साप्ताहिक राशिफल में एस्ट्रोसेज आपके लिए हर बार की तरह लेकर आया है, आपके आने वाले 7 दिनों का संपूर्ण लेखा-जोखा। जिसकी मदद से हर राशि के जातकों को उसके जीवन में आने वाली हर समस्या से हम अवगत कराते हुए, उन्हें उनका सामना करने के लिए न केवल तैयार करेंगे, बल्कि इन सभी चुनौतियों के समाधान हेतु एवं निवारण के लिए हर संभव उपाय भी बताएंगे।
इस हफ्ते के साप्ताहिक राशिफल, 24 से 30 मई 2021 की गणना से हमें ये ज्ञात होता है कि इस सप्ताह 6 राशियों के लिए ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। इस सप्ताह में विशेष तौर से वृषभ, मिथुन, कर्क, कुम्भ, मकर और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। क्योंकि इन राशियों के जातकों को विभिन्न क्षेत्रों में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा वृश्चिक राशि के जातकों को भी इस सप्ताह चंद्र ग्रहण के प्रभाव के कारण, कुछ सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि साल का पहला चंद्र ग्रहण सबसे अधिक आपकी राशि को ही प्रभावित करने वाला है। तो चलिए अब जानते हैं 24 से 30 मई 2021 का साप्ताहिक भविष्यफल:-
किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात!
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे।
आइए अब जानते हैं, 24 से 30 मई 2021 के बीच पड़ने वाले व्रत और तीज-त्यौहार।
24 मई 2021, सोमवार – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
26 मई 2021, बुधवार – वैशाख पूर्णिमा व्रत
29 मई 2021, शनिवार – संकष्टी चतुर्थी
इस सप्ताह होने वाले गोचर
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सौरमंडल के ग्रहों का राशि परिवर्तन, हर जातक के जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव डालता है। आइए जानते है 24 से 30 मई 2021 के बीच ग्रहों के होने वाले राशि परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी। इस सप्ताह ग्रहों का तीन बार स्थान परिवर्तन होगा।
- 26 मई, 2021, बुधवार, बुध का मिथुन राशि में गोचर- बुध का मिथुन राशि में गोचर 26 मई 2021, बुधवार को सुबह 7:50 बजे होगा, और बुध देव यहाँ इसी स्थिति में 3 जून, 2021 तक रहेंगे और फिर 3 बजकर 46 मिनट पर वक्री अवस्था में प्रतिगामी होकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।(इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
- 28 मई, 2021, शुक्रवार, शुक्र का मिथुन राशि में गोचर- शुक्र का मिथुन राशि में गोचर 28 मई 2021, शुक्रवार को रात 11:44 बजे होगा, और शुक्र देव यहाँ इसी स्थिति में 22 जून, 2021 तक रहेंगे और फिर दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर अपना पुनः गोचर करते हुए कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। (इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
- 30 मई, 2021, रविवार, बुध का मिथुन राशि में वक्री- बुध देव 30 मई 2021 को सुबह 03 बजकर 47 मिनट पर मिथुन राशि में वक्री हो जाएंगे। इसके बाद वे 03 जून 2021 को सुबह 03 बजकर 46 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। (इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
साल के पहले चंद्र ग्रहण से इस सप्ताह क्या आएगा परिवर्तन
चंद्र ग्रहण की घटना तब होती है जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते हुए और चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए, ऐसी स्थिति में आ जाए जहां तीनों सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में मौजूद हो। इस अनोखी घटना को ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है, जो सदा सर्वदा पूर्णिमा को ही घटित होती है। चंद्र ग्रहण की वजह से नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और विपरीत स्थितियां पैदा हो जाती हैं। चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल भी प्रभावी होता है, इस समय को अशुभ समय कहा जाता है और इसलिए इस समय शुभ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है। सूतक काल चंद्र ग्रहण के शुरू होने से ठीक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है। इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021, बुधवार को लगेगा। हिन्दू पंचांग अनुसार, इस ग्रहण का समय दोपहर 14:17 बजे से रात 19:19 बजे तक होगा। चंद्र ग्रहण के समय के बारे में नीचे जानकारी दी जाएगी।
दिनांक: 26, मई 2021
समय: दोपहर 14:17 बजे से रात 19:19 बजे तक
चंद्र ग्रहण की दृश्यता और सूतक काल का समय जानने के लिए पढ़ें: चंद्र ग्रहण 2021
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?
