साप्ताहिक राशिफल 18 सितंबर से 24 सितंबर, 2023: करियर-व्यापार में कैसे मिलेंगे 12 राशियों को परिणाम?

एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर। यहाँ हम आपको सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह यानी कि 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, इस सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के जातकों को जीवन में किस तरह के परिणाम मिलेंगे? क्या वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी मधुरता? करियर और व्यापार में आएगी तेज़ी? क्या इस हफ्ते होगा धन लाभ या फिर जेब पर पड़ेगा जिम्मेदारियों का बोझ? आपको हमारे इस ब्लॉग में इन सभी सवालों के सटीक जवाब मिलेंगे। शायद ही आपको पता होगा कि यह लेख हमारे अनुभवी तथा विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति एवं चाल का विश्लेषण करके तैयार किया गया है जिसमें हम आपको अचूक उपायों के बारे में भी बताएंगे ताकि ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से आप बच सकें।

Varta Astrologers

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

12 राशियों के भविष्य के अलावा, इस ब्लॉग में हम आपको 18 सितंबर से 24 सितंबर के बीच आने वाले व्रत, त्योहार, गोचर और ग्रहण के साथ-साथ उन मशहूर हस्तियों से भी अवगत कराएंगे जिनका जन्मदिन इस हफ़्ते आएगा। तो आइये बिना देर किये शुरूआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं कि सितंबर का यह सप्ताह आपके और हमारे जीवन में किस तरह के बदलाव लेकर आ सकता है।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, सितंबर 2023 के इस सप्ताह का आगाज़ चित्रा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 18 सितंबर 2023 को होगा और इसका समापन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 24 सितंबर 2023 को होगा।     

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्यौहार  

18 सितंबर 2023, (सोमवार): हरतालिका तीज 

19 सितंबर 2023, (मंगलवार): गणेश चतुर्थी 

23 सितंबर 2023, (शनिवार):  राधा अष्टमी 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (18 सितंबर से 24 सितंबर, 2023) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

बात करें इस सप्ताह (18 सितंबर से 24 सितंबर, 2023) में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की तो, इस अवधि में किसी भी ग्रह का गोचर नहीं होने जा रहा है, लेकिन एक ग्रह की स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं कौन सा है वह ग्रह। 

मंगल कन्या राशि में अस्त (24 सितंबर 2023): मंगल ग्रह को उग्र ग्रह के रूप में जाना जाता है जो साहस और पराक्रम का प्रतिनिधित्व करता है और अब 24 सितंबर 2023 की शाम 06 बजकर 26 मिनट पर कन्या राशि में अस्त हो जाएंगे।

नोट: सितंबर 2023 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारें

18 सितंबर 2023: पंडारी बाई, अश्विनी पोनप्पा, शबाना आज़मी

19 सितंबर 2023: ईशा कोप्पिकर, लकी अली, जेरेमी इरन्स

20 सितंबर 2023: झे रिचर्डसन, देवराज, रशीद खान

21 सितंबर 2023: करीना कपूर, सुधा चंद्रन, दीपिका पल्लीकल

22 सितंबर 2023: फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शांतिप्रिया, मेहर विज

23 सितंबर 2023: नवीन उल हक, जेसन अलेक्जेंडर, महादेव सिंह खंडेला

24 सितंबर 2023: भीकाजी कामा, टोड एस्टल, संजय गगनानी

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव नज़र आ सकते हैं। क्योंकि इस समय….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के नज़रिए से, कोई ख़ास अच्छा नहीं देखा जा रहा है। क्योंकि संभव है कि आपके….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अगर आप ठंडे इलाकों में रहते हैं तो, इस सप्ताह आपको अपने भोजन में गर्म तासीर वाली चीजों को शामिल करना चाहिए। इसके लिए….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह ऐसी कई परिस्थितियां आएगी, जब आपको प्रेम संबंधों में कुछ निराशा हाथ लगेगी। परंतु इस….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके तनाव में वृद्धि होगी, जिससे आपको कुछ घबराहट भी हो सकती है। ऐसे में जितना संभव हो इनसे बचें, अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने प्रिय के साथ कुछ पूर्व के मतभेद पुनः उभरने….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते की शुरुआत अच्छी रहेगी, क्योंकि इस समय…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जिसका ख़ामियाज़ा उन्हें, लंबे समय तक….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह मसाले, बेस्वाद खाने को लज़ीज़ बनाते हैं। उसी तरह कई बार थोड़ा-सा दुःख भी, जीवन में ज़रूरी है, क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने प्रिय के साथ कुछ पूर्व के मतभेद……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप पहले से अधिक….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि प्रेम की राह को जितना आप आसान समझ रहे थे, वास्तव में वो….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य का मिजाज अच्छा रहने से, आपके आत्मबल में भी बढ़ोत्तरी होगी। अपनी बेहतर सेहत के कारण, आप अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ महसूस करेंगे। क्योंकि आशंका है कि….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों का भी खूब ख्याल रखेंगे। जिससे परिवार में….(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यूँ तो ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातको के लिए, पूर्व के अनुमान से काफी बेहतर रहेगा। परंतु हमेशा स्वंय को सर्वोपरि रखने की आपकी आदत,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें। क्योंकि इस बात को…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर बेहद लापरवाह दिखाई देंगे। ऐसे में आपको खुद को अपने प्रेमी के…..(विस्तार से पढ़ें)

मकर साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि इस दौरान आपको कुछ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए, उन सभी ख्वाहिशों को दूर रखना होगा, जिनकी वजह से ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग बनाएगा। जिसके कारण आप प्रेम विवाह भी कर सकते हैं और आपका विवाह कुंडली….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती है। ऐसे में आपका…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका प्रिय कुछ परेशान ही रहेगा। परन्तु आपको सलाह …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।           

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.