साप्ताहिक राशिफल (08 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए?

साप्ताहिक राशिफल 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 08 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 08 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कुछ कमज़ोर रह सकते हैं। हालांकि दूर की यात्राओं के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन फिर भी इस दौरान हर तरह के रिस्क से बचें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहा है। हालांकि, चंद्रमा पर शनि की दृष्टि कुछ कामों में समस्याएं दे सकती हैं, लेकिन बृहस्पति की कृपा से हर क्षेत्र में देर से ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। विशेषकर घर-परिवार से जुड़े मामलों में अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

वहीं सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि भी आपको अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रही है। कहीं से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको काफ़ी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आपका साहस और आपका आत्मविश्वास अधिकांश मामलों में अच्छी उपलब्धियां दिलवाएगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, बृहस्पति की कृपा से कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी यदि सावधानी के साथ काम करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। न केवल आपके स्वयं का पराक्रम बल्कि सहयोगियों का सहयोग भी आपको विभिन्न मामलों में सफलता दिला सकता है।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है जिसमें सकारात्मकता का लेवल अधिक रह सकता है। रुचिकर भोजन और परिजनों के साथ आनंद लेने का मौका मिल सकता है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। इस दौरान कामों में सफलता मिलने की अच्छी उम्मीदें हैं, लेकिन एक साथ कई कामों को करने का रिस्क नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय भी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर आर्थिक मामले में इस अवधि में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य का समय कुछ हद तक खर्चों से भरा रह सकता है। इस दौरान भागदौड़ की अधिकता भी रह सकती है। बेहतर होगा कि इस समय किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि अनुकूलता के ग्राफ को बढ़ाने का काम कर सकती है। आप आर्थिक और पारिवारिक मामले में काफ़ी अच्छा कर सकते हैं।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। लेकिन, मन में बढ़ रहे अध्यात्म के भाव सकारात्मक दिशा में आगे ले जाने का काम कर सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय सामान्य तौर पर अधिकांश मामलों में अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। शिक्षा, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में विशेष अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य उच्च का चंद्रमा आपको विभिन्न मामलों में लाभान्वित कर सकता है। मन प्रसन्न रहेगा और उपलब्धियां भी मिल सकती हैं।

वहीं सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि कुछ हद तक कमज़ोर रह सकती है। इस दौरान न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा, बल्कि बेकार के खर्चों से भी बचना जरूरी रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस दौरान किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीं रहेगा। कर्म करते रहिए, हो सकता है कुछ अप्रत्याशित लाभ भी मिल जाएं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। दूर की यात्राएं विशेषकर धार्मिक यात्राएं भी इस अवधि में संभव हैं। नई योजनाओं पर विचार भी करेंगे।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर यदि आपका काम विदेश या दूर के स्थान से जुड़ा हुआ है अथवा आप किसी तरह का क्रिएटिव काम करते हैं तो आप काफ़ी शानदार कर सकेंगे।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि आपको विभिन्न प्रकार से लाभ दिलाने में मददगार बन सकती है। विशेषकर आर्थिक उपलब्धियों के लिए यह अवधि काफ़ी अच्छी कही जाएगी।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में रह सकते हैं। लाभ भाव का स्वामी सप्तम भाव में रहकर आपके व्यापार-व्यवसाय या दैनिक कामों में मददगार बन सकता है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस समय किसी भी तरह के जोखिम भरे हुए कामों से बचना समझदारी का काम होगा।

इसके अलावा, 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम धीरे-धीरे आपकी फेवर में आने शुरू होंगे। पुरानी समस्याएं दूर होंगी और आप नई योजनाओं पर नए उत्साह के साथ लग सकते हैं।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। लाभ भाव के स्वामी का कर्म भाव में होना ऐसे कामों को संपन्न करवाने में मददगार बनेगा जिन कामों से आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। नौकरीपेशा लोग अपने टारगेट को आसानी से एचीव करके सहकर्मियों के बीच में चर्चा का विषय बन सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय कार्य-व्यापार की दृष्टिकोण से अच्छा प्रतीत हो रहा है। साथ ही, निजी संबंधों विशेषकर दांपत्य जीवन के लिए भी अनुकूल रह सकता है।

