जब गुलाम नबी आज़ाद पर भड़के राहुल गांधी गांधी

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार का मंथन कर रही है। इसके तहत हुई बैठक में राहुल गांधी का पारा गर्म नज़र आया। इस बैठक में राहुल गांधी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद के ऊपर भड़क गए है। दरअसल हुआ यूं कि राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आज़ाद को चुनाव के दौरान हरियाणा राज्य की ज़िम्मेदारी दी गई थी, लेकिन चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हार के संबंध में आज़ाद ने राहुल गांधी को जब रिपोर्ट सौंपी तो उन्होंने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

इस कदर आज़ाद पर भड़के राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रिपोर्ट को देखा और आज़ाद से गुस्से में ये कहा, ”जहाँ आपने कहा मैंने वहीं प्रचार किया, जिसको टिकट देने को कहा उसे ही टिकट दिया, तो अब इस रिपोर्ट के क्या मायने हैं?’ मामले को बढ़ता देख बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बीच बचाव किया तब जा कर मामला कहीं शांत हुआ। उन्होंने कहा, ”छोड़िए, जो हुआ अब आगे की सोचते हैं।”

इस्तीफ़े पर अड़े रहे राहुल गांधी

इस बैठक के दौरान राहुल गांधी अपने इस्तीफ़े पर अड़े रहे। इस बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों को ये स्पष्ट कह दिया है कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया है और वह अपने इस निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे। हालाँकि इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे अपना फैसला बदल लेने का भी आग्रह किया।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.