नेपच्यून का मीन राशि में गोचर (20 अप्रैल, 2022): बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

एस्ट्रोसेज के इस लेख में आपको नेपच्यून का मीन राशि में गोचर (20 अप्रैल, 2022) से जुड़ी सही व सटीक भविष्यवाणियाँ प्राप्त होंगी। यह भविष्यवाणियाँ हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा नेपच्यून ग्रह की चाल एवं स्थिति का विश्लेषण कर प्रदान की गई हैं, जो पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं।

इस लेख में आपको सभी 12 राशियों के जातकों के पेशेवर जीवन, व्यक्तिगत जीवन, आर्थिक जीवन, स्वास्थ्य तथा शिक्षा आदि से जुड़े राशिफल के साथ-साथ नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय भी बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। आइए आगे बढ़ते हैं और राशिनुसार जानते हैं कि नेपच्यून का यह गोचर हमारे जीवन में क्या बदलाव लेकर आने वाला है।

इस वर्ष नेपच्यून (जिसे वरुण ग्रह भी कहा जाता है) मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जो कि देवगुरु बृहस्पति द्वारा शासित है। राशि चक्र की बारहवीं राशि को मीन राशि के नाम से जाना जाता है तथा यह जल तत्व की राशि है। मीन राशि भावनाओं, बुद्धि और जीवन में सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाली राशि है तथा नेपच्यून उपलब्धि युक्त विकास और लोकप्रियता का ग्रह है। आइए जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए यह संयोजन कैसा रहेगा।

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें नेपच्यून  गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

नेपच्यून  का मीन राशि में गोचर: तिथि व समय

ज्योतिष के अनुसार नेपच्यून एक ऐसा ग्रह है, जो जीवन में विशेष उपलब्धि और विकास प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है। यह आपके जीवन में सफलता, ऊंचाइयां और लोकप्रियता प्रदान करता है। यदि नेपच्यून आपकी कुंडली में अच्छी स्थिति में है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। यह मीन राशि में अच्छी स्थिति में माना जाता है। यह एक राशि में लगभग 14 वर्ष तक गोचर करते हैं और इस प्रकार मेष राशि से मीन राशि तक पूरे राशि चक्र को लगभग 165 वर्ष में पूर्ण करते हैं। नेपच्यून एक ऐसा ग्रह है जिसे कुछ मामलों में कल्पनाओं, बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षाओं और अंतर्ज्ञान का  प्रतीक ग्रह भी माना जाता है।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

नेपच्यून 20 अप्रैल 2022 को रात्रि 8:14 पर मीन राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर दर्शा रहा है कि मीन राशि में नेपच्यून का यह प्रभाव और भी अधिक अच्छा माना जाएगा क्योंकि इनके साथ देव गुरु बृहस्पति भी युति करेंगे जिससे मीन राशि वालों को विशेष रूप से लाभ प्राप्त होगा। अन्य सभी राशियों के लिए नेपच्यून के परिणाम कुंडली में इसकी अन्य ग्रहों के साथ स्थिति व जातक की दशा पर निर्भर करेंगे।

आइए राशिनुसार जानते हैं कि नेपच्यून  के इस गोचर का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसके सकारात्मक प्रभावों को बढ़ने और नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए क्या उपयुक्त उपाय किए जा सकते हैं।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए नेपच्यून द्वादश भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपके अंदर एकांत की भावना बढ़ेगी और आप खुद के लिए भी कुछ समय निकालेंगे तथा अपने अंतर्मन में झांकने की कोशिश करेंगे लेकिन इस दौरान आपको एक बात की सलाह दी जाती है कि किसी के बहकावे में ना आएं और किसी बात को लेकर भ्रम ना पालें। आपको स्वयं अपनी ही गतिविधियों पर ध्यान देना होगा क्योंकि आप किसी प्रकार की मानसिक अस्थिरता का शिकार हो सकते हैं और गलत दिशा में जा सकते हैं। यदि आप अधीरता में निर्णय ना लेकर थोड़ा धैर्य रखते हुए अपने रचनात्मक तरीकों को लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तो आपको कुछ लाभ होगा। यह गोचर खर्चों में बढ़ोतरी भी लेकर आएगा लेकिन लंबी यात्राओं का कारक भी बनेगा।

