साप्ताहिक राशिफल 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023: जानें यह सप्ताह आपके लिए होगा कितना ख़ास!

मानव जीवन में ज्योतिष का विशेष महत्व है क्योंकि इसकी मदद से हमें आने वाले समय के बारे में जानकारी हासिल होती है। ज्योतिष की मदद से हम प्रभावी ढंग से खुद को तैयार करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए भी अलग-अलग उपाय कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज इस बात को बखूबी जानता है इसलिए हम एक बार फिर से हाज़िर हैं साप्ताहिक राशिफल के साथ। 

Varta Astrologers

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

यह ब्लॉग आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार, ग्रहण, गोचर आदि से रूबरू कराएगा। इसके अलावा आपको राशि अनुसार भविष्यफल और उपायों की भी जानकारी प्राप्त होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, इस सप्ताह में जन्मे कुछ महान लोगों जन्मदिन भी हम इस ब्लॉग में आपको बताएंगे ताकि आप उस तारीख पर अपने फेवरेट स्टार को बधाई दे सकें। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

इस सप्ताह की शुरुआत 27 मार्च, 2023 को शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के तहत होने जा रही है। वहीं, इसका समापन 2 अप्रैल, 2023 को शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मघा नक्षत्र के तहत होगा।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

30 मार्च, 2023: रामनवमी

31 मार्च, 2023: चैत्र नवरात्रि पारण

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण

28 मार्च, 2023- बृहस्पति मीन राशि में अस्त: 28 मार्च, 2023 को बृहस्पति सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि में अस्त हो जाएंगे।

31 मार्च, 2023- बुध का मेष राशि में गोचर: 31 मार्च, 2023 को बुध दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे।

31 मार्च, 2023- बुध मेष राशि में उदय: 31 मार्च, 2023 को बुध दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में उदय हो जाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

27 मार्च: इमरान ताहिर, रंजीत सिन्हा, जेसी जे

28 मार्च: मुजीब उर रहमान, संध्या मृदुल, चित्रांगदा सिंह

29 मार्च: लुंगी नगीडी , प्रीति पटेल, ड्वेन प्रिटोरियस

30 मार्च: पलक मुच्छल , सर्जियो रामोस , वॉरेन बीटी

31 मार्च: शीला दीक्षित, एडम जम्पा , रक्षिता

1 अप्रैल: माही विज, जैज़ी बी, जोफ्रा आर्चर

2 अप्रैल: कपिल शर्मा , अजय देवगन, टॉम लैथन

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

               साप्ताहिक राशिफल: 27 मार्च से 02 अप्रैल, 2023 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:  चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष

वो जातक जिन्हें नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ रहा है क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल 

यदि आप और आपका प्रेमी अलग-अलग शहर में रहते हैं तो, इस सप्ताह आप दोनों एक दूसरे से सामान्य से ज्यादा फ़ोन…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ

स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल 

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। आपको महसूस हो…(विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन

इस सप्ताह आपका शराब से दूर रहने ही, आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा इससे आपकी नींद…(विस्तार से पढ़ें)  

प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता दिखाई देगा और उनके इस प्रयास को देखकर, आपको…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ, आपके मानसिक तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल 

प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का प्रयास करेंगे और…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह

इस सप्ताह यूँ तो आपकी सेहत में सुधार, साफ़ दिखाई देगा। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान, हर प्रकार…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से, मन में कुछ निराशा का भाव उत्पन्न होने की आशंका है। परंतु…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान आपको…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग बनाएगा। जिसके कारण आप प्रेम…(विस्तार से पढ़ें)

तुला

इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके स्वास्थ्य में इस दौरान सकारात्मक…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

रोमांस के नज़रिए से आपकी ज़िन्दगी कोई नया मोड़ ले सकती है। क्योंकि संभव है कि प्रेमी आपसे कोई बड़ा…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक

इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

इस समय आपके जीवन में, बहुत से मुश्किल हालात आने की आशंका है। हालांकि इन परिस्थितियों से उबरने…(विस्तार से पढ़ें)

धनु

 इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके स्वास्थ्य में इस दौरान सकारात्मक…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने लवमेट को जीवनसाथी बनाने…(विस्तार से पढ़ें)

मकर

इस सप्ताह आपकी सेहत में तो सुधार आएगा, परंतु जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही उठा-पथक आपको…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

सप्ताह के शुरूआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके प्रियतम को किसी जरूरी काम से कहीं बाहर…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ

इस सप्ताह आपके जीवन के कई क्षेत्र, सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले हैं। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

रोमांटिक ज़िंदगी में कई नकारात्मक पल आने से, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होने के साथ-साथ आप में बेचैनी भी…(विस्तार से पढ़ें)

मीन

इस राशि के वो बुजुर्ग जातक, जो पिछले समय से जोड़ों में दर्द की समस्या या कमर में दर्द से परेशान थे…(विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल  

इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि अपने काम से कुछ समय निकलते हुए, उसे अपने प्रिय के साथ व्यतीत…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.