साप्ताहिक राशिफल 31 मई से 06 जून 2021

इसी सप्ताह के साथ एक माह का अंत तो वहीं, जून माह के पहले सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, और इसी के साथ ही एस्ट्रोसेज भी हमेशा की तरह आपके लिए आने वाले सातों दिनों की सभी भविष्यवाणियाँ लेकर हाज़िर है। जहाँ आपको न केवल अपनी राशि से जुड़ी इस हफ्ते की जानकारी मिलेगी, बल्कि इसकी मदद से आप प्राप्त जानकारी के द्वारा और उसमे सुझाए उपायों को अपनाकर, अपने आने वाले कल को और भी खुशनुमा बना सकते हैं। 

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-hi-1.gif

इस सप्ताह में आने वाले परिवर्तन को देखें तो ग्रह-सितारे ये दर्शा रहे हैं कि ये हफ्ता मिथुन, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वाले जातकों के लिए ख़ासा महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि इस अवधि में इन जातकों को अपने पारिवारिक, कार्य क्षेत्र एवं आर्थिक जीवन में कई बदलावों का सामना करना होगा। वहीं अन्य 8 राशि वाले जातकों के लिए भी ये सप्ताह सामान्य रूप से विशेष साबित होने वाला है। तो चलिए फिर इस सप्ताह को अपने लिए सुखद बनाने के लिए पढ़ें वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारा ये 31 मई से 06 जून 2021 का सटीक साप्ताहिक राशिफल।

  किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात!

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती और अश्विनी नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव दिखाएँगे।

आइए अब जानते हैं,  31 मई से 06 जून 2021 के बीच पड़ने वाले विशेष दिवस, व्रत और तीज-त्यौहार।  

31 मई 2021, सोमवार- विश्व तंबाकू निषेध दिवस

02 जून 2021, बुधवार- कालाष्टमी

05 जून 2021, शनिवार- विश्व पर्यावरण दिवस

06 जून 2021, रविवार- अपरा एकादशी

इस सप्ताह होने वाले गोचर 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सौरमंडल के ग्रहों का राशि परिवर्तन, हर जातक के जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव डालता है। आइए जानते है  31 मई से 06 जून 2021 के बीच ग्रहों के होने वाले राशि परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी। इस सप्ताह ग्रहों का दो बार स्थान परिवर्तन होगा। 

  • 02 जून, 2021, बुधवार, मंगल का कर्क राशि में गोचर- मंगल का कर्क राशि में गोचर 02 जून 2021, बुधवार को सुबह 6:39 बजे होगा, और मंगल देव यहाँ इसी स्थिति में 20 जुलाई 2021, मंगलवार तक रहेंगे और फिर शाम 5:30 बजे अपना पुनः गोचर करते हुए कर्क से सूर्य देव की सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे।(इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
  • 03 जून, 2021, गुरुवार, वक्री बुध का वृषभ राशि में गोचर- वृषभ राशि में बुध की वक्री गति गुरूवार 3 जून, 2021 को सुबह 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी। बुध देव यहाँ वृषभ राशि में इसी स्थिति में अगले माह की 7 जुलाई, 2021 की सुबह 10:59 बजे तक रहेंगे और फिर उसके बाद पुनः अपना गोचर करते हुए, वृषभ से अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। (इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

इस सप्ताह लगने वाले ग्रहण  

इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं घटित होगा। 

          बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?

जन्मदिन विशेष के इस सेक्शन में हम आपको बताते हैं,  31 मई से 06 जून के बीच होने वाले मशहूर लोगों के जन्मदिन की जानकारी । 

  • 31 मई- अहिल्याबाई होलकर (मराठा साम्राज्य की रानी), वीजे एंडी (अभिनेता)
  • 01 जून- रजत पाटीदार (क्रिकेट खिलाड़ी), आर. माधवन (अभिनेता)
  • 02 जून- हरिशंकर रेड्डी (क्रिकेट खिलाड़ी), जैकलिन फर्नांडीज (अभिनेत्री), सोनाक्षी सिन्हा (अभिनेत्री)
  • 03 जून – रणदीप सुरजेवाला (राजनेता), ऑस्कर डुआर्टे (फुटबॉल खिलाड़ी), जॉर्ज फर्नांडीस (राजनेता), करुणानिधि (राजनेता)
  • 04 जून – अशोक सराफ (अभिनेता), बेन स्टोक्स (क्रिकेट खिलाड़ी), एंजेलीना जोली (हॉलीवुड अभिनेत्री), अनिल अंबानी (उद्योगपति)
  • 05 जून – लव सिन्हा (अभिनेता), आदित्यनाथ योगी (राजनेता), अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट खिलाड़ी)
  • 06 जून – नेहा कक्क्ड़ (गायिका), डॉ. एच नरसिम्हा (शिक्षक, लेखक व स्वतंत्रता सेनानी), सुल्तान अहमद (राजनेता), सुनील दत्त (अभिनता व राजनेता)

 बस एक क्लिक और जानिए अपने फेवरेट कलाकार का भविष्य: सेलिब्रिटी राशिफल

एस्ट्रोसेज की तरफ से आप सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राज योग रिपोर्ट  

 तो आइए जानते हैं आने वाले सप्ताह में 31 मई से 06 जून 2021 तक का सभी 12 राशियों का भविष्यफल। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि!

