साप्ताहिक राशिफल (22 मई से 28 मई, 2023): इस हफ़्ते किन राशियों के सपने होंगे साकार?

साप्ताहिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल 22 मई से लेकर 28 मई का यह ब्लॉग लेकर। इस ब्लॉग में आपको जानकारी प्राप्त होगी कि 22 मई से लेकर 28 मई तक का समय राशि चक्र की 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आ सकता है। साथ ही, इस राशिफल की मदद से आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 22 मई से लेकर 28 मई, 2023: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 22 और 23 मई की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। इस समय आपका आत्मविश्वास अच्छा रह सकता है। आपके संबंध भाइयों, मित्रों और पड़ोसियों के साथ अच्छे बने रहेंगे। यदि इन लोगों की मदद से आपका कोई काम बन रहा है, तो हमें पूरी उम्मीद है कि ये लोग आपका सहयोग भी करेंगे। यदि आप किसी कम दूरी की यात्रा पर जाना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी समय सकारात्मक रहेगा।

24 मई की सुबह लगभग 8:30 बजे तक का समय अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन, 24 मई की सुबह 8:30 बजे के बाद से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, साथ ही इस अवधि में चंद्रमा अपनी राशि में होगा। यह अच्छी बात है लेकिन चतुर्थ भाव में चंद्रमा के गोचर को कमज़ोर परिणाम देने वाला कहा गया है। ऊपर से चंद्रमा नीच के मंगल के साथ युति कर रहा होगा। अतः घर-परिवार और यात्राओं के दौरान सतर्क रहना होगा। इस दौरान संयम और समझदारी दिखाने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

26 मई की शाम से लेकर सप्ताहांत तक का समय जीवन की खोई हुई रौनक को वापस लौटाने का काम करेगा। कामों में आ रही समस्याएं दूर होंगी। आपकी योजनाएं बेहतर तरीके से काम करेंगी। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो यह समय आपके ज्ञान में वृद्धि कर सकता है। धार्मिक कार्यों में भी आपका रुझान हो सकता है। प्रेम प्रसंग के लिए भी इस अवधि को अच्छा कहा जाएगा। सारांश यह है कि इस सप्ताह की शुरुआत और अंत दोनों अच्छे हैं। वहीं, मध्य भाग तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। 

उपाय: शिव वास देखकर भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें। 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 और 23 मई की अवधि सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। इस दौरान घर-परिवार के साथ आप सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, कुछ परिजन भावनात्मक रूप से असंतुलित होने के कारण असामंजस्य उत्पन्न करने की कोशिश भी कर सकते हैं, लेकिन आपके प्रयासों से पारिवारिक शांति बनी रहेगी। किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर भी आपको मिल सकता है। आपको अपनी दिनचर्या में छोटे-मोटे सकारात्मक परिवर्तन करने पड़ सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 24 मई से लेकर 26 मई की शाम तक का समय अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है। अलबत्ता इस समय चंद्र और मंगल की युति के कारण आपको भावनात्मक असंतुलन से बचना होगा और क्रोध का भी त्यागना होगा। ऐसा करने से अन्य क्षेत्रों में परिणाम अच्छे मिलते रहेंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। अच्छे समाचार भी सुनने को मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 26 मई की शाम से लेकर सप्ताह के अंतिम समय तक आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान आप अपने कुछ कामों को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। ऐसे में, आपको न केवल लापरवाही से बचने की सलाह दी जाती है बल्कि अपने कामों की गोपनीयता को बनाए रखना भी आपके लिए जरूरी होगा। किसी को भी अपने राज़ बताने से बचें क्योंकि उसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इस अवधि में भाई-बंधु या परिजनों के साथ किसी प्रकार की अनबन न होने पाए, इस बात का भी आपको ख्याल रखना होगा। 

