साल 2022 के चौथे महीने के आखिरी सप्ताह में हम प्रवेश कर रहे हैं। अप्रैल का यह महीना कई व्रत त्यौहार अपने साथ लेकर आया था और जाते-जाते भी इस महीने में अभी कुछ और त्यौहार और व्रत किए जाएंगे। इसके बाद हम प्रवेश कर जाएंगे साल के पांचवें महीने यानी मई महीने में। ऐसे में स्वाभाविक है आपके मन में भी इस बात को लेकर सवाल उठने लगे होंगे क्या कि मई का महीना कैसा रहने वाला है। तो आइये इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग से जानने की कोशिश करते हैं कि अप्रैल का आखिरी सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा।
इसके अलावा इस ब्लॉग में आपको इस बात की जानकारी भी दी जा रही है कि क्या इस हफ्ते आपको अपना कहीं पुराना फसा हुआ पैसा वापस मिलेगा? नई नौकरी मिलेगी या नहीं? नौकरी में प्रमोशन होगा या नहीं? इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहने वाला है? इत्यादि। जानकारी के लिए बता दें यह विशेष राशिफल ब्लॉग वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है और एस्ट्रोसेज के जाने-माने ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है, सभी बारह राशि के जातकों का राशिफल, आसान उपाय के साथ-साथ इस ब्लॉग में आपको देने वाले हैं इस सप्ताह होने वाले तीज-त्यौहार, पूजा-व्रत और महत्वपूर्ण गोचर की जानकारी।
इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग
हिंदू पंचांग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष में धनिष्ठा नक्षत्र के तहत दशमी तिथि को होगी वहीं इस सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष में भरणी नक्षत्र के तहत प्रतिपदा तिथि को होगा। आइये अब जान लेते हैं 25 अप्रैल से 01 मई, के बीच कौन कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किए जाएंगे।
इस सप्ताह में होने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों की बात करें तो,
- 26 अप्रैल, 2022 : मंगलवार वरुथिनी एकादशी
- 28 अप्रैल, 2022 : गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
- 29 अप्रैल, 2022 : शुक्रवार मासिक शिवरात्रि
- 30 अप्रैल, 2022 : शनिवार वैशाख अमावस्या
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह के ग्रहण- गोचर और अस्त ग्रहों की जानकारी
अप्रैल के सप्ताह में कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर करने जा रहे हैं जिनकी विस्तृत जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं
- बुध का वृषभ राशि में गोचर (25 अप्रैल 2022): बुध देव एक बार फिर अपना राशि परिवर्तन करते हुए वृष राशि में 25 अप्रैल 2022, सोमवार को 00:05 बजे अपना गोचर करेंगे।
- शुक्र का मीन राशि में गोचर (27 अप्रैल, 2022): शुक्र देव शनि देव की कुंभ राशि से निकलकर मीन में 27 अप्रैल 2022, बुधवार को अपना गोचर करेंगे।
- शनि गोचर 2022: शनि 29 अप्रैल 2022 को सुबह 09:57 बजे कुंभ राशि में गोचर करेंगे।
वहीं इस सप्ताह होने वाले ग्रहण की बात करें तो इस सप्ताह साल का पहला ग्रहण लगेगा।
अप्रैल के महीने में साल का पहला ग्रहण – सूर्य ग्रहण के रूप में लगने जा रहा है। पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। बात करें इस ग्रहण के प्रकार की तो, यह सूर्यग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण होगा।
सूर्य ग्रहण प्रकार | तारीख़ | दृश्य स्थान |
आंशिक सूर्य ग्रहण | अप्रैल 30, 2022 | दक्षिण/पश्चिम दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, अंटार्कटिका |
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
25 अप्रैल से 01 मई में पड़ने वाली कुछ प्रमुख हस्तियों के जन्मदिन
25 अप्रैल: अरिजीत सिंह (सिंगर)
26 अप्रैल: मौसमी चटर्जी (एक्ट्रेस)
28 अप्रैल: शरमन जोशी (एक्टर)
29 अप्रैल: दीपिका चिखालिया (एक्ट्रेस)
30 अप्रैल: कीथ सेकिरा (एक्टर/ मॉडल)
1 मई: अनुष्का शर्मा (एक्ट्रेस/प्रोड्यूसर)
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 25 अप्रैल से 01 मई, 2022
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह रेहड़ी-पटरी पर मिलने वाला खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो आपकी सेहत अचानक से डांवाडोल हो सकती है। ऐसे में….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। वहीं यदि आप अभी ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी किताबे बढ़ सकते ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों और रोमांस के लिहाज़ से, सप्ताह सामान्य ही रहेगा। क्योंकि जहाँ सिंगल जातक इस दौरान अपना सच्चा प्यार….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम के लिहाज़ से कुछ जातकों का रोमांटिक जीवन में ऊर्जा, ताज़गी और आनंद की कमी आ सकती है। क्योंकि न ….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका रुमानी संबंध आपको मानसिक सुकून देने की बजाय, आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकता है। जिसके कारण….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते की शुरुआत अच्छी….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
आपकी राशि में शुक्र की अनुकूल अवस्था होने की वजह से, इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
सातवें भाव में बृहस्पति की अनुकूल अवस्था होने के कारण, आपके द्वारा अधिक वसायुक्त भोजन से परहेज करना तथा आपकी….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपना कोई पुराना प्रेमी पुनः याद आ सकता है, जिस कारण आप उनसे दोबारा संवाद करने का प्रयास करते….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का …..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि अपनी….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपकी राशि में बृहस्पति की अनुकूल स्थिति होने के कारण इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
अपने प्रेमी के प्रति आपकी सुन्दर भावनाओं में वृद्धि देखी जाएगी। परंतु इस सप्ताह आपको इस बात को समझना होगा कि, अपनी…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
यूं तो इस सप्ताह आप पूरे समय चुस्ती-फुर्ती से भरे रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपने भोजन पर ध्यान देना होगा क्योंकि राहु आपकी…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता दिखाई देगा और उनके इस प्रयास को देखकर, आपको अंदरूनी …..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
तीसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग बनाएगा। जिसके कारण आप प्रेम विवाह भी कर ….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह दूसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर…. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
प्यार के मामले में यह सप्ताह, आपकी राशि वालों के लिए सामान्य से अच्छा रहने वाला है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस राशि के….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
प्यार में आपका अचानक से बुरा व्यवहार, रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि, …. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।