नाम के पहले अक्षर से जानिए कैसा रहेगा आपका वर्ष 2021

इंसान का नाम सिर्फ उसकी पहचान बताने के लिए ही नहीं बल्कि उसका भूत, भविष्य और वर्तमान जानने के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होता है। जी हां बेशक यह सुनने में थोड़ा अचरज भरा लगे लेकिन ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर से इंसान के व्यक्तित्व, उसके हाव-भाव और उसके स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में बेहद ही आसानी से जाना और बताया जा सकता है। तो आइए इसी कड़ी में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं नाम अक्षर राशिफल के अनुसार यह नया साल वर्ष 2021 किन-किन लोगों के लिए उनके सपनों का साल बनकर उभरने वाला है और किन लोगों को इस वर्ष थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता पड़ सकती है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात 

नए साल की शुरुआत में हमारे मन में अपने भविष्य को लेकर ढेरों सवाल उठने लगते हैं। ऐसे में आपके इन सवालों का जवाब नामाक्षर राशिफल के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। एस्ट्रोसेज के इस अक्षर राशिफल के माध्यम से जानिए कि आने वाला नया साल आपके लिए करियर, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य, आर्थिक पक्ष, इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैसा रहने वाला है।

A नाम वालों के लिए राशिफल 2021

अंग्रेजी अल्फाबेट में सबसे पहला अक्षर होता है A और अंक शास्त्र के अनुसार 1 अंक सूर्य ग्रह का होता है। अब जानते हैं वर्ष 2021 A नाम वालों के लिए कैसा रहेगा। करियर के लिहाज से बात करें तो इस पूरे वर्ष आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा। सलाह दी जाती है कि काम के लिए कोई भी शॉर्टकट ना ढूंढे। इसके अलावा साल के अंतिम 3 महीने करियर पक्ष के लिहाज से शानदार रहने वाले हैं। इसके अलावा प्रेम और वैवाहिक जीवन के अनुसार बात करें तो आपको इस वर्ष रिश्ते के प्रति ईमानदारी रखनी होगी। विवाहित जातकों की जीवन में शुरुआती कुछ महीनों में विवाद की स्थिति बन सकती है। पढ़ाई के लिहाज से यह वर्ष उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। हालांकि अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आर्थिक रूप से यह साल आपके पक्ष में रहने वाला है। आपको इस वर्ष अपना कोई अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य के लिए भी यह वर्ष अनुकूल रहेगा। हालांकि खुद को मानसिक तनाव देने से बचने की आपको सलाह दी जाती है।

B नाम वालों के लिए राशिफल 2021

अंग्रेजी अल्फाबेट का दूसरा अक्षर होता है B और ज्योतिष में दूसरा अंक चंद्रमा का होता है। अब जानते हैं कि इस अक्षर के लोगों का यह नया साल कैसा रहने वाला है। करियर के लिहाज से यह समय आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस वर्ष आपका तबादला भी होने की संभावना है। इसके अलावा व्यवसाय में भी आपको थोड़ी बहुत उठापटक का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस साल के अंत तक स्थिति वापस से पटरी पर आने लगेगी। वही प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेमी जातकों और विवाहित जातकों के जीवन में कुछ गलतफहमियां या वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि समय के साथ ही गलतफहमियां अवश्य दूर हो जाएंगी और साल के अंत तक आपको अपने रिश्ते में मधुरता प्राप्त होगी। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष आपको एकाग्रता में थोड़ी कमी का अनुभव हो सकता है। हालांकि जो लोग उच्च शिक्षा के बारे में विचार कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष सफलता अवश्य हासिल होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है वहीं स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो इस वर्ष आपको मिश्रित परिणाम हासिल होंगे। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

C नाम वालों के लिए राशिफल 2021

अंग्रेजी अल्फाबेट का तीसरा अक्षर होता है C, और अंक ज्योतिष में तीसरा नंबर बृहस्पति का होता है। अब जानते हैं आपके लिए यह नया साल कैसा रहने वाला है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से यह साल अनुकूल रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों का साथ प्राप्त होगा। साथ ही नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी यह साल बेहद ही शानदार साबित हो सकता है। जहां प्रेम के लिए यह साल थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है वहीं  विवाहित जातकों के लिए यह समय शानदार रहेगा। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको ज्यादा कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो भी यह साल आपके लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है। हालांकि इस वर्ष आपको फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी जाती है। निवेश के लिए यह साल लाभदायक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें अन्यथा शारीरिक और मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

D नाम वालों के लिए राशिफल 2021

D अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में चौथे नंबर पर आता है और अंक ज्योतिष के अनुसार यह अंक राहु का है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से इस वर्ष आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। अन्यथा कार्यक्षेत्र में आपसे कोई बड़ी गलती हो सकती है जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। व्यवसाय के लिहाज से अनुकूल रहेगा जुलाई और अगस्त के महीने आपके लिए बेहद शुभ साबित होंगे। प्रेम जीवन इस वर्ष काफी सुचारू रूप से चलेगा प्रेमी जातक इस वर्ष विवाह के बंधन में बंध सकते हैं साथ ही विवाहित जातकों का जीवन भी सामान्य रहने वाला है। शिक्षा के लिहाज से यह वर्ष अनुकूल रहने वाला है। इस वर्ष आपको आगे बढ़ने के अनेकों अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि कड़ी मेहनत करने से कभी भी जी न चुराइए। आर्थिक रूप से यह साल थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। ऐसे में फिजूलखर्ची से बचें और साथ ही किसी को कर्ज  भी देने से बचें अन्यथा वह पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें अन्यथा साल थोड़ा प्रतिकूल साबित हो सकता है इस वक्त आपको पेट या गुर्दे या जोड़ों की समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

G नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी के अनुसार G अक्षर तीसरे स्थान पर आता है और अंक ज्योतिष में ही यह बृहस्पति का अंत माना गया है। नया साल 2021 आपके करियर और व्यवसाय के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सलाह दी जाती है कि आलस्य न करें और कड़ी मेहनत करते रहें। आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। व्यवसाई जातकों के लिए यह वर्ष शानदार रहने वाला है। प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो, यह वर्ष आपके लिए खुशियों भरा बीतेगा। जो विवाहित जातक फैमिली प्लानिंग के बारे में विचार कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष शुभ समाचार हासिल हो सकता है। इसके अलावा शिक्षा के लिहाज से भी यह वर्ष बेहद ही अच्छा रहने वाला है। अगर उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का विचार कर रहे हैं तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। पैसों के लेनदेन में थोड़ी सावधानी बरतें। इस वर्ष उधार लेने और देने से बचें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो यह साल उत्तम रहने वाला है। हालांकि आपको बुखार, सिर दर्द या कोई मौसमी बीमारी से खुद को सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

K नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन ज्योतिष के अनुसार K लेटर दूसरे स्थान पर आता है और अंक ज्योतिष में यह चंद्रमा का अंक होता है। करियर और व्यवसाय के बारे में बात करें तो इस वर्ष कार्य में सफलता हासिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप को सफलता हासिल हो सकती है। व्यवसाय के लिहाज से बात करें तो साल के शुरुआती कुछ महीने थोड़े मुश्किलों भरे हो सकते हैं। हालांकि साल के अंत तक आपको शुभ परिणाम अवश्य हासिल होगा। वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिहाज से यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आपका आपके जीवन साथी से किसी बात को लेकर तनाव होने की आशंका है। सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम लें। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। शिक्षा के लिहाज से यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा। अतीत में की गई कड़ी मेहनत का आपको इस समय शुभ परिणाम हासिल होगा। आर्थिक मोर्चे पर भी यह समय सावधानी पूर्वक चलने का है। फिजूलखर्ची से बचें और धन का व्यय सोच समझ कर करें तो साल सुचारू रूप से चलता रहेगा। स्वास्थ्य के लिए आपको ज्यादा  सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको डाइजेशन सिस्टम से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है। कोई भी दिक्कत या परेशानी लगे तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।

राज योग रिपोर्ट से जानें आपकी किस्मत बदलने वाली भविष्यवाणियाँ!

L नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी के अनुसार L अक्षर 3 अंक के अंतर्गत आता है और अंक ज्योतिष के अनुसार यह अंक गुरु बृहस्पति का होता है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से बात करें तो जहां करियर के लिए यह साल सर्वोत्तम वर्ष बनकर उभरने वाला है वहीं  व्यवसाय से संबंधित जातकों को इस वर्ष थोड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को इस साल पदोन्नति और सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो, साल की शुरुआत प्रेमी जातकों और विवाहित जातकों के लिए थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है। हालांकि वक्त के साथ आप दोनों की गलतफहमियां दूर होंगी और आपके रिश्ते में मधुरता और प्यार दोबारा घुलने लगेगा। उच्च शिक्षा के लिए यह वर्ष अनुकूल रहने वाला है। हालांकि एकाग्रता की कमी की वजह से आपका ध्यान भटक सकता है। ऐसे में अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आपको सलाह दी जाती है। आर्थिक पक्ष भी सामान्य रहेगा क्योंकि आप अपनी आय के साथ-साथ खर्च भी उतने ही करेंगे, जिसकी वजह से आपको आर्थिक हानि होने की आशंका भी है। ऐसे में उसे खर्च करने से आपको बचने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो आपको इस वर्ष अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा खराब खानपान और खराब दिनचर्या की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इसके अलावा वाहन चलाते हैं तो भी सावधानी बरतें, अन्यथा मार्च और अप्रैल के बीच आपको कोई घटना या किसी सर्जरी होने की आशंका बनती नजर आ रही है।

M नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी के आधार पर M अक्षर चौथे स्थान पर आता है और अंक ज्योतिष में चौथा अंक राहु का माना गया है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से बात करें तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको उन्नति और पदोन्नति मिलने के प्रबल योग हैं। साथ ही व्यवसाय में सोच समझकर कदम उठाने पर आपको लाभ मिल सकता है। वैवाहिक और प्रेम जीवन के हिसाब से बात करें तो यह वर्ष थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की गलतफहमी दूर होंगी और आपका प्रेम और दांपत्य जीवन मधुर और यादगार बनेगा। शिक्षा के लिहाज से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे। जो छात्र जातक विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनका सपना इस वर्ष अवश्य पूरा हो सकता है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपको सावधानीपूर्वक चलना होगा। अन्यथा आपको धन की हानि हो सकती है। फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाएं। इसके अलावा इस वर्ष आपको ससुराल पक्ष और जीवनसाथी की तरफ से कोई बड़ी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी भी कुछ परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

N नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी में लेटर N पांचवें स्थान पर आता है और अंक ज्योतिष में यह अंक बुध ग्रह का माना गया है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से यह वर्ष बेहद ही शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल होगी साथ ही आपको ट्रांसफर भी मिल सकता है। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। बात करें वैवाहिक और प्रेम जीवन की तो भी यह समय आपके लिए बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। यदि आपके रिश्ते में कोई तनाव या कोई अड़चन चल रही थी तो इस समय वो दूर होगी और आप अपने जीवनसाथी और पार्टनर के साथ क्वालिटी और प्यार भरा पल बिताएंगे। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो अतीत में की गई कड़ी मेहनत का आपको शुभ फल हासिल होगा। इसके अलावा आपको स्कूल या कॉलेज में कोई अवार्ड भी मिल सकता है। आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगे जिसके फलस्वरूप आपकी आय काफी अच्छी होने वाली है। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस वर्ष आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। अन्यथा त्वचा से संबंधित या बीपी की समस्या आपको परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा वाहन चलाने से बचें अन्यथा दुर्घटना होने की आशंका है।

P नाम वालों के लिए राशिफल 2021

चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी के आधार पर लेटर P आठवें स्थान पर आता है और अंक ज्योतिष में यह अंक शनिदेव का माना गया है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। साल के अंतिम महीनों में आपको अपनी इस कड़ी मेहनत का फल अवश्य हासिल होगा और व्यवसाय में भी अच्छी सफलता प्राप्त होगी। वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिहाज से बात करें तो यह वर्ष प्रेमी जातकों और विवाहित जातकों के लिए सामान्य रहने वाला है। इस वर्ष विवाहित जातक अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। साथ ही जो लोग फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें इस संदर्भ में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। शिक्षा के लिए यह समय बेहद सावधानी पूर्वक चलने का है। इस वक्त आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और तभी आपको मनचाही सफलता हासिल होगी। आर्थिक जीवन के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा अन्यथा आप की स्थिति आपको परेशानी में डाल सकती है। आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और साथ ही आप दान पुण्य में भी रुचि दिखाएंगे। इसके अलावा आपको प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। कुल मिलाकर आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह साल उत्तम रहने वाला है। स्वास्थ्य मोर्चे पर आपको अपनी कमर का विशेष तौर पर ध्यान रखती की सलाह दी जाती है। इसके अलावा खान-पान का ध्यान रखें और समस्या लगने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.