आकाश विजय वर्गीय मामले में पीएम ने जताई नाराजगी, कहा – ‘यह स्वीकार्य नहीं’

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश विजयवर्गीय मामले में अपनी नाराज़गी जताई है। पीएम मोदी ने इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ये साफ़ संदेश देते हुए कहा है कि ऐसी हरकतें किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जाएंगी। हालाँकि इस दौरान पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया। लेकिन अपनी मंशा को ज़रुर सबके सामने रख दिया है। पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने मीडिया को इस विषय में बताया, ‘प्रधानमंत्री बहुत नाराज थे।

पीएम मोदी ने जताई है मामले में कड़ी आपत्ति

उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है। उन्होंने कड़े शब्दों में यह बात कही। साथ ही कहा कि ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं है।’ बैठक को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि चाहे किसी का बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जिन्होंने भी उनके जेल से बाहर आने के बाद स्वागत किया है। उनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही करनी चाहिए।

आकाश ने निगम के अधिकारियों की बैट से की थी पिटाई

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारियों को क्रिकेट बैट से मारा था, जिसके बाद उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। हाल ही में वह जेल से भी बाहर आए हैं। इस पर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। ग़ौरतलब है कि आकाश विजयवर्गीय भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और उन्होंने अपने बेटे का बचाव किया था।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.