साप्ताहिक राशिफल (25-31 मई, 2020)

 

राशिनुसार जानें इस हफ्ते का पूरा हाल!

वैदिक ज्योतिष पर आधारित 25 मई से 31 मई 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल आपके लिए इस कोरोना काल में बहुत उपयोगी है। क्योंकि इस फलादेश में  सभी 12 राशियों के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं से जुड़ी हुई भविष्यवाणी दी जा रही है और बताया जा रहा है कि आने वाले समय क्या आपके जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाएगा। यहाँ आपको अपने राशिफल के अलावा इस हफ्ते होने वाले महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त होती है।

जीवन में चल रही है कोई परेशानी? समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछे

राशिफल के हमारे इस संस्करण में आपको इस हफ्ते होने वाले ग्रहों के गोचर, हिन्दू पंचांग के अनुसार विशेष तिथि एवं व्रत-त्यौहार के अलावा जन्मदिन विशेषांक मिलता है। विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किए गए इस राशिफल में आपको कुछ ज्योतिष्य उपाय भी बताये जा रहे हैं, जो आपके जीवन में चल रही परेशानियों से पीछा छुड़ाने में आपकी मदद करेगा। तो देर किस बात की अभी पढ़ें अपना 25 मई से 31 मई 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल और जानें आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या खास लेकर लाएगा?

सबसे पहले नज़र डालते हैं इस सप्ताह की विशेष घटनाओं पर ।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानि 25 मई, सोमवार से हो रही है। जबकि इस सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (31 मई, रविवार) को होगा। इस सप्ताह हिन्दू पंचांग के अनुसार कोई भी बड़ा तीज-त्यौहार नहीं है। फिर भी कोरोना संकट को देखते हुए आप सभी से निवेदन है कि महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस साल कोई पूजा या धार्मिक कार्य आप अपने-अपने घरों में रहकर करें।    

इस सप्ताह होने वाले गोचर

वहीं ग्रह गोचर पर दृष्टि डालें तो यह ज्ञात होता है कि इस सप्ताह चंद्र देव मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या में गोचर करेंगे। इस प्रकार, चंद्रमा के गोचर का प्रभाव सभी बारह राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। पिछले सप्ताह के आखिरी दिन यानि 24 मई को बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर हुआ था, जिसका प्रभाव आपको इस हफ्ते अपने जीवन पर दिखाई देगा। 

जन्मदिन विशेष

अपने इस जन्मदिन विशेष में हम आपको उन बॉलीवुड सितारों और भारत के कुछ ऐसे नामचीनों के बारे में बताते हैं, जिनका जन्मदिन भी इस सप्ताह में होता है। तो चलिए बताते हैं कि 25 मई से 31 मई के दौरान किस शख़्सियत का जन्मदिन होता है। तो इस हफ्ते की शुरुआत में यानी कि 25 मई को प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का जन्मदिन है। राजा हिंदुस्तानी जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अभिनय कर चुके कुणाल खेमू का भी इस दिन जन्मदिन है। 29 मई को भारत के जाने माने नाटककार और टीवी व फ़िल्म अभिनेता पंकज कपूर का जन्मदिन है। 30 मई को बॉलीवुड में हास्य कलाकार और सहायक किरदार के तौर पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके परेश रावल का जन्मदिन। एस्ट्रोसेज इन सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं देता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशिफल

मई महीने का यह आखिरी सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए कई संभावनाएं लेकर आएगा। इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें लवमेट के साथ संतुलन बनाने की जरूरत है। संभव है कि आपका लवमेट आपके साथ समय बिताना चाहता हो लेकिन आपके पास पर्याप्त समय…आगे पढ़ें

वृषभ राशिफल

वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह उनके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा। द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान आपको सामाजिक स्तर पर अपनी वाणी पर बहुत…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आपके स्वभाव में बहुत ज्यादा भावुकता इस दौरान देखी जा सकती है जिसके कारण आपका …आगे पढ़ें