मेष साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, आप जीवन के हर पक्ष का आनंद उठा सकते हैं। इस दौरान इस राशि के ज्यादातर जातक…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी, क्योंकि इस सप्ताह आप अपने लवमेट के साथ मिलकर हर परेशानी को दूर करने में सक्षम होंगे। प्रेम जीवन में ख़ुशियों की बहार फिर से लौटेगी।…आगे पढ़ें

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि इस दौरान आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा, जैसे…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको अपने प्रयास से उचित सम्मान…आगे पढ़ें

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपका स्वास्थ्य जीवन, काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद है। इस दौरान आप उन लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करेंगे, जो आपको व्यर्थ की चिंता देते हैं। जिसकी वजह से…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते तो आपकी यह शिकायत अब दूर हो सकती है। क्योंकि इस सप्ताह आपका…आगे पढ़ें1

साप्ताहिक राशिफल: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप में से कुछ लोगों को, कई महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। जिससे आप खुद को तनाव ग्रस्त और चिंतित महसूस करेंगे, परिणामस्वरूप इस कारण…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी बात पता चले, जिससे आपका दिल…आगे पढ़ें

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कार्य स्थल पर काम का दबाव बढ़ने के साथ ही, आप इस सप्ताह मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम एक ऐसी रोशनी है जो आपको अंधेरों में भी उजाला दिखा सकती है। आपका लवमेट भी एक रौशनी की तरह इस दौरान आपकी जिंदगी में उजाले फैलाएगा। आप दोनों…आगे पढ़ें

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके आने वाले मानसिक तनाव को, खुद पर हावी ना होने दें। क्योंकि ऐसा करना किसी भी…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेमी के साथ आपका मतभेद, आपके व्यक्तिगत संबंधों में दरार उत्पन्न कर सकता है। इसलिए यदि आप अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सुकून चाहते हैं तो…आगे पढ़ें

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके पास कार्यों से अलग, काफी अतिरिक्त समय बच जाएगा, जिसे आप अपने किसी ऐसे शौक़ को पूरा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आप काफी समय से करना चाहते थे…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन तो अच्छा रहेगा। परंतु सप्ताह के मध्य में प्रेमी की कोई खराब आदत आपको इस कदर परेशान कर सकती हैं कि…आगे पढ़ें

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए बेहतर ये भी होगा कि बाहर से खाना मंगवाने की जगह…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह संभव है कि आपकी आर्थिक स्थिति को भली-भांति समझने के बावजूद भी, आपका प्रिय आपसे कई प्रकार की ग़ैर-ज़रूरी मांगे कर सकता है। ऐसे में उनकी इन मांगों को…आगे पढ़ें

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह के पर्यन्त आपका स्वास्थ्य आमतौर पर उत्तम ही रहेगा। क्योंकि कई ग्रहों की शुभ दृष्टि, आपकी सेहत को मजबूती देगी और साथ ही आपको पुरानी चली आ रही बीमारियों से भी…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन को और भी अधिक मजबूत बनाने में सफल रहेंगे। इस दौरान…आगे पढ़ें

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर से अपनी आँखों, कानों और नाक का ध्यान रखें, क्योंकि…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह ऐसी कई परिस्थितियां आएगी, जब आपको प्रेम संबंधों में कुछ निराशा हाथ लगेगी। परंतु इस सप्ताह इन निराशाओं के बावजूद भी, आपको ख़ासा कोई हतोत्साहित नहीं मिलेगी…आगे पढ़ें

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

संभव है कि इस सप्ताह आपको, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए ये यात्रा, काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी शोहरत तो बढ़ेगी ही, साथ ही आप आसानी से विपरीत लिंगीय लोगों को भी प्रभावित करते हुए…आगे पढ़ें

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की सबसे अधिक कोशिश करनी होगी। क्योंकि ऐसा करके ही, आप खुद को…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- यदि आप अभी तक सिंगल हैं और सच्चे प्रेमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो, इस सप्ताह आपको अपने किसी दोस्त या किसी करीबी की मदद से, किसी ऐसे ख़ास व्यक्ति…आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.