साप्ताहिक राशिफल 4 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2022: अप्रैल का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए बेहद शुभ

साल 2022 के चौथे महीने के पहले सप्ताह में हम प्रवेश कर रहे हैं। अप्रैल का यह महीना कई मायनों में खास और विशेष होने वाला है क्योंकि इस दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों का संयोग इस महीने को बेहद ही खास बना रहा है। तो आइए साप्ताहिक राशिफल विशेष इस ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं अप्रैल महीने का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास रहेगा? साथ ही जानते हैं इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार किस दिन मनाए जाएंगे।

बात करें इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग की तो इसमें हम आपको आने वाले 7 दिनों के संदर्भ में करियर, प्रेम जीवन, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, आदि मोर्चों की भविष्यवाणी प्रदान करने के साथ-साथ आपको कुछ उपाय भी बताते हैं। जिन्हें करके आप अपने सप्ताह को और भी ज्यादा स्पेशल और उपयोगी बना सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें यह विशेष राशिफल ब्लॉग वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है और एस्ट्रोसेज के जाने-माने ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आने वाले सात दिन पेशेवर मोर्चे पर कैसा रहने वाला है और इस सप्ताह किस दिन कौन से व्रत त्योहार किए जाएंगे इन सभी बातों का जवाब जानने के लिए पढ़ें यह ब्लॉग। 

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष में भरणी नक्षत्र के तहत तृतीया तिथि को होगी वहीं इस सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष में पुष्य नक्षत्र के तहत नवमी तिथि को होगा। आइये अब जान लेते हैं 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कौन कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किए जाएंगे।

इस सप्ताह में होने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों की बात करें तो,

  • 4 अप्रैल, सोमवार के दिन नवरात्रि का तीसरा दिन यानी तृतीया का व्रत किया जाएगा 
  • 5 अप्रैल, मंगलवार के दिन नवरात्रि के चौथे दिन का व्रत किया जाएगा। 
  • 6 अप्रैल, 2022 को नवरात्रि का पांचवा दिन पड़ रहा है। 
  • 7 अप्रैल, गुरुवार के दिन नवरात्रि की षष्ठी तिथि है। यानी इस दिन छठे दिन का व्रत किया जाएगा। 
  • 8 अप्रैल 2022, शुक्रवार के दिन नवरात्रि का सातवां दिन है। 
  • 9 अप्रैल, शनिवार के दिन नवरात्रि की अष्टमी तिथि है।
  • 10 अप्रैल, रविवार के दिन रामनवमी पड़ रही है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह के ग्रहण- गोचर और अस्त ग्रहों की जानकारी

अप्रैल के पहले सप्ताह में दो महत्वपूर्ण गोचर होने वाले हैं। जिसमें से एक गोचर मंगल का होगा तो वहीं दूसरा गोचर बुध का होने वाला है। इन दोनों ही गोचरों की संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

वहीं इस सप्ताह होने वाले ग्रहण की बात करें तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

4 अप्रैल से 10 अप्रैल में पड़ने वाली कुछ प्रमुख हस्तियों के जन्मदिन

4 अप्रैल: लीजा रे (एक्ट्रेस) 

6 अप्रैल: संजय सुरी (एक्टर)

7 अप्रैल: जितेंद्र (एक्टर) 

8 अप्रैल: साकिब सलीम (एक्टर)

9 अप्रैल: जया बच्चन (एक्ट्रेस) 

10 अप्रैल: आयशा टाकिया (एक्ट्रेस)

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

पांचवें भाव के स्वामी सूर्य आपके बारहवें भाव में उपस्थित हैं और चूंकि राहु पहले से ही वृषभ राशि में दुर्बल अवस्था में है इसलिए इस सप्ताह….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर सप्ताह साबित होगा क्योंकि शुक्र आपकी चंद्र राशि से दूसरे और दसवें भाव के स्वामी….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खासतौर से, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी क्योंकि केतु आपकी चंद्र राशि से….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते तो आपकी यह….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना खोया आत्मविश्वास और ऊर्जा, पुनः वापस लौटती प्रतीत होंगी। जिसके परिणामस्वरूप, यदि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर बेहद लापरवाह दिखाई देंगे। ऐसे में आपको खुद को अपने प्रेमी के….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके सातवें भाव में शनि तथा आठवें भाव में बृहस्पति स्थित हैं इसलिए नकारात्मकता को अपने…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस दौरान आप अपने ख़ास लोगों या किसी करीबी मित्र के साथ, अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करने में कामयाब रहेंगे। जिससे….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं कि, जितना आप छुपाते हैं उतने ही आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

दिल से आप अपने संगी को खुश करने की कोशिश इस सप्ताह करते नजर आ सकते हैं। किसी तीसरे शख्स की……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अच्छी सेहत के प्रति, पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की ज़रूरत होगी। इसके लिए आप बाहर के तले-भुने….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो पांचवें भाव में शनि की उपस्थिति होने के कारण आपके प्रेम जीवन में स्थितियाँ, इस….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में होगी। इसलिए …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस समय बृहस्पति आपके पांचवें भाव में स्थित हैं और आपके लग्न भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं, जिसके चलते आप अपने ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रियतम आपसे कई बेजा मांगे कर सकता है, जिसके बारे में सोच-सोचकर आपके मानसिक तनाव…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

तीसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण इस सप्ताह कुछ जातकों के रोमांटिक जीवन में ऊर्जा, ताज़गी और …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आप अपने परिवार को बिना बताए, अपने प्रेमी संग किसी यात्रा पर जा सकते हैं। परंतु ऐसा करके आप परिवार को ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए, अतिरिक्त प्रयास और ऊर्जा का इस्तेमाल करते…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंध की जिम्मेदारियों के प्रति भी, अपना कर्तव्य समझने की ज़रूरत होगी। इसके लिए….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में चल रही तना-तनी के कारण, अपने साथी को ज़रूरी समय देने में असमर्थ होंगे। जिससे…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.