उपाय: माँ लक्ष्मी की पूजा करें और उनको कमल का फूल अर्पित करें।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए नेपच्यून एकादश भाव में गोचर करने वाले हैं। इसकी वजह से जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं। आपका अपने कुछ खास लोगों से वियोग हो सकता है। खासतौर से कुछ पुराने दोस्त आप से बिछड़ सकते हैं लेकिन कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है जो भविष्य में आपके अच्छे और करीबी बन सकते हैं। इस दौरान आपको खुद के अलावा किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपको व्यापार में हानि भी दिलवा सकता है। किसी के झूठे वादों पर ज्यादा भरोसा ना करें और अपनी बुद्धि से काम लेना आपको लाभ देगा। आपको अपने बुद्धि और चतुराई के बल पर अच्छी आमदनी प्राप्त होने के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं रहेंगी।

उपाय: प्रतिदिन महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए नेपच्यून दशम भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर आपके व्यापार में आमूलचूल बदलाव लाने में सक्षम है। यदि आप किसी क्रिएटिव फील्ड से जुड़कर काम कर रहे हैं तो मान कर चलिए कि यह आपका सुनहरा समय होगा। यदि आप अभिनय या मीडिया या किसी भी कलात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, जहां आपको अपनी कल्पना का लाभ मिलता है तो समझ कर चलिए कि यह समय आपको जीवन में उत्तम सफलता प्रदान करने आया है। इस दौरान नौकरी करने वालों को नौकरी में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। आप दूसरों की मदद करने में विश्वास रखेंगे और संवेदनशील बनेंगे। आपको सही और गलत का निर्णय लेने में समय तो लगेगा लेकिन आप सही निर्णय ले पाएंगे और इससे आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा।

उपाय: अपने बेडरूम में गुलाबी क्वार्ट्ज स्टोन यानी कि स्फटिक पत्थर रखें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए नेपच्यून नवम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान लंबी यात्राओं के योग बनेंगे। आप कुछ नई चीजों की तलाश करेंगे। आपको ऐसे स्थानों पर जाना पसंद होगा, जो ज्यादा खोजें हुए ना हों। आपका मन विदेश यात्रा पर ले जाने के लिए आपको प्रेरित करेगा। भाग्य का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम बनेंगे और बहुप्रतीक्षित इच्छाओं की पूर्ति होगी। इस दौरान यह भी संभव है कि आप अपनी नौकरी के साथ-साथ कोई अपना साइड बिजनेस भी शुरू करें जिसमें आपकी क्रिएटिविटी को एक नई दिशा मिले। पिता से संबंध मधुर बनेंगे।

उपाय: नेत्रहीन संस्थानों में सेवाएं दें और दान-पुण्य करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए नेपच्यून अष्टम भाव में गोचर करने वाले हैं। यह जीवन में बड़े बदलाव का समय होगा। आप अपने रिश्ते में भी बदलाव के दौर से गुजर सकते हैं इसलिए बहुत सावधानी से चलें। इस दौरान ससुराल पक्ष से आपको कोई लाभ तो मिल सकता है लेकिन आपका उनसे विचारों का मतभेद भी हो सकता है। आपके खर्चों में अधिकता रहेगी और कुछ ऐसे खर्चे होंगे जिसके बारे में आपने पहले विचार नहीं किया था। आप किसी पुरानी दबी हुई इच्छा को भी पूरा कर सकते हैं। यदि आप व्यापार साझेदारी में करते हैं तो इस दौरान साझेदार के प्रति थोड़ी सावधानी रखें। आपके अंदर कामुकता की भावना अधिक बलवती होगी जिसकी वजह से विवाहेतर संबंधों की ओर अग्रसर हो सकते हैं लेकिन यदि आप अपना मन ध्यान और प्राणायाम की ओर लगाएंगे तो यह समय अच्छे आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

