रंभा तीज : जानें कौन थी रंभा और क्या है रंभा तीज का महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में रंभा तीज (Rambha Teej) का विशेष महत्व है। उत्तर भारत में कई जगहों पर इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्वर्ग की अप्सरा को याद किया जाता है। आज हम आपको इस लेख में रंभा तीज की तिथि महत्व और शुभ मुहूर्त की जानकारी देने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपको अप्सरा रंभा के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

कौन थी अप्सरा रंभा?

रंभा का जिक्र पुराणों में कई जगह पर है। इसके साथ-साथ रंभा का वर्णन हमें रामायण के कुछ हिस्सों में भी मिलता है। अप्सरा रंभा का जन्म समुद्र मंथन से हुआ था और उनके अत्यधिक सुंदरता की वजह से उन्हें इंद्र की सभा में मौजूद रहने का सम्मान हासिल हुआ था। अप्सरा रंभा को यौवन और सुंदरता का अतुल्यनिय प्रतीक माना जाता है।

अप्सरा रंभा का विवाह रावण के भाई कुबेर के पुत्र नलकुबेर से हुआ था। मान्यता है कि रावण रंभा की सुंदरता को देख कर मोहित हो गया था और इस बात का भान होते हुए भी कि रंभा रिश्ते में उसकी पुत्रवधू है, रावण ने उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की थी। यही वजह है कि रावण को नलकुबेर ने श्राप दे दिया था कि यदि रावण किसी भी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध गलत नियत से स्पर्श करता है या फिर उसे महल में रखता है तो उसकी मृत्यु हो जाएगी। नलकुबेर के ही श्राप की वजह से रावण माता सीता को महल में नहीं रख पाया था और न ही कभी उनके साथ दुराचार करने की उसकी हिम्मत हो सकी थी।

रंभा तीज

रंभा तीज (Rambha Teej) का पर्व सनातन धर्म की महिलाओं के लिए विशेष माना गया है। प्रत्येक साल हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज का पर्व मनाया जाता है। साल 2021 में यह तिथि 13 जून को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष प्रावधान है। मान्यता है कि इस दिन अप्सरा रंभा को याद करने से यौवन और आरोग्यता का वरदान प्राप्त होता है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में होने वाले पर्वों में रंभा तीज को विशेष दर्जा हासिल है।

ये भी पढ़ें : गंगा दशहरा 2021 : जानें महत्व, तिथि, कथा और पूजा विधि

कब है रंभा तीज और क्या है शुभ मुहूर्त?

साल 2021 में रंभा तीज 13 जून को पड़ने वाली है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 12 जून को शनिवार के दिन रात के 08 बजकर 19 मिनट से शुरू हो जाएगी और 13 जून को रविवार के दिन रात्रि के 09 बजकर 42 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। इस प्रकार से रंभा तीज का पर्व 13 जून को मनाया जाएगा।

पूजा विधि

रंभा तीज के दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और विशेषतः इस दिन चूड़ियों की पूजा की जाती है। सनातन धर्म के अन्य पर्वों की ही तरह रंभा तीज के दिन भी दान का भी बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस दिन सोलह श्रृंगार की वस्तुओं का दान करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। रिश्तों में कड़वाहट कम होती है और प्रेम बढ़ता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.