शनि के नक्षत्र में राहु लेंगे एंट्री, तुला सहित इन 4 राशियों को मिलने वाला है अथाह पैसा!

ज्योतिष में, नवग्रहों में राहु ग्रह का विशेष महत्व है। यह एक छाया ग्रह है, जो हर व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह बदलने की ताकत रखता है। राहु को धीमी गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है। यह एक राशि में करीब 18 माह तक विराजमान रहते हैं। ऐसे में, इन्हें राशि चक्र की सभी राशियों में गोचर करने के लिए कई साल लग जाते हैं। शनि और बृहस्पति के बाद राहु ही एक ऐसा ग्रह है जिसकी गोचर अवधि भी सबसे अधिक होती है। गोचर का राहु हर राशि के अलग-अलग भावों में स्थित होकर मनुष्य के जीवन को नकारात्मक और सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। राहु जिस तरह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है। ऐसे ही एक समय के बाद नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

बता दें कि इस समय राहु बुध के नक्षत्र रेवती में मौजूद है। वहीं 08 जुलाई 2024 को शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इन सभी राशियों में 4 राशियां ऐसी होंगी जिससे इस अवधि बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में लेकिन इससे पहले जान लेते हैं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का महत्व

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि है। इस नक्षत्र की आकृति एक कुर्सी के पिछले पाये की तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र के प्रतीक का मतलब ‘शुभ या सुंदर पैर’ होता हैं। इस नक्षत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों के व्यक्तित्व की बात करें तो ये दिखने में काफी आकर्षक होते हैं और इनके चेहरे पर सदैव एक मुस्कान छाई रहती है और इनकी मुस्कुराहट से हर कोई जल्दी आकर्षित हो जाता है। 

ये बहुत अधिक ज्ञानी, बुद्धिमान और समझदार होते हैं। सभी के साथ इनका व्यवहार एक जैसा रहता है यानी ये किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं और न ही ये भावना रखते हैं। ये लोग किसी को भी कष्ट में नहीं देख सकते हैं और उसकी मदद करने के लिए आगे आते हैं। इन जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ये लोग अपना आपा खो देते हैं और सामने वाले से भिड़ जाते हैं। अब जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें राहु के नक्षत्र के दौरान शुभ परिणाम प्राप्त होने वाले हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

राहु का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर से इन जातकों को मिलेगा खूब धन

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों राहु के नक्षत्र गोचर बहुत अधिक लाभ प्रदान करेगा। आपके लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। सौभाग्य की प्राप्ति होगी। निवेश पर मुनाफा होगा। आप काम में की गई मेहनत की बदौलत अपार सफलता प्राप्त करते हुए नज़र आ सकते हैं। आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं जिससे आप संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस अवधि आप बचत करने में सक्षम होंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। आपके लिए धन लाभ और सफलता के योग बन रहे हैं। आपके वरिष्ठ आपसे काफी अधिक प्रसन्न रहेंगे, जिसके चलते आपको नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। 

इसके अलावा, नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। आपका रिश्ते पार्टनर के साथ प्रेम से भरा रहेगा जिसका आनंद लेते हुए आप दिखाई देंगे। साथ ही, रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहेगी जो कि आपके भीतर की मज़बूत इच्छा शक्ति और उत्साह का परिणाम होगा। हालांकि, आपको अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि पाचन से संबंधित छोटी-मोटी समस्या परेशान कर सकती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए राहु का नक्षत्र गोचर बेहद शुभ साबित होगा। इस अवधि करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके काम की सराहना की जाएगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। यही नहीं आपको पदोन्नति प्राप्त हो सकती है या आपके वेतन में वृद्धि होगी। सफलता के प्रबल योग बनेंगे। परिवार में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा होगा। जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे और अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो आप बचत करने में सक्षम होंगे और आपको कई नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा। आशंका है कि आपको इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती है, जिसके लिए घबराने की बात नहीं हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए भी उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में राहु का गोचर बेहद अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। काम को लेकर विदेश जाने के योग बन सकते हैं। आपको भाग्य का साथ मिलेगा आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा। आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते आप दिन-प्रतिदिन ताकतवर होते जाएंगे। करियर के क्षेत्र में आप भाग्यशाली साबित होंगे क्योंकि आपको नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिलने के योग बनेंगे जो कि आपको प्रसन्न करने का काम करेंगे। इस अवधि प्रॉपर्टी आदि खरीदने और उसमें निवेश करने में आपकी रुचि अधिक हो सकती है और यह अवधि निवेश के लिए बिल्कुल शानदार साबित हो सकती है। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। साथ ही, आप रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप धन की बचत कर सकेंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को राहु के गोचर से हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा। करियर में आपको शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी। ए पदोन्नति और अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक जीवन में इस दौरान आपको सट्टेबाजी और ट्रेड के माध्यम से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आप अच्छी मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे। प्रेम जीवन भी आपका शानदार रहेगा। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मिठास आएगी। साथ ही, आप दोनों का रिश्ता भी मज़बूत होगा। आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे और आप दोनों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। आप इस पल का अच्छे से आनंद लेंगे। स्वास्थ्य के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा और आपकी अच्छी सेहत आपके साहस का परिणाम हो सकती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. राहु को शांत करने के लिए क्या उपाय करें?

उत्तर 1. राहु की शांति के लिए आप उसके बीज मंत्र या वैदिक मंत्र का जाप करें।

प्रश्न 2. राहु के कौन से नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं?

उत्तर 2. राहु शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में 08 जुलाई में प्रवेश करेंगे।

प्रश्न 3. राहु का शत्रु कौन है?

उत्तर 3. वैदिक ज्योतिष में बुध, शुक्र और शनि राहु के मित्र होते हैं जबकि सूर्य और चंद्रमा राहु के शत्रु।

प्रश्न 4. राहु की महादशा कितने सालों तक होती है?

उत्तर 4. राहु की महादशा करीब 18 साल तक रहती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.