अक्षय कुमार की “पैड मैन”: अंक ज्योतिष से जानें फिल्म चलेगी या होगी फ्लॉप

चीनी कम, पा, शमिताभ, की एंड का जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले आर बाल्की “पैड मैन” के साथ एक अहम मुद्दे को लेकर हाजिर हैं। यह फ़िल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। 9-2-2018 यानी इस तारीख पर मंगल, चंद्रमा, सूर्य, शनि व राहु का प्रभाव है लेकिन मुख्यत: 9 और 4 यानी मंगल और राहु का प्रभाव रहेगा। जिस मुद्दे पर यह फ़िल्म आधारित है उसको ध्यान में रखते हुए देखा जाय तो चंद्रमा और मंगल रक्त पर अधिपत्य रखते हैं तो वहीं अंक 4 राहु यानी उसमें विजातीयता या गंदगी लाने का संकेतक है। यानी रिलीजिंग डेट फ़िल्म के मुद्दे का सहयोग करती हुई नज़र आ रही है। आइए अब फ़िल्म के नामांक डायरेक्टर, एक्टर्स, संगीतकार व सिनेमेटोग्राफ़र आदि के सितारों के सपोर्ट को भी देख लिया जाय।

फ़िल्म Pad Man का नामांक 5 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का फ़िल्म के नामांक 5 से सामंजस्य ठीक नहीं है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का फ़िल्म के नामांक 5 से सामंजस्य अच्छा है। यानी यहां से मामला 50-50 वाला है।

मुख्य अभिनेता Akshay Kumar का नामांक 1 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का अक्षय कुमार के नामांक 1 से सामंजस्य अच्छा है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का अक्षय कुमार के नामांक 1 से सामंजस्य कमजोर है। यहां से भी मामला 50-50 वाला नज़र आ रहा है।

अभिनेत्री Sonam Kapoor का नामांक 2 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का सोनम कपूर के नामांक 2 से सामंजस्य अच्छा है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का सोनम कपूर के नामांक 2 से सामंजस्य कमजोर है। यहां से भी मामला 50-50 वाला नज़र आ रहा है।

अभिनेत्री Radhika Apte का नामांक 7 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का राधिका आप्टे के नामांक 7 से सामंजस्य अच्छा है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का राधिका आप्टे के नामांक 7 से सामंजस्य कमजोर है। यहां से भी मामला 50-50 वाला नज़र आ रहा है।

डायरेक्टर R. Balki का नामांक 2 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का आर. बाल्की के नामांक 2 से सामंजस्य अच्छा है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का आर. बाल्की के नामांक 2 से सामंजस्य कमजोर है। यहां से भी मामला 50-50 वाला नज़र आ रहा है।

संगीतकार Amit Trivedi का नामांक 6 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का अमित त्रिवेदी के नामांक 6 से सामंजस्य औसत है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का अमित त्रिवेदी के नामांक 6 से सामंजस्य अच्छा है। यहां से भी मामला 70-30 वाला नज़र आ रहा है।

सिनेमेटोग्राफ़र P.C. Sreeram का नामांक 6 है रिलीजिंग डेट के मूलांक 9 का पी.सी. श्रीराम के नामांक 6 से सामंजस्य औसत है लेकिन रिलीजिंग डेट के सर्वांक 4 का अमित त्रिवेदी के नामांक 6 से सामंजस्य अच्छा है। यहां से भी मामला 70-30 वाला नज़र आ रहा है।

उपरोक्त स्थितियों को देखकर तो यही लगता है कि फ़िल्म औसत दर्जे की होनी चाहिए लेकिन अंक ज्योतिष का नियम यह है कि मूलांक और भाग्यांक (सर्वांक) में से मूलांक को वरीयता देनी चाहिए और अधिकांश या यूं कहें कि लगभग सभी मामलों में मूलांक का सामंजस्य बढ़िया नज़र आ रहा है। अत: इसे औसत से कुछ बेहतर कहना ही उचित रहेगा। क्योंकि सबसे अच्छे अंक मिलान संगीतकार और सिनेमेटोग्राफ़र के मामले में देखने को मिल रहा अत: सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी देखने को मिल सकती है। वहीं फ़िल्म का संगीत भी लोगों को काफ़ी हद तक पसंद आने वाला है। फिल्म में आर. बल्कि का डायरेक्शन भी आपको काफ़ी हद तक संतुष्ट कर सकता है।

अक्षय कुमार के पुराने ट्रैक को देखते हुए भले ही हम उम्मीद कर सकें कि उनका अभिनय बेहतर रहेगा लेकिन अंक ज्योतिष की माने तो इस फ़िल्म में हम उनकी एक्टिंग से प्रभावित तो होंगे लेकिन मन में कहीं न कहीं ये बात रह सकती है कि यहां पर कुछ और बेहतर हो सकता था। यही स्थिति सोनम कपूर और राधिका आप्टे के मामले में भी रह सकती है।

यानी फ़िल्म पैड मैन को बिना देखे हम इसे 5 में से 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे।

– पण्डित हनुमान मिश्रा

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.