अक्षर राशिफल: साल के ये महीने प्रेम के लिहाज से रहेंगे अनुकूल- रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने में मिलेगी सफलता!

अगर आपका नाम भी अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है और आप अपने व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ अनोखी बातें जानना चाहते हैं या फिर अपने प्रेम जीवन की भविष्यवाणी जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज  के इस ब्लॉग में हम आपके इन्हीं दोनों सवालों का जवाब देने का प्रयत्न करेंगे। 

यहां जानेंगे कि S नाम के जातकों का स्वभाव कैसा होता है साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में प्रेम के संदर्भ में आपको किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप कोई नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं तो इसके लि

ए साल का कौन सा समय सबसे ज्यादा उपयुक्त होगा इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे। तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते हैं यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं S नाम के जातकों से जुड़ी को दिलचस्प बातों की जानकारी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है S अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व

सबसे पहले बात करें व्यक्तित्व की तो S नाम के लोगों के अंदर ऐसे कुछ विशेषताएं होती हैं जो इन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। अंक की बात करें तो अंक ज्योतिष के अनुसार S से शुरू होने वाले जातकों का संबंध 1 अंक से होता है और यही एक अंक इन्हें लीडरशिप क्वालिT प्रदान करता है। ऐसे जातक इमोशनल स्वभाव के होते हैं हालांकि जरूरत पड़े तो यह जीवन में प्रैक्टिकल भी हो सकते हैं। दिखने में काफी आकर्षक होते हैं ये अपनी सुंदरता पर विशेष ध्यान देते हैं। इन्हें खूबसूरत लगना अच्छा लगता है। यह बाहरी सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक सुंदरता में भी विश्वास करते हैं और उनकी यही खूबी इन्हें भीड़ में अलग बनाती है। 

S अक्षर के जातक बहुत ही ज्यादा सामाजिक स्वभाव के होते हैं। इन लोगों को नए-नए लोगों से मिलना और दोस्ती बनाना बहुत अच्छा लगता है। ये जिस भी महफिल में पहुंच जाते हैं उसकी जान बन जाते हैं। इसके अलावा S अक्षर के जातक महत्वाकांक्षी और परिश्रमी होते हैं। यही वजह है कि यह जीवन में बड़े लक्ष्य बनाते हैं और उसे हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। अपने काम को गंभीरता से लेते हैं जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में इनकी अलग ही पहचान बनती है। 

काम के लिए यह सुबह जल्दी उठना या फिर देर तक काम करने से भी नहीं जी चुराते हैं और हर परिस्थिति में अपना बेस्ट देते हैं। इन्हें लाइमलाइट में आना और रहना बहुत पसंद होता है। आप कठिन से कठिन काम भी बहुत आसानी से सीख जाते हैं। इन्हें लोगों से अटेंशन पाना अच्छा लगता है और जब इन्हें लगता है कि कोई इन्हे तवज्जो दे रहा है तो इन्हें उससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। जीवन में आप बहुत से ऐसे लोगों पर आंख मूँद कर भरोसा करते हैं और वह लोग आपका भरोसा जीवन भर बनाए भी रखते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कैसा रहेगा S अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन

अब बात करें प्रेम जीवन की तो वर्ष 2024 में S अक्षर के जातकों को कुछ रूकावटों और देरी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस समय आपके रिश्ते में निरस्ता आने के भी संकेत मिल रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह साल आपके प्रेम जीवन के संदर्भ में कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। वहीं इस राशि के जैन जातकों का विवाह हो चुका है उनके जीवन में भी आकर्षण की कमी महसूस होगी जिसके चलते आप अपने साथी से कुछ दूरी का अनुभव कर सकते हैं।

जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके रिश्ते में अहंकार सिर उठा सकता है जो आपके और आपके पार्टनर के बीच दिक्कतें लेकर आने वाला साबित होगा। आप अपने प्रेम की भावनाओं को लेकर संदेह में फंस सकते हैं। मुमकिन है कि इसके चलते आप अपने पार्टनर को खुलकर प्यार भी ना दिखा पाएँ। जनवरी से अप्रैल का जो समय होगा इस दौरान आपके प्रेम जीवन में तमाम उलझने आने वाली हैं। आपका मन परेशान रहेगा, आप खुलकर अपने पार्टनर को कोई भी चीज इजहार नहीं कर पाएंगे, इसके अलावा अगर आप बहुत कोशिश करके भी आप अपने साथी को कोई दिल की बात पहुंचाने की कोशिश भी करेंगे तो मुमकिन है कि उन तक आपकी बात पहुंच ना पाए जिसकी वजह से रिश्ते में बेवजह की खटास देखने को मिल सकती है। 

साल की शुरुआत में कुछ पारिवारिक दिक्कतों की वजह से रिश्ते में उलझन से आप परेशान नजर आने वाले हैं। हालांकि आपको यहां पर धैर्य पूर्वक काम करने और जो भी परेशानियां जीवन में आए उनसे दृढ़ता के साथ निपटने की सलाह दी जाती है। 

अगर आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में है और अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं या फिर नए रिश्ते में प्रवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए मई से लेकर दिसंबर तक का समय अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान अगर आप कोई प्रेम संबंध शुरू करते हैं या अपने प्रेम रिश्ते को अगले चरण पर ले जाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और साथ ही प्रेम जीवन में आ रही किसी भी तरह की परेशानी भी आप सुलझा पाने में कामयाब रहेंगे। यह वह अवधि होगी जब आप अपने पार्टनर के साथ एक बार फिर से जुड़ाव और प्रेम महसूस करेंगे और आपके रिश्ते से खोया हुआ प्यार वापस आने लगेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.