मूलांक 1: जानें इन जातकों के गुण-अवगुण, व्यक्तित्व और भाग्योदय के सबसे कारगर उपाय!

अंक ज्योतिष असल में अंकों और ज्योतिष के तत्वों के मेल को कहा जाता है। यानी कि इस ज्योतिष विज्ञान में अंकों को ज्योतिषीय तथ्य के साथ मिलकर के जातक के भूत, भविष्य, और वर्तमान के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र यानी न्यूमरोलॉजी का भी विशेष महत्व बताया जाता है।

अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 अंकों की गणना की जाती है। ऐसे में आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम बात करेंगे मूलांक 1 के बारे में। साथ ही जानेंगे मूलांक 1 के जातकों का स्वभाव, उनका करियर, उनका स्वास्थ्य, और उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक और जानने वाली बातों की संपूर्ण जानकारी। साथ ही जानेंगे कि यदि आपका मूलांक भी 1 है तो किन उपायों को करके आप अपने जीवन में और ज्यादा सुख समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

अपने मूलांक को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

मूलांक 1: आगे बढ़ने से पहले यहां यह जानना आवश्यक है कि मूलांक 1 के जातक कौन होते हैं? ऐसे में सरल शब्दों में समझाएं तो जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को होता है उनका मूलांक 1 होता है।

व्यक्तित्व/स्वभाव 

पहले जान लेते हैं मूलांक 1 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है। ऐसे में ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 के जातक स्वभाव में कोमल और सरल होते हैं, सोचने समझने की क्षमता इनके अंदर शानदार होती है, इनकी वाणी बेहद ही मधुर होती है जिसके दम पर यह बहुत से लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं। इसके अलावा परेशानियों से कभी भी ना डरना इनके स्वभाव में चार चांद लगा देता है। इसके अलावा ऐसे लोग बेहद ही सामाजिक स्वभाव के होते हैं।

गुणों के बाद बात करें अवगुणों की तो मूलांक 1 के जातक अक्सर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग भी करते हैं जिससे उनके जीवन में परेशानियां आने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा ऐसे लोगों के जीवन में पिता सुख की कमी भी देखनी पड़ती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

करियर 

मूलांक 1 के जातक बेहद ही दृढ़ संकल्प वाले होते हैं। इन्हे आप कोई भी कार्य दे दीजिये उसे यह बेहद ही साहस और लगन के साथ पूरा करते हैं। ऐसे लोग किस क्षेत्र में अपना करियर बना और चमका सकते हैं इसकी बात करें तो, मूलांक 1 के जातक अकसर सेना, राजनीति, पुलिस, आईएएस-पीसीएस अधिकारी, डॉक्टर, सर्जन, या फिर डेंटिस्ट आदि बनकर अपना नाम बनाते हैं।

शिक्षा 

बात करें ऐसे जातकों की शिक्षा की तो मूलांक 1 के ज्यादा पढ़ाई में बेहद तेज़ होते हैं। इसके अलावा किसी भी विषय या चीज़ को याद करने की इनकी शक्ति काफी अच्छी होती है। साथ ही मूलांक 1 के लोग लेखन में भी बेहद सुंदर होते हैं। अगर चाहे तो मूलांक 1 के जातक उच्च शिक्षा किसी प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से प्राप्त भी कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि ऐसे लोगों की शोध कार्यों में रुचि बेहद ही लाजवाब होती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

शासक ग्रह 

मूलांक 1 के जातकों का शासक ग्रह सूर्य होता है। ऐसे में जीवन में सुख समृद्धि के लिए इन्हें सूर्य देव की पूजा करने और उगते सूर्य को अर्घ्य देने की सलाह दी जाती है।

इन लोगों के साथ होती है जबरदस्त अनुकूलता/सुसंगतता (कम्पैटबिलटी) 

यदि आपका मूलांक एक है तो आपको हमेशा 01, 10, 19 या 28 तारीख को जन्में लोगों से मित्रता करनी चाहिए। उपरोक्त तारीखों पर जन्मे लोगों के साथ मूलांक 1 के जातकों की अनुकूलता/सुसंगतता (कम्पैटबिलटी) देखने लायक होती है। 

