साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 मई 2021

हमेशा की तरह एक बार फिर हम लेकर हाजिर हैं साप्ताहिक राशिफल, जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि क्या कुछ ख़ास रहने वाला है इस सप्ताह आपके जीवन में। हमारा ये ख़ास भविष्यफल हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों ने सभी ग्रहों-नक्षत्रों का आंकलन कर तैयार किया है, जिसमें आपको अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक प्रेमफल भी दिया गया है। इसके अलावा आप हमारे इस विशेष साप्ताहिक भविष्यफल की मदद से, करियर, व्यापार, शिक्षा पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

  किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात!

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होगा। वहीं वैशाख मास के इस सप्ताह में चंद्र देव मेष, वृषभ और मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। 

आइए अब जानते हैं, 10 से 16 मई 2021 के बीच पड़ने वाले व्रत और तीज-त्यौहार।  

11 मई 2021, मंगलवार – वैशाख अमावस्या
12 मई 2021, बुधवार – इष्टि
13 मई 2021, गुरूवार – चंद्र दर्शन 
14 मई 2021, शुक्रवार – अक्षय तृतीया, वृषभ संक्रांति
15 मई 2021, शनिवार – विनायक चतुर्थी 

इस सप्ताह होने वाले गोचर 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सौरमंडल के ग्रहों का राशि परिवर्तन, हर जातक के जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव डालता है। आइए जानते है 10 से 16 मई 2021 के बीच ग्रहों के होने वाले राशि परिवर्तन की संपूर्ण जानकारी। इस सप्ताह केवल एक ग्रह ही गोचर करेगा।

  • 14 मई, 2021, शुक्रवार, सूर्य का वृषभ राशि में गोचर- सूर्य का वृषभ राशि में गोचर 14 मई 2021, शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे होगा, और सूर्य ग्रह इस राशि में 15 जून 2021, 05:49 बजे तक विराजमान रहेंगे। उसके बाद पुनः अपना गोचर करते हुए मिथुन राशि में चले जाएंगे।(इस गोचर के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

          बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह लगने वाला ग्रहण 

10 मई से 16 मई के मध्य कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?

जन्मदिन विशेष के इस सेक्शन में हम आपको बताते हैं, 10  मई से 16 मई के बीच होने वाले मशहूर लोगों के जन्मदिन की जानकारी । 

  • 10 मई- अभिनेत्री नमिता कपूर, क्रिकेटर अक्षदीप नाथ, गायिका सुनिता उपद्राष्टा
  • 11 मई- गायक और अभिनेता अमरिंदर गिल, अभिनेत्री अदा शर्मा, अभिनेता करण टैकर
  • 12 मई- क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड, संत स्वामी सनातन श्री, फुटबॉलर फैब्रिस ओलंगा
  • 13 मई- आध्यात्मिक नेता श्री रविशंकर, भारतीय अभिनेत्री सनी लियोनी, राजनेता असदुद्दीन ओवैसी  
  • 14 मई- फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, अभिनेत्री ज़रीन खान, निर्देशक नताशा रस्तोगी 
  • 15 मई- क्रिकेट खिलाड़ी तुषार देशपांडे, अभिनेता शायनी अहुजा, अभिनेत्री मिथुन कुरियन, टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
  • 16 मई- अभिनेता विक्की कौशल, क्रिकेटर डर्क नैन्स, अभिनेत्री कुलराज रंधावा

 बस एक क्लिक और जानिए अपने फेवरेट कलाकार का भविष्य: सेलिब्रिटी राशिफल

एस्ट्रोसेज की तरफ से आप सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राज योग रिपोर्ट  

तो आइए जानते हैं आने वाले सप्ताह में 10 से 16 मई तक का सभी 12 राशियों का भविष्यफल। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना होगा। अन्यथा आप अपनी इस ऊर्जा को गलत दिशा में इस्तेमाल करते हुए…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होता देखेंगे। जिससे आप ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होते हुए, अपने कई काम बिगाड़ सकते हैं। मुमकिन है कि यह सप्ताह…आगे पढ़ें

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्टों का सामना तो नहीं करना होगा, परंतु बावजूद इसके आप खुद को…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ आप करीबी महसूस करेंगे और उनके साथ अपनी भावनाओं को भी आप…आगे पढ़ें

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप पहले से अधिक बेहतर खान-पान लेते दिखाई देंगे। इसलिए…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं तो, आपको इस सप्ताह उनसे अपने दिल की बात कहने या उनसे ज्यादा बात करने से बचना चाहिए। अन्यथा प्रेमी के सामने आपके द्वारा किया गया कोई भी कार्य…आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

साप्ताहिक राशिफल: जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह व्यापार या दफ़्तर का तनाव, आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। इससे आप खुद को अपने काम के प्रति, केंद्रित करने में भी पूरी तरह असमर्थ होंगे। ऐसे में समय रहते…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद करता दिखाई देगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए…आगे पढ़ें

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत आपके ही हाथों में होगी। इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए, इस दौरान ध्यान और योग का नियमित रूप से अभ्यास करें और…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं और काफी समय से उन्हें अपने दिल की बात बताने में आपको ख़ासा परेशानी आ रही है तो, इस सप्ताह आप उस व्यक्ति को…आगे पढ़ें

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी। ऐसे में खुद को सेहतमंद रखें के लिए, जितना संभव हो…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेमी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए, आप उन्हें कोई पौधा भेट कर सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच आ रही हर दूरियाँ तो खत्म होगी ही, साथ ही…आगे पढ़ें

तुला साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके कारण आप अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप अपने प्रेमी से अपनी भावनाओं को साझा करने में असफल हो रहे थे, या पूर्व में उनके साथ सही संवाद करने में आपको कोई भी परेशानी आ रही थी तो…आगे पढ़ें

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते भी दिखाई देंगे। ऐसे में आपको खुद को थोड़ा शांत करने की ज़रूरत होगी, अन्यथा…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपके अंदर विलासिता की वृद्धि साफ़ दिखाई देगी, जिसके चलते आप अपने सभी ज़रूरी कार्यों को टालते हुए…आगे पढ़ें

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही अपने प्रयासों से हटाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक दूसरे के बिना वक्त बिता पाना…आगे पढ़ें

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही विपरीत परिस्थितियों के कारण, समस्या महसूस करेंगे। इसके लिए यदि आप अपने तनाव से छुटकारा पाना चाहते है तो, आपको…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में आप खुद को अपने संगी के बहुत करीब पाएंगे। इस दौरान आपके मन विलासता का भाव भी चरम पर होगा, जिसके बारे में…आगे पढ़ें

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपका स्वास्थ्य जीवन, काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद है। इस दौरान आप उन लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करेंगे, जो आपको व्यर्थ की चिंता देते हैं। जिसकी वजह से आपका मानसिक स्वास्थ्य भी…आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह एकतरफ़ा प्रेम में पड़े जातकों को, प्रियतम के समक्ष अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस होगी। परन्तु इस बात को समझना होगा कि…आगे पढ़ें

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका शराब से दूर रहने ही, आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा इससे आपकी नींद में बाधा आएगी, जिससे आप गहरे आराम से भी खुद को…आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें…आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.