उपाय: दादाजी या दादाजी समान व्यक्ति से मंदिर में आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। इस समय आपका मन प्रसन्न रह सकता है। दूसरे भाव का स्वामी चंद्रमा इस दौरान लग्न भाव में स्थित होगा। अत: आर्थिक मामलों में भी आप कुछ अच्छी योजनाएं बना सकते हैं। हालांकि, 22 मई की सुबह 10:30 बजे के बाद का समय उपलब्धि तो देने का काम करेगा, लेकिन किसी भी तरीके का बड़ा रिस्क लेने से बचना होगा। 23 मई की दोपहर 12:40 के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकेंगे। सारांश यह है कि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। छोटी-मोटी सावधानियों को बरतने की स्थिति में अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक का समय अच्छे परिणाम देने का काम करेगा। लेकिन इस दौरान अपने से ज्यादा परिजनों का ख्याल रखना होगा क्योंकि इस अवधि में किसी परिजन की भावनाएं असंतुलित रह सकती हैं अथवा कोई परिजन रूठा रह सकता है। ऐसे में, उनकी भावनाओं के साथ-साथ परिजनों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। आर्थिक मामलों के लिए भी अवधि अच्छी रहेगी, लेकिन किसी भी प्रकार का रिस्क लेना ठीक नहीं होगा।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस दौरान आपका आत्मविश्वास काफ़ी अच्छा रहेगा। संतान या शिक्षा को लेकर आप सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। यदि संतान बड़ी है, तो उनके विवाह, पढ़ाई या करियर को लेकर आप सोच-विचार करते दिखाई दे सकते हैं। निजी जीवन के लिए भी समय अनुकूल है। विवाह इत्यादि को लेकर कोई सकारात्मक ख़बर सुनने को मिल सकती है। सारांश यह है कि यह सप्ताह मिथुन राशि वालों को अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

उपाय: कन्याओं को हरे रंग के वस्त्र दान करें और उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 मई से लेकर 23 मई की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। आर्थिक पक्ष पर इस दौरान विशेष ध्यान देना होगा और फ़िजूलखर्ची से बचना होगा। घरेलू चीजों की ख़राबी के कारण भी कुछ खर्चे देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, कामों में कुछ बाधाएं बनी रह सकती हैं, लेकिन आप भावनात्मक रूप से परेशान हुए बिना काम करते रहिए, देर-सवेर उसके परिणाम आपको मिल जाएंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 24 मई की सुबह 8:30 से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक की अवधि तुलनात्मक रूप से काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। हालांकि, इस दौरान आपके करियर भाव का स्वामी मंगल नीच अवस्था में चंद्रमा के साथ युति करेगा, लेकिन इन सबके बावजूद भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। भले ही कामों में कुछ रुकावटें बनी रहें, लेकिन कामों की सफलता प्रसन्नता देने का काम कर सकती है। कामकाजी महिलाओं को तो यह समय और भी अच्छे परिणाम दे सकता है। वरिष्ठों के साथ आप तालमेल बिठाने में सफल रहेंगे। वरिष्ठ भी आपकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए देखे जा सकेंगे।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस समय आप अपने घर-परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए देखे जा सकेंगे। साथ ही, यह अवधि आर्थिक रूप से लाभ करवाती हुई प्रतीत हो रही है। इस दौरान आपको मनपसंद भोजन खाने का अवसर भी मिल सकता है। सामान्य तौर पर सप्ताहांत में कोई प्रतिकूलता नज़र नहीं आ रही है। 

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाएं और अपने आराध्य का पूजन करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अच्छे परिणाम दे सकती है। विशेषकर 22 और 23 मई की अवधि आपके आत्मविश्वास को संतुलित बनाए रखेगी जिसके चलते आप अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इस समय आप अपने भाई, मित्रों या शुभचिंतकों के हित के लिए भी कुछ कार्य कर सकते हैं अथवा उनकी मदद कर सकते हैं। दूर के स्थानों से संबंधित यदि कोई कार्य किसी कारणवश रुक गया था, तो वह अब संपन्न हो सकता है। अर्थात सप्ताह की शुरुआत हर तरह से अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रही है।