इसके अलावा, 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। लेकिन, परिणाम को लेकर अधिक आशान्वित होना उचित नहीं रहेगा। भले ही चंद्रमा उच्च का रहेगा लेकिन आठवें भाव में इसे अनुकूल नहीं कहा गया है। अतः हर मामले में सावधानी बरतनी होगी।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि आपकी समस्याओं और कठिनाइयों को दूर करने में मददगार बन सकती है। ईश्वर के प्रति आस्था में भी बढ़ोतरी होगी।

उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करना और उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। उस पर भी सकारात्मक का ग्राफ अधिक रह सकता है। आप अपनी लव लाइफ तथा स्टूडेंट लाइफ में बेहतर करते हुए देखे जाएंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। नौकरी आदि से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता मिल सकती है।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य आप अपने कार्य-व्यापार में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। निजी संबंधों और वैवाहिक जीवन में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। 

वहीं सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि कमज़ोर परिणाम दे सकती है। अत: इस समय किसी भी काम में जल्दबाजी उचित नहीं रहेगी। बेहतर होगा कि कोई भी फैसला लेने से बचें। धर्म-कर्म के लिए समय निकालने की सलाह दी जाती है।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त यथा सामर्थ्य गरीबों को भोजन करवाएं। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। आठवें भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में होकर कुछ चिंता देने का काम कर सकता है। इस दौरान घर-गृहस्थी से जुड़े बड़े निर्णयों को कुछ समय के लिए टाल दें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। विद्यार्थीगण इस अवधि में मेहनत करके अपनी इच्छा के अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं प्रेम संबंधों में भी तुलनात्मक रूप से बेहतर अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस दौरान आप कठिन कामों को भी आसानी से करने में सक्षम होंगे।

सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। विशेषकर व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों में आप अच्छा कर सकते हैं। साझेदारी के कामों में भी अनुकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: मंदिर जाकर भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम में अनुकूल रह सकते हैं। यदि आपका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है तो आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा। इस दौरान घर-गृहस्थी को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। हालांकि ध्यान, योग और मेडिटेशन इत्यादि करने की स्थिति में आप प्रसन्न रह सकेंगे।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। विशेषकर प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों में अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को इस अवधि में कुछ बड़े निर्णय लेने का अवसर मिल सकता है।

वहीं सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाह रही है। खासकर नौकरी आदि से जुड़े मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय: अपनी कमाई से माता को वस्त्र खरीदकर भेंट करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। हालांकि, यदि आप कहीं से लोन इत्यादि लेने के प्रयास में हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है। घर-परिवार से जुड़े मामलों में भी सकारात्मकता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय आपको फेवर के परिणाम दे सकता है। इस समय आपका आत्मविश्वास आपको विभिन्न मामलों में सफलता दिलाने का काम कर सकता है। आपके सहयोगी निष्ठापूर्वक आपके सहयोग में तत्पर रह सकते हैं।

इसके अलावा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम थोड़े से कमज़ोर रह सकते हैं। हालांकि उच्च का चंद्रमा कोई बड़ा नुकसान नहीं करेगा फिर भी मन में किसी बात को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। विशेषकर विद्यार्थीगण इस समय काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। कला और साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 8 और 9 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में रह सकते हैं। निजी संबंधों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट के बीच का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में वाणी पर संयम रखकर कुछ महत्वपूर्ण कामों को संपन्न भी करवाया जा सकेगा। यद्यपि मनपसंद भोजन करने के मौके मिलेंगे। लेकिन अपनी शारीरिक प्रकृति को ध्यान में रखते हुए खानपान रखें।

इसके अलावा, 11 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस दौरान की गई यात्राएं काफ़ी फायदेमंद रह सकती हैं। यह समय प्रियजनों से मिलन करवाने में भी सहायक बन सकता है।

वहीं सप्ताहांत अर्थात 13 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 14 अप्रैल तक की अवधि कुछ हद तक कमज़ोर रह सकती है। मन में दुविधा के भाव रह सकते हैं और किसी बात को लेकर चिंताएं भी रह सकती हैं। अतः इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णयों को टालना ही समझदारी का काम होगा।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.