कल रविवार के दिन इन उपायों को करने से खुल जाएगी किस्मत

रविवार के दिन के उपाय व्यक्ति के जीवन में कई सुख-सुविधाएं ला सकते हैं। रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है, जिनकी वजह से धरती पर जीवन संभव हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य देव को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। आज हम अपने इस लेख में बताएंगे कि रविवार के दिन वह कौन से उपाय हैं जिनको करने से आपके जीवन की सब परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

पाना चाहते हैं मनचाही नौकरी तो करें यह उपाय

यदि आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं या निजी क्षेत्र में मनचाही जॉब पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन तांबे के दो टुकड़े लें जिनका आकार एक जैसा हो। इन टुकड़ों में से एक को संकल्प लेने के बाद नदी में बहा दें और एक टुकड़े को अपने पास रख दें, इससे आपकी मनोकामना बहुत जल्दी पूरी हो जाती है। 

रुकावटों को दूर करने के लिए करें यह उपाय

यदि आपके जीवन में बार-बार रुकावटें आती हैं या बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आपको रविवार के दिन काली चीजों का दान करना चाहिए। रविवार के दिन आप काली उड़द, काले तिल, काले कपड़े का दान करते हैं तो सफलता की राह में रुकावटें नहीं आती।  

यह भी पढ़ें- कुंडली में सूर्य का प्रभाव: जानें क्या आपकी कुंडली में सूर्य योग है

धन-वैभव पाने के लिए करें सूर्य देव की उपासना 

  • रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है। इस दिन यदि आप सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते हैं और उसके बाद पूजा अराधना करते हैं, तो जीवन में कभी भी धन संपत्ति की कमी नहीं होती। 
  • यदि रविवार के दिन आप आटे से एक दीपक बनाकर उसे पीपल के पेड़ के तले जलाएं तो इससे भी धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

रविवार के दिन करें यह कार्य, मिलेंगे शुभ फल

  • रविवार के दिन यदि आप पूर्व-उत्तर यानि अग्निकोण में यात्रा करते हैं तो उससे आपको सुखद फल मिलते हैं। 
  • इस दिन लाल चंदन का टीका लगाने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है। 
  • इस दिन आपको सोना, तांबा खरीदना चाहिए, वहीं इनको धारण करने से भी इस दिन शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 
  • रविवार के दिन सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करने से भी आपके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं। 
  • इस दिन लक्ष्मी माता की पूजा करना भी शुभ फलदायक होता है। 
  • गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से भी लाभ मिलते हैं। 
  • सूर्य के अच्छे फल पाने के लिए इस दिन नदी में चावल और गुड़ बहाएं। 

रविवार के दिन क्या न करें

  • इस दिन आपको नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपक काम अटक सकते हैं। 
  • इस दिन वायव्य दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता।
  • असत्य बोलने से इस दिन बचें। 
  • इस दिन पिता के साथ तर्क-वितर्क न करें। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.