नवरात्रि में आप भी जलाते हैं अखंड ज्योति तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है: जान लें ये नियम

नवरात्रि में बहुत से लोग मां दुर्गा के समक्ष अखंड ज्योति जलाते हैं। अखंड ज्योति नवरात्रि की घट स्थापना से जलती है और नवरात्रि के आखिरी दिन तक जलती रहती है। हालांकि अखंड ज्योति जलाने के कुछ नियम और कायदे होते हैं। तो आइए इस नवरात्रि विशेष आर्टिकल में जानते हैं अखंड ज्योति से संबंधित महत्वपूर्ण नियम क्या कहता है और इनका सही पालन करके आप कैसे मां का आशीर्वाद अपने जीवन में बनाए रख सकते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

अखंड ज्योत के नियम 

  • अखंड ज्योति कभी भी सीधे जमीन पर रखकर ना जलाएं। इसे हमेशा लकड़ी की चौकी पर ही प्रज्वलित करें। 
  • इसके अलावा अखंड ज्योति के नीचे हमेशा अष्टदल बनाकर उस पर ही ज्योति जलाएं। 
  • अखंड ज्योति बेहद ही पवित्र और पावन होती है ऐसे में कभी भी गंदे हाथों से इसे ना छुएं। 
  • अखंड ज्योति मां के आगमन के प्रतीक के रूप में जलाई जाती है। ऐसे में कभी भी अखंड ज्योति को अकेला छोड़ कर या उसे पीठ दिखाकर नहीं बैठना चाहिए। इसे अखंड ज्योति का अपमान माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि 2021 : जानिए दुर्गा सप्तशती पाठ के नियम और सावधानियां

  • अखंड ज्योति को हमेशा शुद्ध घी से जलाएं। इसके अलावा बहुत से लोग अखंड ज्योति जला तो लेते हैं लेकिन उसका ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो कोशिश करें और घर में अखंड ज्योति जलाने के बजाय आप मंदिर में देसी घी अखंड ज्योति के नाम पर दान कर दें। 
  • इसके अलावा यदि आपके पास शुद्ध देसी घी नहीं है तो आप अखंड ज्योति जलाने के लिए तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: जान लें नवरात्रि व्रत से संबंधित ये महत्वपूर्ण नियम

  • अखंड ज्योति जलाने के लिए मुमकिन हो तो कलावे का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें लंबे कलावे का इस्तेमाल करें ताकि आपको बार-बार अखंड ज्योति को छेड़ने की आवश्यकता ना पड़े। 
  • अखंड ज्योति जलाते समय शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें और अखंड ज्योति जलाने से पहले इसमें थोड़ा सा चावल (अक्षत) अवश्य दें। 
  • अखंड ज्योति हमेशा मां की प्रतिमा के दाएं तरफ रखें और आखिरी दिन इसे खुद से ही पूरा होने दें।

यह भी पढ़ें: देवी माँ का वो मंदिर जहाँ अखंड ज्योत से टपकता है केसर !

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.