जन्मदिन विशेष के इस सेक्शन में हम आपको बताते हैं, 24 से 30 मई के बीच होने वाले मशहूर लोगों के जन्मदिन की जानकारी ।
- 24 मई- अभिनेता आर्य बब्बर, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया
- 25 मई- क्रिकेट खिलाड़ी ताजिंदर सिंह, निर्माता व निर्देशक करण जौहर, अभिनेता कुणाल खेमू
- 26 मई- अभिनेता दिलीप जोशी, कुश्ती पहलवान सुशील कुमार, राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय
- 27 मई- क्रिकेट खिलाड़ी थांगरासु नटराजन, राजनेता नितिन गडकरी, क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री
- 28 मई- राष्ट्रवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर, क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक, पूर्व अभिनेता एन टी राम राव
- 29 मई- अभिनेता पंकज कपूर, शास्त्रीय संगीत गायिका हिराबाई बडोदेकर
- 30 मई- हास्य कलाकार कृष्ण अभिषेक, बीसीसीआई के अध्यक्ष और व्यापारी जगमोहन डालमिया, अभिनेता व राजनेता परेश रावल
बस एक क्लिक और जानिए अपने फेवरेट कलाकार का भविष्य: सेलिब्रिटी राशिफल
एस्ट्रोसेज की तरफ से आप सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राज योग रिपोर्ट
तो आइए जानते हैं आने वाले सप्ताह में 24 से 30 मई तक का सभी 12 राशियों का भविष्यफल। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि!
मेष साप्ताहिक राशिफल
आपका ज़रूरत से ज़्यादा खाने का शौक, आपको बदलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान आप स्वंम भी अपनी इस खराब आदत में बदलाव लेकर आने के लिए…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आप अपने प्रेमी को, अपने दोस्तों या करीबियों से मिलवाने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में प्रियतम की इच्छा अवश्य जान लें, कि वो कहीं उनसे मिलने में संकोच महसूस तो…आगे पढ़ें
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते निजात मिल सकेगी। विशेष रूप से ये सप्ताह 50 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले जातकों के लिए, विशेष उत्तम रहने के योग बनेंगे…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता दिखाई देगा और उनके इस प्रयास को देखकर, आपको अंदरूनी ख़ुशी की अनुभूति होगी। जिससे आपका रिश्ता…आगे पढ़ें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपको अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर, क़ाबू रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि संभव है कि आपको किसी सहकर्मी के द्वारा धोखा मिले, जिससे आप…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यदि आप किसी से भी एकतरफ़ा प्यार करते हैं तो, उसके बारे में किसी भी शख्स से कोई भी बात साझा न करें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपका…आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क साप्ताहिक राशिफल
मास, मदिरा, आदि का सेवन करना, इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। क्योंकि इससे आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियाँ होना का…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। क्योंकि शुरुआत में ही आप दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षण का भाव महसूस करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप…आगे पढ़ें
साप्ताहिक राशिफल: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकेगी। क्योंकि उनके द्वारा…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेमी जातकों की अगर बात करें तो, इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी नए शख्स का हस्तक्षेप होगा। जिसके कारण आप दोनों के रिश्तों में, कई ग़लतफ़हमियाँ…आगे पढ़ें
कन्या साप्ताहिक राशिफल
आप इस सप्ताह ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा, कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, और जब भी समय मिले…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत बनाने वाला समय होगा। क्योंकि इस दौरान आपका साथी आपके समक्ष…आगे पढ़ें
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट भी पैदा कर सकता है। ऐसे में सबसे अधिक अपनी सेहत को महत्व देते हुए…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यदि आपके और प्रेमी के बीच लंबे वक़्त से कोई विवाद चलता आ रहा था तो, उसे आपको इस सप्ताह ही सुलझाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि हमेशा की तरह उसे…आगे पढ़ें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी कई दिक़्क़त होने के योग बन रहे हैं, इसलिए शुरुआत से ही नियमित रूप से योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। क्योंकि आपका…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि शुरुआत में आपका मिज़ाज कुछ आक्रामक रह सकता है, परंतु जैसे ही बाद में प्रियतम को आप क्रोधित होता देखेंगे तो…आगे पढ़ें
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए, अतिरिक्त प्रयास और ऊर्जा का इस्तेमाल करते दिखाई देंगे। परन्तु इस दौरान आपको ये समझना होगा कि…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपके प्रति प्रेमी का स्वभाव, थोड़ा ज़रूरत से ज़्यादा ही अस्थिर रहने वाला है। जिसके कारण आपका प्रेम और रोमांस बिगाड़ जाएगा। इसलिए यदि सब कुछ सामान्य करना चाहते हैं तो…आगे पढ़ें
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस तनाव को दूर करने का फैसला भी ले सकते हैं। इसके लिए आप खुद को सुकून देने के लिए…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका लवमेट आपकी विश्वसनीयता की परीक्षा ले सकता है और आप उस परीक्षा में पास भी हो सकते है, जिससे आपके लवमेट का विश्वास आप पर और भी अधिक…आगे पढ़ें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी होगी। इस दौरान अपने साथ अगर आप अपने घरवालों को भी, इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं तो…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने मनोभावों को अभिव्यक्त करने का आप कोई मौका इस दौरान नहीं छोड़ेंगे…आगे पढ़ें
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें। ख़ास तौर से रात के समय, हर प्रकार की यात्रा से बचें। अन्यथा आपको किसी प्रकार का…आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह समय की कमी के कारण आप अपने साथी से फ़ोन पर ही हर संवाद करते दिखाई देंगे, जिससे संभव है कि…आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर