नौकरी पाने के लिए करें ज्योतिष के ये कारगर उपाय

जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था ने मंदी के संकेत दिए हैं उससे तो यह लगता है कि बाज़ार में नौकरियों की भारी कमी होने वाली है। ऑटो सेक्टर में तो छंटनी भी शुरु हो चुकी है। अगर भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई तो ऐसे में नई नौकरी तो छोड़िए वर्तमान नौकरी को बचाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन हम आपको ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताएंगे जिससे आपकी वर्तमान नौकरी बची रहेगी और साथ ही जो लोग नई नौकरी की तलाश में है उन्हें भी सफलता मिलेगी।

नौकरी पाने के लिए करें कुंडली के दशम भाव को मजबूत

हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति हमारे भाग्य की दिशा तय करती है। ग्रहों की चाल के कारण ही हमारे जीवन में सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक परिस्थितियाँ आती हैं। कुंडली में दसवाँ भाव हमारे कार्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसी कारण यह कर्म भाव भी कहलाता है। कुंडली में यह भाव व्यक्ति की उपलब्धि, ख़्याति, शक्ति, प्रतिष्ठा, रुतबा, मान-सम्मान, रैंक, विश्वसनीयता, आचरण, महत्वाकांक्षा आदि को दर्शाता है।

यह भाव करियर अथवा उसके व्यवसाय को बताता है। काल पुरुष कुंडली के अनुसार दशम भाव की राशि मकर होती है और मकर राशि का स्वामी शनि है। दशम भाव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि शनि ग्रह तथा जो भी ग्रह इस भाव में उपस्थित हो उसे मजबूत किया जाए।

सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य ग्रह की आराधना

सूर्य ग्रह सरकारी सेवा का कारक है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को सरकारी सेवा में उच्च पद प्राप्त होता है। व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में जाता है। सूर्य की मजबूती के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। चोंकि रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है। इसलिए रविवार के दिन सूर्य ग्रह की पूजा करनी चाहिए। इस दिन सूर्य को जल का अर्घ्य देना चाहिए तथा सूर्य से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए। सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है। इसके अलावा माणिक्य रत्न, एक मुखी रुद्राक्ष एवं बेल मूल को धारण करने से भी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है।

हनुमान जी की पूजा कर मंगल ग्रह को करें बली 

नौकरी पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखना चाहिए। विशेषकर जो जातक सेना में जाना चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार का व्रत ज़रुर रखना चाहिए। इसके साथ ही घर में हनुमान जी की हवा में उड़ती हुई तस्वीर लगाएं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर में जाएं और उन्हें लाल गुलाब अर्पित करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.