मूलांक 1 के जातकों से जुड़े कुछ तथ्य-महत्व और अर्थ 

बात करें मूलांक 1 की तो इसे सूर्य का अंक कहा जाता है। ऐसे में इस अंक का महत्व काफी बढ़ जाता है। मूलांक 1 को ज्योतिष में बेहद ही शक्तिशाली और प्रभावशाली अंक का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा किसी भी चीज की शुरुआत 1 अंक से ही होती है ऐसे में यह अंक और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है। 

सूर्य का अंक होने के चलते मूलांक 1 के अंदर प्रकाश, नेतृत्व, राजनीति, और प्रशासन के शानदार गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा चूंकि मूलांक 1 पर सीधे तौर पर सूर्य का प्रभाव होता है ऐसे में मूलांक 1 के जातकों को जीवन में मान, सम्मान, और यश की भरपूर प्राप्ति होती है।

वैवाहिक जीवन 

वैवाहिक जीवन के बारे में जानने से पहले सबसे पहले हम आपको बता दें कि अंक 1 के लिए हमेशा 1, 2, 3, 5, 8 और 9 को परफेक्ट हमसफर माना गया है। 

अब बात करें इनके वैवाहिक जीवन की तो मूलांक 1 के जातकों का प्रेम विवाह होने की उम्मीद में बेहद ही कम होती है। यानी कि यह विवाह के बंधन में बंधते भी है तो अपने घर परिवार के द्वारा लाए गए रिश्तो में। हालांकि एक बार वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के बाद ऐसे जातक बेहद ही सच्चे, वफादार, आज्ञाकारी, जीवनसाथी बनते हैं। यही वजह है कि मूलांक 1 के जातकों का वैवाहिक जीवन हमेशा सुखद बना रहता।

मूलांक 1 के कुछ प्रसिद्ध जातक 

धीरूभाई अंबानी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, बिल गेट्स, कुमार विश्वास

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इन उपायों से मिलेगी अपार सफलता 

  • सुबह जल्दी उठकर उगते सूर्य को जल अर्पित करें। 
  • शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद तांबे के छल्ले को गंगाजल से पवित्र करके अपनी अनामिका उंगली में धारण करें। 
  • इसके अलावा नीले और काले और अन्य गहरे रंगों को अपने जीवन में कम से कम शामिल करें। 
  • पीला रंग आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पीले रंग अपने जीवन में शामिल करें। 
  • लोहे से बनी वस्तुओं का कम प्रयोग करें। 
  • अपने घर की पूर्व दिशा को विशेष तौर पर साफ रखें। 
  • पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र स्थापित करें और उसकी रोजाना पूजा करें। 
  • भोजन के बाद गुड़ का सेवन अवश्य करें।

अंक शास्त्र का महत्व 

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंकशास्त्र को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस विशेष विद्या के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य, वर्तमान, से जुड़ी जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है। अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र या जिसे अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी कहते हैं इसकी मदद से व्यक्ति के अंदर के गुणों, अवगुणों, व्यवहार, विशेषताओं आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है। 

इतना ही नहीं, अंक ज्योतिष के माध्यम से भावी पति पत्नी के मेल का आकलन भी किया जा सकता है। इसके अलावा अंकशास्त्र का उपयोग आजकल वास्तुशास्त्र में भी किया जाता है। जब भी कोई नया घर बनवाया जाता है उसमें अंकों को विशेष महत्व दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर समझाएं तो लोग अक्सर जानकार ज्योतिषियों से परामर्श लेकर घर में एक निर्धारित अंकों की सीढ़ियां, दरवाजे और खिड़कियां बनवाते हैं। 

साथ ही सफलता के लिए भी इस विद्या का प्रयोग किया जाता है। कहा जाता है कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर से लेकर टीवी की क्वीन एकता कपूर सभी ने अंकशास्त्र की ही मदद से अपना भाग्योदय करवाया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.