13 अप्रैल से नवरात्रि प्रारंभ, जानें इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। 13 अप्रैल से अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा का यह भव्य उत्सव चलने वाला है। इस दौरान भक्तों मां दुर्गा की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद अपने जीवन में बनाए रखने की कामना करते हैं। हालांकि कहा जाता है कि किसी भी पूजा का फल तभी मिलता है जब पूजा सही विधि और बिना किसी गलती के की गई हो। तो आइए जानते हैं कि, चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या कुछ काम करने से हमें मां दुर्गा की कृपा हासिल हो सकती है और किन गलतियों को हमें करने से बचना चाहिए।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

चैत्र नवरात्रि 2021 घटस्थापना मुहूर्त 

13-अप्रैल 2021

घटस्थापना मुहूर्त :05:58:27 से 10:14:09 तक

अवधि :4 घंटे 15 मिनट

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है चैत्र नवरात्रि के व्रत का वैज्ञानिक महत्व

चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या करें

  • नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मंदिर जाएं और मंदिर नहीं भी जा सकते हैं तो घर के ही मंदिर में मां दुर्गा की प्रार्थना करें। इस दौरान की गई प्रार्थना मां दुर्गा अवश्य और बहुत ही जल्दी स्वीकार कर लेती हैं। 
  • नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा को जल अर्पित करना ना भूलें। कहा जाता है इस बेहद ही सरल काम को करने से मां दुर्गा बेहद ही जल्दी प्रसन्न होती हैं। 
  • नवरात्रों के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। नवरात्रि के इन 9 दिनों में साफ-सफाई का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में जितना मुमकिन हो सके खुद के शरीर, मन और दिमाग को स्वच्छ रखें और दिन के दो समय मां की पूजा अर्चना करें। इसके अलावा मुमकिन हो तो अपने घर में तो कम से कम नंगे पांव ही रहे। 
  • 9 दिनों तक व्रत करें। हालांकि व्रत कर पाना सबके लिए मुमकिन नहीं होता है लेकिन यदि आपके लिए मुमकिन है तो इन 9 दिनों में व्रत अवश्य रखें। नवरात्रि का व्रत फलाहार रहा जाता है। मां की पूजा करें और यदि आप व्रत नहीं रह सकते हैं तो बिना व्रत के की मां की पूजा अर्चना अवश्य करें। 
  • 9 दिनों तक मां देवी का विशेष श्रृंगार करें। पूजा में मां को सुहाग के समान, सुगंधित फूल, भोग पकवान आदि अर्पित करें। 
  • अष्टमी पर करें विशेष पूजन और कन्याओं को खिलाएं भोजन। नवरात्रि के आठवें दिन माता की विशेष पूजा की जाती है। आप चाहे तो इसके लिए किसी जानकार ब्राह्मण की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा इस दिन कन्या भोज का विशेष महत्व बताया जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां बेहद ही शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करती है। 
  • नवरात्रि के 9 दिनों में मां के समक्ष अखंड ज्योति जलाएं। मुमकिन हो तो यह दीपक शुद्ध घी का जलाएं नहीं तो आप तेल से भी अखंड ज्योत जला सकते हैं। लेकिन अखंड ज्योत अवश्य जलाएं। 
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप व्रत कर रहे हो तो ही ब्रह्मचर्य का पालन करें।

यह भी पढ़ें: 13 अप्रैल से नवरात्रि प्रारंभ, जानिए माँ की प्रसन्नता हासिल करने के लिए किन बीज मन्त्रों का जप होगा फलदायी

नवरात्रि के दौरान क्या ना करें 

  • नवरात्रि के दौरान आप घर में खाने में छौंक लगाने से बचें। 
  • इस दौरान मुमकिन हो तो सात्विक भोजन ही करें। 
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक लहसुन और प्याज का प्रयोग ना करें तो उत्तम रहेगा। 
  • इस दौरान नाखून ना काटे और ना ही बाल बनवाएं।
  • नवरात्रि में मांस मदिरा का उपयोग न करें।

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि 2021 : राशि अनुसार करें माता को पुष्प अर्पित, मिलेगा विशेष फल

हम उम्मीद करते हैं इन उपायों को करके आपके लिए यह नवरात्रि हार्दिक शुभ साबित हो और मां का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार के लोगों के जीवन पर हमेशा के लिए बना रहे।

 आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.