फुलेरा शब्द फूल से बना है। फाल्गुन मास की द्वितीय तिथि को प्रत्येक वर्ष फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष फुलेरा दूज 15 मार्च 2021 सोमवार यानी कल के दिन मनाई जाएगी। यह दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है। यानी कि, इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए आपको शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके अलावा फुलेरा दूज को होली के आगमन के प्रति के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि इसी दिन से होली की तैयारियां शुरू हो जाती है।
व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।
कहा जाता है कि, होली शुरू होने से तकरीबन 15 दिन पहले शादी के मुहूर्त समाप्त हो जाते हैं लेकिन, फुलेरा दूज के दिन शादियां होती हैं क्योंकि यह अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कि इस दिन का हर एक पल शुभ होता है। फुलेरा दूज का यह दिन सीधे तौर पर भगवान कृष्ण को समर्पित है। कहा जाता है कि, फुलेरा दूज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण फूलों के साथ होली खेलते हैं। ऐसे में लोगों ने भी इस प्रथा को निभाना शुरू कर दिया है। फुलेरा दूज का यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां, रंग और हर्षोल्लास ले करके आता है।
यह भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण के एक छल ने बदल दिया था, महाभारत का अंत
फुलेरा दूज 2021 का शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2021 Shubh Muhurat)
फाल्गुन द्वितीया आरंभ- 14 मार्च 2021 को शाम 05:06 मिनट से
फाल्गुन द्वितीया समाप्त- 15 मार्च 2021 को शाम 06:49 मिनट पर
इस दिन होती है ढेरों शादियां
फुलेरा दूज का दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है। यानी कि इस दिन का हर एक पल शुभ होता है। ऐसे में यह तिथि विवाह के लिए सर्वोत्तम मानी गई है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन रिकॉर्ड तोड़ शादियां होती है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि, इस दिन जो कोई भी व्यक्ति शादी के बंधन में बंध जाता है उसके जीवन में हमेशा भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहता है। केवल विवाह ही नहीं बल्कि किसी संपत्ति की खरीदारी के लिए भी फुलेरा दूज का यह दिन बेहद ही शुभ माना गया है।
सिर्फ विवाह करने के लिए ही नहीं बल्कि विवाह में आने वाली किसी भी तरह की समस्या या परेशानी को दूर करने के लिए भी फुलेरा दूज का यह दिन बेहद शुभ माना गया है। इस दिन कुछ विशेष काम करने मात्र से वैवाहिक जीवन में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या दूर होती है।
यह भी पढ़ें: इस जगह पर आज भी हर रात राधा संग रास रचाने आते हैं श्रीकृष्ण
फुलेरा दूज उपाय (Phulera Dooj Upay)
- जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही हो या जिनका रिश्ता बनते-बनते टूट जा रहा हो या अन्य कोई समस्या हो उन्हें विशेष तौर पर फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा करने की सलाह दी जाती है। इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर मंदिर जाए और राधा कृष्ण की पूजा करें।
- इसके अलावा यदि आपके वैवाहिक रिश्ते में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है या जीवनसाथी से मतभेद बढ़ता जा रहा है तो भी फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा करने से आपके जीवन साथी से आपका मनमुटाव दूर होता है।
- जिन लोगों को प्रेम में सफलता नहीं मिल रही हो उन्हें फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भोजपत्र पर चंदन से अपने प्रेमी का नाम लिखकर उस भोजपत्र को श्री कृष्ण और राधा रानी के चरणों में रख देने की सलाह दी जाती है। इस उपाय को करने से आपको आपका प्रेम अवश्य मिलेगा।
- वैवाहिक जीवन में यदि लड़ाइयां बहुत हो रही हो तो फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर आपको 5 केले अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद भगवान कृष्ण और राधा रानी से अपने जीवन में खुशहाली और प्रेम की प्रार्थना करें।
- अपनी प्रेमिका से विवाह करने के लिए फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण मंदिर में जाकर राधा रानी को हरी चूड़ियां अर्पित करें। इसके अलावा जिन लोगों के प्रेम विवाह के रास्ते में विघ्न आ रहा हो या आपके घर परिवार वाले इस रिश्ते को मंजूर ना कर रहे हो तो आपको फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण मंदिर में जाना है और यहां पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित करने है। ऐसा करने से जल्द ही आपके प्रेम विवाह में आ रही सभी बाधा दूर होगी।
हम आशा करते हैं कि, आपको यह लेख पसंद आया होगा। अब तक एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।