सप्ताह का मध्य भाग यानी कि 24 मई की सुबह 8:30 से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। यदि आप विदेश इत्यादि जाने वाले हैं, तो उस मामले में आप अनुकूल परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं, बाकी के अन्य मामलों में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। इस समय व्यर्थ के खर्चें भी हो सकते हैं। हालांकि, चंद्रमा अपनी राशि में हैं, लेकिन फिर भी कुछ हद तक तनाव देखने को मिल सकता है। आपके स्वजन और शुभचिंतक इस समय आपकी उम्मीदों पर खरे उतरने में थोड़े पीछे रह सकते हैं। अत: आपके लिए आत्मनिर्भरता आवश्यक होगी। 

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय आप में ऊर्जा और स्फूर्ति भरने का काम कर सकता है। आपकी कार्यशैली लोगों को प्रभावित करेगी। यदि आपने हिम्मत और हौसले के साथ किसी चीज को पाने की कोशिश की है, तो उस चीज की प्राप्ति इस अवधि में होने की संभावना है। हालांकि, आपको अत्यधिक भावुक होने तथा आलस से बचने की सलाह हम देना चाहेंगे। इस दौरान आपके स्वजन और रिश्तेदार आपकी इच्छा के अनुरूप काम करते हुए नज़र आएंगे। सारांश यह कि सप्ताहांत आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। 

उपाय: गरीबों में अपनी क्षमता के अनुसार भोजन बांटना शुभ साबित होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 और 23 मई की अवधि सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकती है। इस समय आपकी कार्यशैली काफ़ी अच्छी रह सकती है और इसके फलस्वरूप आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं और किसी काम को करने में हिचकिचाहट, परेशानी या व्यवधान का सामना कर रहे हैं, तो आप किसी वरिष्ठ सहकर्मी से सहयोग मांग सकते हैं और इस बात की पूरी संभावना है किसी न किसी तरह से आपकी समस्या सुलझ जाएगी। सप्ताह की शुरुआत अधिकांश मामलों में अच्छे परिणाम दे सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग यानी कि 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम लिए हुए रह सकती है। इस समय में चंद्रमा आपके अष्टमेश के साथ युति कर होंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपको परिणाम अच्छे मिल सकते हैं। अर्थात कुछ व्यवधान तो देखने को मिल सकते हैं, परंतु कुछ ऐसे काम भी संपन्न हो सकते हैं जिनके पूरे होने को लेकर आपको संदेह रहा हो कि यह शायद पूरे नहीं होंगे। सप्ताह का मध्य भाग आपको अधिकांश मामलों में लाभ करवाता हुआ प्रतीत हो रहा है।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णयों को टालना ही उचित होगा। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखना होगा। विशेषकर यदि आपके यहां मौसम तेजी से बदल रहा है, तो अपना खानपान मौसम के अनुरूप करें। शरीर में पानी की कमी न होने पाए इस बात का भी ख्याल रखना होगा। व्यर्थ के खर्चों को रोकने की कोशिश भी करनी होगी। कुल मिलाकर, सप्ताहांत में संयम और समझदारी दिखाने की आवश्यकता होगी। 

उपाय: असमर्थ विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री जैसे कि पेन और नोटबुक आदि देना शुभ रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 और 23 मई की अवधि मिले-जुले परिणाम दे सकती है। इसमें भी सकारात्मक परिणाम अधिक प्राप्त हो सकते हैं। इस समय आप सकारात्मक विचारों के साथ नई योजनाओं को बनाने का काम कर सकते हैं। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के सहयोग और मार्गदर्शन से आपको सफलता मिल सकती है। मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव का भाव भी बना रह सकता है। इस दौरान की गई यात्राएं भी लाभकारी सिद्ध होंगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक की अवधि और भी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, उनमें ज्यादातर मामलों में सफलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है। यदि आपका काम आयात-निर्यात से संबंधित है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकेंगे। सामाजिक गतिविधियों के लिए भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी। आपको पद-प्रतिष्ठा भी मिलती हुई प्रतीत हो रही है। वरिष्ठों के साथ आपके संबंध मज़बूत हो सकेंगे।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। व्यावहारिक स्तर पर आप लोगों से जुड़े रहेंगे और ऐसे में, अच्छे परिणाम आपको मिल सकते हैं। आर्थिक मामलों में भी इस समय आप अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे। हालांकि, कुछ छोटे-मोटे व्यवधान या चुनौतियां बनी रह सकती हैं, लेकिन शांत रहकर उनसे पार पाने की योजना बनाकर न सिर्फ आप कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह है कि यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

