साप्ताहिक राशिफल (29 जनवरी से 04 फरवरी 2024): ये सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा नाज़ुक!

जनवरी महीने का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? क्या इस सप्ताह में आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे या प्रतिकूल परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं? इस सप्ताह आपका आर्थिक पक्ष, प्रेम जीवन, करियर, व्यापार, नौकरी, आदि कैसा रहने वाला है? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि ऐस्ट्रोसेज के हमारे इस खास ब्लॉग में आपको आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।  

सिर्फ इतना ही नहीं इस विशेष ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह के व्रत त्यौहार, होने वाले ग्रहण गोचर आदि की भी जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं हमारा यह खास राशिफल ब्लॉग और जानते हैं आने वाला सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, जनवरी का आखिरी सप्ताह शुरू होगा कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि तिथि को विशाखा नक्षत्र के तहत।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

व्रत और त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। हालांकि कई बार अपने जीवन की व्यस्तता के चलते हम व्रत त्यौहार भूल जाते हैं। कहीं आपसे भी यह चूक ना हो जाए इसलिए चलिए जान लेते हैं जनवरी के इस आखिरी सप्ताह में किस दिन कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाने वाला है। नीचे हम आपको इससे संबंधित एक संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं।

29 जनवरी 2024 को सकट चौथ, लंबोदर संकष्टि चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।

30 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। 

2 फरवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है और इस दिन कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा, 

4 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा।

इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर 

ज्योतिष की दृष्टि से ग्रहों का कोई भी परिवर्तन बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर, साथ ही देश दुनिया पर भी अवश्य ही पड़ता है। तो चलिए जान लेते हैं क्या इस सप्ताह कोई महत्व पूर्ण गोचर होने वाला है। 

इस सप्ताह में केवल एक गोचर होने वाला है बुध का गोचर। इस दौरान बुध 01 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर कर जाएंगे। 

बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।  

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

अंत में बात करें जन्मदिन की तो अगर आपका भी जन्म 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच हुआ है और आप यह जानना चाहते हैं कि आप किन सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आगे बढ़ने से पहले और यह जाने से पहले की इस सप्ताह और किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा चलिए जान लेते हैं जन्मदिन विशेष इस सप्ताह जन्म लेने वाले जातकों के व्यक्तित्व की कुछ खास बातें।

हमारे जन्म का महीना हमारे व्यक्तित्व के बारे में कई गहरे राज जनता और बताता है। ऐसे में अगर आपका जन्म भी जनवरी के महीने में हुआ है या फरवरी के महीने में हुआ है तो आइए जानते हैं आपके व्यक्तितव से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।

जनवरी में जन्मे जातक उदार दिल के होते हैं। यह खुद को प्रेरित करना जानते हैं और हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहते हैं। इसके अलावा उनकी सबसे खूबसूरत खूबी होती है कि यह कठिन समय में भी शांत रहते हैं और हर स्थिति में अनुकूल बने रहते हैं। इस सप्ताह क्योंकि फरवरी के दिन भी इस सप्ताह में शुरू होने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं कि फरवरी में अगर किसी का जन्म हुआ है तो उनका व्यक्तित्व कैसा होता है। 

फरवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव दृढ़ होता है। हालांकि ये लोग बहुत जल्दी रूठ जाते हैं लेकिन इन्हें मनाना भी इतना ही आसान होता है। फरवरी में जन्मे जातक बेहद ही कोमल और निर्मल स्वभाव के होते हैं, लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेने की उनकी गलती कई बार इन्हें परेशानी में भी डाल देती है। बात करें करियर की तो इन्हें अपने भावुकता के चलते कई बार करियर में रूकावटों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि यह इस पर जल्द ही विजय भी प्राप्त कर लेते हैं। 

यह सब जानने के बाद आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच किन सितारों का जन्मदिन आता है।

29 जनवरी मीरा वसुदेवन 

30 जनवरी प्रिय दर्शन, चन्दन रॉय सायल 

01 फरवरी महक चहल, जैकी श्रोफ 

02 फरवरी शमिता शेट्टी, सुगंधा गर्ग 

04 फरवरी वरुण शर्मा, उर्मिला मतोंडकर 

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 04 फरवरी, 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, अनुकूल नहीं कही जा सकती है। हालांकि सप्ताहांत में उसमें….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन को और भी अधिक….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत से जुड़ी कुछ समस्या, आपके कार्यक्षेत्र के किसी महत्वपूर्ण कार्य को बाधित कर सकती हैं। इसलिए पेचीदा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास दिखाने की आवश्यकता….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके कारण आप अपने जीवन का आनंद उठाने ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह मुमकिन है कि प्रेम संबंधों के चलते, आप किसी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में जाने का अपना ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको दूसरों की आलोचना में, अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बचना होगा। क्योंकि इस…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की योजनाएं बनाते नजर आ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्टों का ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। आपको महसूस हो……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपके लिए दौड़-भाग से भरा रहेगा, जिससे आप तुनकमिज़ाज बन सकते हैं। इस कारण आपके स्वभाव में ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी राशि के लोग दिल फेंक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, और इस सप्ताह आपका यही स्वभाव आपके प्रेमी को ना….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ, आपके मानसिक तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। क्योंकि संभव है कि…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को हर रोज़, किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलने की, इस सप्ताह ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा, जब आप भाग्यशाली साबित होते थे। इसलिए इस दौरान जो कुछ बोले ज़रा सोच-समझ …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का सुनहरा अवसर मिल…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। ऐसे में संभव है कि आप वाहन …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप और आपका प्रिय, हर कार्य में एक दूसरे की ख़ामियों को ढूंढते दिखाई देंगे। जिस कारण आप …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिलने वाली सफलता क़रीब होने के बावजूद भी, आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम और रोमांस में वृद्धि लेकर आएगा। इस दौरान यदि प्रेम संबंधों में कोई समस्या आ रही थी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान नजर नहीं…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों में बंधने की संभावना अधिक रहने….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह मानसिक तौर पर आप खुद को, स्थिर महसूस नहीं करेंगे। इसलिए आपको इस बात का सबसे अधिक ख़याल रखने…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों में जुनून और रोमांस की कमी महसूस करेंगें, जिससे आप न चाहते हुए भी अपने…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.