राहु, बुध और शुक्र की युति से बना ये खतरनाक योग; कन्या सहित 3 राशियां रहें संभलकर क्योंकि…!

त्रिग्रही योग 2023: वैदिक ज्योतिष में राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह बुध बुद्धि, बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करते हैं। चंद्रमा के बाद बुध सबसे छोटे और सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह जातक की बुद्धि, सीखने की क्षमता, अच्छी भाषा शैली आदि को प्रभावित करते हैं। नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। बता दें कि बुध ग्रह अपनी नीच राशि मीन से निकलकर 31 मार्च 2023 को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में पहले से ही राहु और शुक्र ग्रह मौजूद हैं और इसके परिणामस्वरूप मेष राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण हुआ है। इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस दौरान अधिक सावधान रहने की जरूरत होगी। तो आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें इस योग से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कैसे होता है त्रिग्रही योग का निर्माण।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जानिए, कैसे बनता है त्रिग्रही योग

त्रिग्रही योग तब बनता है जब तीन ग्रह एक ही राशि में विराजमान होते हैं। ‘त्रिग्रही’ शब्द संस्कृत से लिया गया है, जहां ‘त्रि’ का अर्थ तीन और ‘ग्रह’ का अर्थ ग्रह है। इसलिए त्रिग्रही योग बनने पर राशियों पर तीन ग्रहों का प्रभाव पड़ता है। इस बार मेष राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। यह योग बुध, शुक्र और राहु की युति से बन रहा है।

इन 3 राशियों के लिए बन रहे हैं धन हानि के योग!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो इस दौरान आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि चिंता, विकार, अवसाद के कारण तंत्रिकाओं की समस्या बढ़ सकती है जिसके कारण दवाओं या अन्य चिकित्सा उपचार पर धन खर्च करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपके फिजूली खर्चे बढ़ सकते हैं। प्रेम जीवन की बात करें तो जो जातक प्यार के बंधन में बंधे हैं उन्हें इस दौरान धोखा मिलने की संभावना है। वहीं जो लोग पार्टनशिप में बिज़नेस कर रहे हैं उन्हें भी अपने बिज़नेस पार्टनर से धोखा मिल सकता है। साथ ही किसी भी तरह का कोई बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको धोखाधड़ी या हानि होने की आशंका है। इस दौरान आपके अंदर अहंकार की भावना विकसित हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप कार्यस्थल या परिवार में किसी के साथ वाद- विवाद भी हो सकता है इसलिए आपको लगातार बहस से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्या राशि

त्रिग्रही योग कन्या राशि के जातकों के लिए अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रही है क्योंकि इस युति का निर्माण आपके आठवें भाव में हुआ है। इसके परिणामस्वरूप आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस योग का सबसे ज्यादा प्रभाव आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा इसलिए इस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। आप त्वचा से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं और अचानक से होने वाली समस्याएं आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। इसके अलावा आप इस दौरान स्वभाव में आक्रमक हो सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप निजी जीवन व पेशेवर जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप कोई नया काम शुरू करने का विचार बना रहे हैं तो उसे आगे के लिए टाल देने में ही समझदारी है अन्यथा हानि होने की संभावना है। 

वृश्चिक राशि 

त्रिग्रही योग वृश्चिक राशि के लोगों के लिए थोड़ा हानिकारक सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह युति आपकी राशि से छठे भाव में बन रही है। इस दौरान आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप पथरी का दर्द, फैटी लिवर, अपेंडिक्स का दर्द, त्वचा संबंधी समस्या से परेशानी से ग्रस्त हो सकते हैं। इस अवधि में आपके मित्र आपके साथ शत्रु जैसा व्यवहार कर सकते हैं इसलिए किसी पर भी आसानी से भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय किसी को उधार पैसा देने से बचें क्योंकि संभव है कि पैसा वापस न मिले। आर्थिक मामलों में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें। इसके अलावा आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में निराशा हाथ लग सकती है। आपको अपने विचारों पर संयम रखने का जरूरत है अन्यथा अनिष्ट हो सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

त्रिग्रही योग के अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय

  • त्रिग्रही योग के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए किसी कोढ़ी को कपड़े का दान करना चाहिए।
  • मां दुर्गा के मंदिर जाकर लाल चुनरी चढ़ाएं।
  • भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की पूजा करें। इसके साथ ही नियमित रूप से शनिवार और सोमवार के दिन जल में थोड़े से काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें।
  • भोजन करने से पहले कुछ हिस्सा गाय, कौवे, और कुत्ते को खिलाएं।
  • किसी ज्योतिषी की सलाह लेकर 5-6 कैरेट का पन्ना, चांदी या सोने की अंगूठी में धारण करें।
  • अपने पिता जी या घर की किसी बड़े बुजुर्ग को हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें।
  • ज़रूरतमंद बच्चों और विद्यार्थियों को किताबें व कपड़ें दान करें।
  • रोजाना तुलसी के पौधे के आगे देशी घी का दीपक जलाएं और पौधे की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.