उपाय: मछलियों को चावल के दाने खिलाएं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 और 23 मई की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय किसी भी तरीके का जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा। कोशिश करें कि आवेश में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। बेवजह के वाद-विवाद और टकराव से भी बचना होगा। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि दूसरों को इंप्रेस करने के लिए सुख-सुविधाओं पर भारी खर्च न करें। इन सावधानियों को बरतना जरूरी होगा, अन्यथा आपका मनमौजी रवैया मित्रों और घरवालों को दुखी कर सकता है।

सप्ताह के मध्य भाग अर्थात 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस दौरान आप कार्य योजनाओं को बनाते हुए दिखाई देंगे। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। घर-परिवार का माहौल भी आपके पक्ष में रहेगा। माता-पिता और बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद से आपके काम बनते रहेंगे। विशेषकर पिता या पिता तुल्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आपके मन में आध्यात्मिक विचार भी आ सकते हैं।

26 मई की शाम से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यह अवधि आपके मान-सम्मान में इज़ाफा करवाने का काम कर सकती है। ऐसे कार्य जिनको पूरा करने का आप प्रयास कर रहे हैं, उनके संपन्न हो जाने की उम्मीद है। साथ ही, आपका मन प्रसन्न रहेगा। घर-परिवार और रिश्तेदारों में आपका प्रभाव देखने को मिल सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस समय आप पढ़ाई में कुछ ख़ास कर सकते हैं जिससे आपका सम्मान बढ़ सकता है। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के लिए यह अवधि अच्छी कही जाएगी। 

उपाय: किसी भी तरीके का रिस्क लेने और अनुचित कार्यों को करने से बचें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। विशेषकर 22 मई से लेकर 23 मई की अवधि निजी जीवन में खुशहाली देने की कोशिश कर सकती है। अलबत्ता अष्टमेश चंद्रमा सप्तम भाव में हैं, तो ऐसी स्थिति में किसी पुरानी बात को याद करके मन में खटास लाने से बचना होगा। वर्तमान में जिएंगे तो आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। स्वयं को सजाने-संवारने, घर-गृहस्थी और लाइफ पार्टनर के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिलेगा और आप इन संबंधों में अच्छा करते हुए देखे भी जा सकेंगे।

24 मई की सुबह 8:30 बजे से 26 मई की शाम 8:50 के बीच का समय अर्थात सप्ताह का मध्य भाग तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में अष्टमेश चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगे। अतः अप्रत्याशित रूप से कुछ फायदे मिल सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों के लिए इस गोचर को अच्छा नहीं कहा गया है। ऐसे में, इस अवधि में शांतिपूर्वक निर्वाह करना होगा। इस दौरान किसी भी तरीके का रिस्क लेने से बचना होगा। संबंधों को भी बहुत प्यार से निभाने की जरूरत होगी क्योंकि किसी पुराने मामले को लेकर घर-परिवार में असामंजस्य देखने को भी मिल सकता है।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पिछले दिनों से चल रही समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। आप अपने भविष्य को और उज्जवल बनाने के मकसद से सार्थक योजनाएं बनाने का काम कर सकते हैं। किसी वरिष्ठ के मार्गदर्शन से उलझे हुए कार्य सुलझ सकते हैं। कार्यालय का माहौल अच्छा रह सकता है। वरिष्ठ भी आपके काम को तथा आपकी कार्यशैली को सम्मान देते हुए देखे जा सकेंगे। 

उपाय: किसी पितृ पुरुष के नाम से प्यासे लोगों को नि:शुल्क पानी पिलाना शुभ रहेगा।

मकर राशि

 मकर राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 22 और 23 मई की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम देते हुए प्रतीत हो रही है। इस समय आप अपनी मेहनत के दम पर बहुत कुछ हासिल कर सकेंगे। साथ ही, कुछ खर्चे भी देखने को मिल सकते हैं लेकिन संभव है कि यह खर्चे सार्थक चीजों पर होंगे। यह समय नई उपलब्धियों को हासिल करने में मदद करेगा। आर्थिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है, अर्थात सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छी कही जाएगी।

