम्मान करते रहे होंगे और आप बेहद ही निष्ठावान व्यक्ति रहे होंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.