नवरात्रि के दिनों में माँ का आशीर्वाद पाने के लिए करें पान के पत्तों से ये उपाय !

हिन्दू धर्म में मुख्य रूप से हर साल तीन बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रमुख शारदीय नवरात्रि को माना जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आने वाले 29 सितंबर से होने जा रहा है। नौ दिन के इस पवित्र पर्व के दौरान माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस पर्व को मुख्य रूप से देश के बंगाल, बिहार, असम और गुजरात में काफी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान आप माता का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए कुछ ख़ास उपायों को भी आजमा सकते हैं। आज हम आपको खासतौर से नवरात्रि के दौरान पान के पत्तों से किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज़माकर आप देवी माँ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। 

नवरात्रि के दौरान देवी माँ का ख़ास आशीर्वाद पाने के लिए पान के पत्तों से करें ये उपाय 

  • नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए एक पान के पत्ते पर कुछ गुलाब की पंखुड़ियां रखकर उसे माँ दुर्गा को अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन से संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं का अंत होगा। 

शारदीय नवरात्रि बन रहे हैं ये 6 विशेष योग, ऐसे करें मां की आराधना मिलेगा आशीर्वाद।

  • यदि आप कर्जे से पीड़ित हैं तो नवरात्रि के दौरान आने वाले किसी भी मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान मंदिर जाकर एक पान के पत्ते पर लौंग और इलायची रखकर उसे हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी समस्या का समाधान जरूर होग। 
  • यदि काफी समय से आपकी कोई मन की तमन्ना पूरी नहीं हो रही है तो इस नवरात्रि आपको सिर्फ एक पान का पत्ता लेकर उसपर दो लिंग रखकर उसे किसी नदी में प्रवाहित करें। 
  • नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से किसी भी मंगलवार के दिन पान के पत्तों पर जय श्री राम लिखकर उसे हनुमान जी की प्रतिमा के हाथों पर रख दें। जीवन में सुख शांति बरक़रार रखने के लिए इस उपाय को करना बेहद लाभकारी माना जाता है। 
  • यदि कार्यक्षेत्र में तरक्की की राह में कोई रुकावट आ रही है तो, नवरात्रि के दौरान एक पान का पत्ता लेकर उसपर सरसों का तेल लगाकर पहले देवी के चरणों में अर्पित करें और उसके बाद रात को अपने सिरहाने में रखकर सो जाएँ। अगले दिन उस पान के पत्ते को देवी माँ के किसी मंदिर में जाकर अर्पित कर दें। 

नवरात्रि के दौरान इन जगहों पर रहती है डांडिया की धूम !

  • व्यापारियों को व्यापार में तरक्की पाने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक एक समय सुनिश्चित कर देवी माँ के चरणों में प्रतिदिन एक पान का बीड़ा बनाकर अर्पित करें। इस उपाय को करने से व्यापार में मनवांछित फल मिल सकता है। 
  • व्यक्तिगत स्तर पर जीवन के हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान सुबह के वक़्त देवी की पूजा करते समय उन्हें पान के पत्तों को घिसकर उसका तिलक करें। 
  • आर्थिक जीवन में आने वाली मुसीबतों को दूर करने के लिए नवरात्रि के पहले पांच दिनों तक पान के पत्ते पर “ह्रीं” लिखकर उसे दुर्गा माँ को अर्पित करें। इसके बाद नवरात्रि के आखिरी दिन उन पांच पान के पत्तों को घर में स्थित तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आपको धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। 

शरद नवरात्रि पर माँ दुर्गा के यह मंत्र दिलाएंगे आपको हर कदम पर सफलता !

नवरात्रि के दौरान उपरोक्त प्रमुख उपायों को करने से आपको निश्चित रूप से लाभ प्राप्त हो सकता है। इस नवरात्रि आप भी पान के पत्तों से किये जाने वाले इन उपायों को अपनाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.