सप्ताह का मध्य भाग विशेषकर 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 के बीच का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। अलबत्ता इस समय घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में भावुक होने से बचना होगा। साथ ही, बेवजह के क्रोध को रोकने की जरूरत होगी। यदि आप विवाहित हैं, तो वैवाहिक जीवन में तुलनात्मक रूप से अधिक गर्मजोशी देखने को मिल सकती है। बशर्ते इस ऊर्जा को उपयोग विवाद या नोकझोंक में करने से बचें। अर्थात कुछ सावधानियों को रखने की स्थिति में सप्ताह का मध्य भाग भी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस अवधि में बेवजह के विवाद को टालना उचित साबित होगा। संभव हो, तो राजनीतिक मुद्दों की चर्चा न करें। सरल शब्दों में कहें तो, कोई ऐसा मुद्दा जहां विवाद होने की संभावनाएं हैं उससे दूरी बनाना ही बेहतर होगा। खानपान संयमित रखना होगा और साथ ही, महत्वपूर्ण कामों को इस समय शुरू करने से भी बचना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी कागज पर बिना पढ़े या बिना समझे हस्ताक्षर न करें। 

उपाय: किसी जरूरतमंद बुजुर्ग की मदद करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 22 और 23 मई की अवधि अच्छे परिणाम दे सकती है। विशेषकर प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रह सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे। संतान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में भी यह अवधि मददगार साबित हो सकती है। आपके किसी करीबी जैसे कि मित्र आदि को लेकर कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। मनोरंजन आदि के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी।

सप्ताह का मध्य भाग यानी कि 24 मई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 26 मई की शाम 8:50 तक की अवधि अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रही है। इस समय कोई उत्साहजनक या प्रसन्नता देने वाला समाचार मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यदि आप बैंक से लोन लेने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर के सप्ताहांत तक का समय सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस बीच 27 मई के दिन की अवधि तुलनात्मक रूप से भागदौड़ करवा सकती है, लेकिन संभव है कि उसके परिणाम सकारात्मक मिलें। सप्ताहांत की बात करें तो, साझेदारी के कामों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं अथवा आप अपनी कार्यशैली में कोई सकारात्मक बदलाव करने की पहल भी कर सकते हैं। सामान्य तौर पर देखा जाए तो सप्ताहांत भी अच्छे परिणाम दे सकता है। यह पूरा सप्ताह ही कुंभ राशि के लोगों  फलदायी रहेगा। 

उपाय: जरूरतमंद लोगों की उनकी आवश्यकता के अनुसार तन, मन या फिर धन से सहयोग करना हितकारी होगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 22 और 23 मई के दिन की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय आप घर-गृहस्थी को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं। हालांकि, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर मिल सकते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी आपको कुछ ऐसा करने से बचना होगा जिससे आपकी सामाजिक छवि ख़राब हो सकती है। अतः बेहतर होगा कि इस अवधि में ऐसा कोई रिस्क न लें। सप्ताह के आरंभ में किसी भी तरीके के विवाद से स्वयं को बचाना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग विशेषकर 24 मई की सुबह 8:30 बजे से 26 मई की शाम 8:50 तक का समय काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस अवधि में समान विचारधारा के लोगों से मुलाकात करने के पश्चात आनंद की अनुभूति होगी। निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। विशेषकर प्रेम संबंध में और भी ज्यादा गर्मजोशी दिखाई दे सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आप अपनी पढ़ाई पर अच्छे से फोकस कर सकेंगे। आप किसी संतान के पिता हैं, तो अपनी संतान के भविष्य को लेकर कार्य योजना बनाने में आप सफल रहे सकते हैं।

26 मई की शाम 8:50 से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आप प्रत्येक प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। अगर कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई मामला है, तो उसमें भी आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी हैं और किसी कंपटीशन वाले एग्जाम में बैठने जा रहे हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे यानी कि लोग आपकी काबिलियत और योग्यता का लोहा मानने को तैयार होंगे। 

उपाय: तामसिक भोजन जैसे मांस-मदिरा आदि का त्याग करके सात्विक बने रहें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.