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में उनके लग्न भाव में होगा और उसके बाद उनके द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। प्रथम भाव में चंद्रमा की गोचर से मिथुन राशि के जातकों के मानसिक…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के प्रेमी प्रेमिकाओं को इस सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों में सामान्य फल मिलने की उम्मीद है। आपके साथी के स्वभाव में अच्छे परिवर्तन इस दौरान आ सकते हैं और वह आपसे बार-बार बात…आगे पढ़ें

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

कर्क राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर उनके द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेगा इस भाव को…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आपके प्रेम संबंध में संतुलन तो बना रहेगा लेकिन आपके व्यवहार के कारण आपके लवमेट को थोड़ी बहुत परेशानियां…आगे पढ़ें

सिंह राशिफल

इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों के एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने की उम्मीद है। इस दौरान चंद्रमा आपके…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। लवमेट की किसी बात की वजह से आप नाराज हो सकते हैं और उनसे दूरी बना सकते हैं, हालांकि हमारी…आगे पढ़ें

कन्या राशिफल

बुध के स्वामित्व वाली कन्या राशि के जातकों के दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में चंद्रमा का गोचर होगा। दशम भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है और इससे आपके करियर के बारे में …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

कन्या राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहने की उम्मीद है। लवमेट के साथ शादी करना चाहते हैं तो इस बारे में उनसे आप बात कर सकते हैं, सकारात्मक…आगे पढ़ें 

तुला राशिफल

आपकी राशि से नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। नवम भाव से हम आपके भाग्य, धर्म, पिता के साथ आपके संबंध आदि के बारे मे विचार करते हैं। दशम भाव कर्म का होता है वहीं एकादश भाव से हम...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनका लवमेट इस सप्ताह बात-बात पर उनसे झगड़ सकता है। उनकी झुनझुलाहट आपके लापरवाह रवये के कारण भी हो सकती है। इसलिए किसी भी प्रकार की…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशिफल

मंगल की स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि के जातकों के अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती क्योंकि इस दौरान..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह सामान्य रहेगा, आप अपने साथी से मिलकर भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं। इसके साथ ही अपने लवमेट के साथ रोमांटिक जगह पर जाने का...आगे पढ़ें

धनु राशिफल

धनु राशि के जातकों के सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में सप्तम भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको कारोबार में सफलता दिलाएगी। खासकर जो जातक…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जातक इस सप्ताह अपने लवमेट पर प्यार लुटा सकते हैं। आपका ऐसा करना प्रेम जीवन को और भी मजबूती देगा और आपका लवमेट आपसे और भी नजदीकी महसूस करेगा। वहीं इस राशि के…आगे पढ़ें

मकर राशिफल

इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। सप्ताह के शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने से इस राशि के कुछ जातकों को किसी लंबी बीमारी…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के प्रेमी प्रेमिकाओं को इस सप्ताह अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। यदि आप छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा नहीं होते हैं तो यह सप्ताह बहुत अच्छा गुजर सकता है। लवमेट के साथ वक्त बिताने …आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कुंभ राशिफल

इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि के जातकों के पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में होगा। यह सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता पंचम भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

कुंभ राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हुए हैं उन्हें अपनी भावनाओं को बहुत सोच समझकर लवमेट के सामने रखना होगा। संभव है कि आप लवमेट को खुश करने के लिए कोई बात बोलें लेकिन आपका…आगे पढ़ें

मीन राशिफल

मीन राशि के जातकों के चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। चतुर्थ भाव को सुख भाव भी कहा जाता है और इससे माता के साथ आपके संबंधों के बारे में भी विचार किया जाता है। चतुर्थ भाव में चंद्रमा के गोचर..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

मीन राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह सतर्कता से चलने का है। आपका लवमेट आपकी विश्वसनियता की परीक्षा ले सकता है इसलिए ऐसा कोई भी काम करने से बचें…आगे पढ़ें

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.