उपाय: बुधवार और शुक्रवार को क्रीम या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए नेपच्यून सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह समय आप और आपके जीवनसाथी के मध्य एक अच्छा बंधन स्थापित करेगा यानी कि आप और आपके जीवन साथी एक दूसरे के प्रति भावनात्मक महत्व को समझते हुए और ज्यादा निकट आएंगे। इस दौरान आपकी व्यवसायिक साझेदारियों में भी बढ़ोतरी हो सकती है या फिर आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। आपकी समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी और लोगों की नजर में आपकी इज्जत भी बढ़ेगी। किसी भी काम को जल्दबाजी में करने की कोशिश ना करें, थोड़ा धैर्य रखें। विदेशी व्यापार से लाभ होने के योग बनेंगे। आपको किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से दूर रहना चाहिए। यदि जीवन साथी किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं तो उनके मन की बात ठंडे दिल से सुनें। ऐसा करने से रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।

उपाय: अपने घर में सफेद फूल उगाएं और उनकी देखभाल करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए नेपच्यून षष्ठ भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से आपकी नौकरी के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा। आपको कुछ नए कार्य सौंपा जा सकते हैं और आपकी कार्यकुशलता को परखने का यह उचित समय होगा। आपको कुछ नए विभाग या नई टीम जिम्मेदारी संभालने के लिए दी जा सकती है जिसकी वजह से आपके ऊपर थोड़ा सा अतिरिक्त दबाव होगा लेकिन यही समय आपको अपने आप को सिद्ध करने का मौका देगा। आपको अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित रखने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप के बीच की गलतफहमियां दूर होंगी और कार्यक्षेत्र में आप का दबदबा बढ़ेगा। विरोधियों से थोड़ा सा सतर्क रहें और आंखें खोल कर काम करें। किसी भी नशे की लत से दूर रहने की कोशिश करें क्योंकि ऐसा करने से या अत्यधिक सोच विचार करने से आप बीमार पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा।

उपाय:  अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में सोने से बनी अच्छी गुणवत्ता वाली ओपल या हीरा धारण करें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नेपच्यून पंचम भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के परिणामस्वरूप आपकी प्रतिभा का चहुंमुखी विकास होगा। आपकी कल्पनाशीलता आपको और लोगों से आगे ले जाएगी। आपकी आमदनी में भी वृद्धि के संकेत मिलते हैं। यदि आप किसी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आप की कला और निखरेगी तथा लोगों को आपके बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आप लोकप्रिय बनेंगे और आपकी सामाजिक स्थिति मजबूत होगी। आपकी रचनात्मकता आपको बहुत कुछ प्रदान करेगी। इस समय आप अपनी उम्र से कम उम्र के व्यक्ति से प्रेम करने की ओर आकर्षित हो सकते हैं। किसी भी बात को लेकर अत्यधिक गंभीरता उचित नहीं होती इसलिए स्थिति का अवलोकन करने के उपरांत ही उस पर कोई विचारधारा बनाएं। नौकरी में बदलाव के संकेत मिलते हैं।

उपाय: दिन में 108 बार ‘ॐ भौम भौमाय नमः’ का जाप करें।

बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए नेपच्यून चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपका अधिक ध्यान अपने परिवार और अपने घर पर होगा। आप अपने परिवार के लोगों के प्रति काफी भावुक रहेंगे। खासतौर से आपकी माताजी के प्रति आपकी सहानुभूति स्पष्ट तौर पर दिखाई देगी। आप कई बार अत्यधिक भावुकता में आकर उनसे कुछ उल्टा सीधा भी बोल सकते हैं जिसकी वजह से आपको बाद में परेशानी महसूस होगी लेकिन आप उनसे अपने संबंध सुधारने पर पूरा ध्यान देंगे। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने का भी समय होगा। इस दौरान आपके मन में अपना नया घर बनाने की इच्छा बलवती होगी और आप भौतिक सुखों की लालसा भी बढ़ती हुई देखेंगे। सही और गलत का भेद करते हुए ही इच्छाएं रखेंगे तो आप ठीक से अपने संबंधों को संभाल पाएंगे। इस दौरान नौकरी में आप की स्थिति मजबूत होगी और यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे।

उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे।

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए नेपच्यून तृतीय भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से आपकी कम दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे। भाई बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे यानी कभी तो संबंध बहुत बढ़िया महसूस होंगे और कभी एकदम भावुकता में बहकर कुछ भी कह देने से रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं। आप अपनी किसी कला को निखारने की कोशिश करेंगे और यदि आपको लेखक या कवि हैं तो किसी मंच पर अपना कविता पाठ करते हुए नजर आएंगे। आप स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ेंगे। आपका बातचीत करने का तरीका बहुत प्रभावी होगा और इससे लोग आपकी बातों को सुनेंगे और समझेंगे। इस दौरान आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों से अच्छे से व्यवहार करना होगा क्योंकि उसका प्रभाव सीधा-सीधा आपके काम पर आएगा। इस दौरान जीवनसाथी के भाग्य की उन्नति होगी और उससे आपको भी लाभ होगा।

उपाय: चांदी का एक टुकड़ा अपने बटुए में रखें।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए नेपच्यून द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपको अपने धन का सही इस्तेमाल करने पर जोर देना होगा। आपको अपने धन का एक सही बजट बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा ना करने से आप व्यर्थ के खर्चों में धन लगाकर धन संचय करने से दूर हो सकते हैं। इस दौरान कर्ज लेने से बचना हितकर होगा। यदि आप परिवार के सदस्यों से अपना मतभेद भुलाना चाहते हैं तो अपनी मानसिक व्याकुलता को दूर करने की कोशिश करें और उसके लिए प्राणायाम करें। कभी-कभी प्रयासों को विफलता भी मिलेगी और संभव है कि किसी दिन पैसे जरूरत से ज्यादा खर्च हो जाएं लेकिन इससे परेशान न हों बल्कि एक स्पष्ट योजना बनाकर मासिक खर्च का भुगतान करें। ऐसा करने से धन संचय की स्थिति बनेगी और आर्थिक रूप से समझदारी आएगी। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई अच्छा शुभ कार्य संपन्न हो सकता है जिससे परिवार के लोग काफी खुश नजर आएंगे। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन नौकरी करने वालों को शुभ फल प्राप्त होंगे।

उपाय: शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी की पूजा करें तथा व्रत करें और उन्हें लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए नेप्चून का गोचर प्रथम भाव में होगा। यह गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ सूचनाएं लेकर आएगा। आप जीवन में भावनाओं को अधिक महत्व देने लगेंगे। आप काफी संवेदनशील बनेंगे और आपकी समझदारी आपको और लोगों से आगे रखेगी। इसकी वजह से आपकी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता में वृद्धि होगी और आप अपनी कल्पनाओं के सागर में खूब गहरे होते लगाएंगे। आपको यह समझना होगा कि कल्पनाओं से बाहर निकल कर भी जीवन है। इस दौरान आपके अंदर दूसरों की सेवा और उनका भला करने का जज्बा उत्पन्न होगा। आप उदार व्यवहार अपनाएंगे और जिन लोगों से आप जुड़े हैं, उनके लिए काफी संवेदनशील और जुड़ाव महसूस करेंगे। यह गोचर आपको लोकप्रियता भी प्रदान करेगा और स्वास्थ्य लाभ भी देगा।

उपाय: अपने कार्यस्थल पर सभी महिलाओं का सम्मान करें और कार्यस्थल पर ‘श्री यंत्र’ रखें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *