मेष में राहु-शुक्र की युति बनाएगी “क्रोध योग”, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान !

ज्योतिष विज्ञान में शुक्र और राहु को एक-दूसरे का मित्र ग्रह माना गया है। इसमें से जहाँ शुक्र को जातक की कुंडली में प्रेम, विवाह, सौंदर्य एवं श्याम वर्ण इत्यादि का कारक प्राप्त होता है।

वहीं राहु को गुप्त संबंधों एवं प्रेम संबंधों का कारक प्राप्त होता है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में इन दोनों ग्रहों का एक-साथ मिलन होना यानी युति करना, उस जातक का रुझान किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रति बढ़ाता है। 

विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और अपने जीवन की हर समस्या का पाएं समाधान! 

27 मई से राहु-शुक्र करेंगे युति 

वैदिक ज्योतिष के वर्ष 2022 की गोचरीय स्थितियों को देखें तो, राहु ने 12 अप्रैल 2022 की सुबह शुक्र की वृषभ राशि से मंगल की मेष राशि में अपना गोचर किया था। अब मई माह में शुक्र भी 23 मई, 2022 की रात्रि 8 बजकर 16 मिनट पर गुरु की राशि मीन से निकलकर मंगल की राशि मेष में अपना गोचर करेंगे। जहां उनका मिलन वहां पहले से मौजूद राहु के साथ होगा, जिससे मेष राशि में राहु-शुक्र की युति से ‘क्रोध योग’ का निर्माण बनेगा।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

 युति से बनेगा मेष में  ‘क्रोध योग’

एस्ट्रोसेज के ज्योतिषियों के अनुसार यदि किसी कुंडली के लग्न में राहु के साथ शुक्र हो तो ये स्थिति उस कुंडली में ‘क्रोध योग’ का निर्माण करेगी। जिसके परिणामस्वरूप जातक स्वभाव से अत्यंत क्रोधी और हमेशा लड़ाई-झगड़े एवं विवाद में फंसा हुआ रहेगा। शुक्र एक स्त्री ग्रह होता है, जिसके चलते पुरुषों की कुंडली मे शुक्र विवाह, पत्नी और भोगविलास का कारक होता है। इसलिए यदि शुक्र के साथ राहु की युति हो जाए तो जातक भोग विलास में लिप्त रहेगा। जबकि अगर किसी कुंडली के सप्तम भाव में इस युति का निर्माण होगा तो, व्यक्ति को विवाह होने में कई प्रकार की समस्या होती है या विवाह के बाद उसका दांपत्य जीवन अशांत रहता है। 

 ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

राहु और शुक्र युति को लेकर ज्योतिषाचार्यों की राय  

कई ज्योतिषाचार्यों की मानें तो छाया ग्रह राहु के साथ शुभ ग्रह शुक्र की युति व्यक्ति को कई गलत आदतों का शिकार बना सकती है। जिससे व्यक्ति के अंदर से राहु धीरे-धीरे नैतिकता का पतन करने लगते हैं। ऐसे व्यक्ति न चाहते हुए भी अधर्म का मार्ग चुनते हुए उसपर चलते हैं। क्योंकि व्यक्ति के जीवन में इस युति के प्रभाव से राहु कुंडली में शुक्र के सभी शुभ फल समाप्त कर देते हैं। 

यूँ तो ये युति करीब-करीब सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगी। परंतु मुख्यरूप से 5 राशियों को इस युति से सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है। आइए विस्तार से जानें उन राशियों के बारे में:-

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

इन 5 राशियों को रहना होगा सबसे अधिक सावधान 

मेष राशि:

राहु-शुक्र की युति आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण रहेगी। क्योंकि दोनों ग्रहों का आपकी ही राशि अर्थात आपके लग्न भाव में मिलन होगा। जिसके चलते आपके स्वभाव में कुछ क्रोध की वृद्धि देखी जा सकती है। इस कारण आप अपने आस-पास के लोगों से छोटी-छोटी बातों पर बहस करेंगे। आपके स्वभाव में आए ये नकारात्मक प्रभाव आपके निजी जीवन में भी आपके पार्टनर को परेशान करेंगे। जिससे वे आपसे कुछ दूरी बनाता दिखाई देगा।  

उपाय: गली के कुत्तों को दूध और रोटी खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा। 

वृषभ राशि:

राहु-शुक्र की युति का निर्माण आपके द्वितीय भाव में होगा। जिसके चलते न चाहते हुए भी आप अपने धन का एक बड़ा भाग अपनी गैर-इच्छाओं को पूरा करने पर खर्च करेंगे। इससे न केवल आपकी छवि खराब होगी, बल्कि आपको भविष्य में धन की कमी से भी दो-चार होना पड़ेगा। 

उपाय: शनिवार के दिन बहते हुए जल में 5 नारियल प्रवाहित करें।

सिंह राशि:

ये युति आपके पंचम भाव में बनेगी। इस कारण सबसे अधिक आपका प्रेम जीवन प्रभावित रहने की आशंका है। क्योंकि इस दौरान आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए साथी के और करीब आने का प्रयास करेंगे, जिससे आपका प्रियतम कुछ असुविधाजनक महसूस कर सकता है। इसलिए साथी की मर्जी के खिलाफ जाकर कुछ भी करने से बचें। 

उपाय: रोजाना अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और शरीर पर चंदन युक्त सुगंध का प्रयोग करें। 

तुला राशि:

ये युति आपके सप्तम भाव में बनेगी। इस कारण सबसे अधिक शादीशुदा जातकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि राहु का प्रभाव आपके दांपत्य जीवन में कई कष्टदायक स्थितियां उत्पन्न करेगा। आशंका ये भी है कि कुछ जातक अपने रिश्ते से थोड़ा ब्रेक लेते हुए साथी से कुछ समय के लिए दूर जाने तक का निर्णय ले सकते हैं।

उपाय: ऑनलाइन राहु ग्रह शांति पूजा की मदद से राहु के प्रकोप से करें अपना बचाव। 

कुंभ राशि:

राहु-शुक्र आपके एकादश भाव में युति करेंगे, जिसके चलते आपके मन में भोग-विलास को लेकर इच्छाओं में काफी बढ़ोतरी होगी। इस कारण आप अपना मन किसी अन्य कार्य की ओर केंद्रित नहीं रख सकेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपका अपने साथी से अलग किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की ओर आकर्षण बढ़ सकता है।  

उपाय: रोजाना 108 बार राहु ग्रह और शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा..? हमे कमेंट कर ज़रूर बताएं। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.