मासिक राशिफल अगस्त 2023: कैसा रहेगा ये महीना वृषभ राशि वालों के लिए?

मासिक राशिफल अगस्त 2023: एस्ट्रोसेज लेकर आया है वृषभ राशि के जातकों के लिए “मासिक राशिफल अगस्त 2023” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि जुलाई 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि वृषभ राशि के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। वृषभ राशि वालोंं के लिए अगस्त महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।

अगस्त 2023 में ग्रहों की स्थिति

17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके तीसरे भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके चौथे भाव में चले जाएंगे। इस तरह से 17 अगस्त तक सूर्य आपके लिए अच्छे परिणाम देंगे तो वहीं 17 अगस्त के बाद सूर्य आपके लिए तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल ग्रह गोचर की बात करें तो 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में हैं यानी आपके चौथे भाव में रहेंगे। वहीं 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके पांचवें भाव में गोचर करने वाले हैं। देखा जाए तो दोनों ही स्थितियों में मंगल अच्छे परिणाम देने वाले नहीं माने जाते फिर भी 18 अगस्त तक मंगल तुलनात्मक रूप से कमज़ोर तो वहीं 18 अगस्त के बाद थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके चौथे भाव में रहने वाले हैं। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। यानी इस महीने बुध ग्रह से हम औसत से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। 

गुरु ग्रह की गोचर में स्थिति देखें तो गुरु ग्रह पूरे महीने आपके द्वादश भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही साथ 7 अगस्त तक गुरु राहु के प्रभाव में, वहीं इसके बाद अपने ही अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो गुरु से अधिक फेवर की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए फिर भी सूक्ष्मता से देखें तो 7 अगस्त तक गुरु थोड़े से अधिक कमज़ोर तो वहीं 7 अगस्त के बाद थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह के गोचर की बात की जाए तो 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में यानी कि आपके चौथे भाव में रहने वाले हैं। वहीं 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके तीसरे भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 8 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। ऐसी स्थिति में शुक्र आपको मिले-जुले या यूं कहें कि औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह के गोचर को देखे हैं तो शनि ग्रह पूरे महीने दशम भाव में कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहने वाले हैं लेकिन इस महीने शनि राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे तथा 16 अगस्त तक शनि के उप नक्षत्र इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। 

ऐसे में, शनि आपको औसत परिणाम दे सकते हैं, 16 अगस्त के बाद परिणाम थोड़े से और बेहतर हो सकते हैं। राहु ग्रह की बात करें तो राहु पूरे महीने द्वादश भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं लेकिन इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में राहु से अधिक सकारात्मकता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु ग्रह की बात करें तो केतु ग्रह पूरे महीने तुला राशि में रहेंगे और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे साथ ही साथ इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं वहीं 18 अगस्त के बाद परिणाम थोड़े और बेहतर रह सकते हैं।

मासिक राशिफल अगस्त 2023: वृषभ राशि वालों का भविष्यफल 

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों का करियर

इस महीने आपका करियर शनि अपनी ही राशि में होकर वक्री हैं। फलस्वरूप कामों में कुछ हद तक कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक कार्य को करने के लिए थोड़ा सा एक्स्ट्रा टाइम लेकर के चलना उचित रहेगा। साथ ही साथ यदि कोई काम कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट की डिमांड करें तो एक्स्ट्रा मेहनत करने के लिए भी आपको मेंटली प्रिपेयर रहना चाहिए क्योंकि इस महीने शनि ग्रह पर राहु का भी प्रभाव रहने वाला है फलस्वरूप जरूरी कामों को दूसरों पर छोड़ना उचित नहीं रहेगा। अर्थात जो भी जरूरी काम है उनकी योजना और उनका डॉक्यूमेंटेशन आपको खुद बनाना है अथवा बैठकर के बनवाना उचित रहेगा। इन तमाम कामों की प्रूव रीडिंग दो से तीन लोगों से करवाना उचित रहेगा। जिससे किसी भी तरीके की कोई गलती न होने पाये। ऐसा करने की स्थिति में आप अधिकांश तरह के रिस्क से बच सकेंगे। 

हालांकि, विदेश से संबंधित कामों के लिए राहु का प्रभाव आपका फेवर कर सकता है। 16 अगस्त तक शनि ग्रह अपने ही उप नक्षत्र में हैं, फलस्वरूप 16 अगस्त तक ज्यादा मेहनत करने के बाद अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे। वहीं 16 अगस्त के बाद बृहस्पति के प्रभाव के चलते अनुभवी लोगों के मिलने से कामों में तुलनात्मक रूप से सहजता देखने को मिल सकती है। कुछ रुके हुए काम अचानक से पूरे हो सकते हैं। साथ ही साथ आपके लाभ का ग्राफ भी बेहतर हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों के लिए यह महीना औसत से बेहतर रह सकता है। मेहनत और समझदारी से काम लेने वाले व्यक्ति काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आपके धन भाव का स्वामी बुध इस महीने चौथे भाव में रहेगा। चौथे भाव में बुध की गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना गया है। साथ ही साथ बुध ग्रह अतिमित्र की राशि में रहेगा, यह भी एक अनुकूल स्थिति है। इसके अलावा आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति भी आपके धन भाव के स्वामी बुध को देख रहा होगा। यह भी आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल स्थिति कही जाएगी। इन तमाम कारणों से आप संचित धन को बेहतर जगह सुरक्षित या निवेश कर सकते हैं। घर गृहस्थी से जुड़ी जरूरी चीजों को खरीद सकते हैं। वहीं लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति को देखें तो यह द्वादश भाव में है, हालांकि यह एक कमज़ोर स्थिति है लेकिन बृहस्पति की यह स्थिति पिछले कई महीनों से है और आगे कई महीनों तक रहने वाली है; ऐसी स्थिति में यदि विशेषकर अगस्त महीने की बात की जाए तो इस महीने बृहस्पति को शुक्र ग्रह मुख्य रूप से प्रभावित करने वाले हैं और शुक्र ग्रह आपकी राशि स्वामी होते हैं। ऐसी स्थिति में लाभ भाव का स्वामी भी काफ़ी हद तक आपका फेवर कर सकेगा। फलस्वरूप आप अधिकांश मामलों में अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। 

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त 2023 का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वहीं जो लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं, उन्हें एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जबकि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहने वाले लोग इस महीने कुछ हद तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त रह सकते हैं। हालांकि 17 अगस्त तक आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहा है और तीसरे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। फलस्वरूप 17 अगस्त तक कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आनी चाहिए लेकिन 18 अगस्त तक मंगल चतुर्थ भाव में रहेंगे, फलस्वरूप सीने के आसपास कि कुछ तकलीफें देखने को मिल सकती हैं। विशेषकर जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की शिकायत है अथवा ह्रदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से है उन्हें इस अवधि में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि सूर्य ग्रह की अनुकूलता कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगी लेकिन फिर भी स्वास्थ्य जागरूकता जरूरी रहेगी। 

18 अगस्त के बाद मंगल पंचम भाव में चले जाएंगे जो पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकते हैं। फलस्वरूप पेट की जलन या एसिडिटी इत्यादि की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में आपका खान-पान बहुत ही संयमित होना चाहिए। 17 अगस्त के बाद सूर्य चतुर्थ भाव में अपनी राशि में रहेंगे। अतः कोई बड़ी समस्या नहीं देंगे लेकिन गोचर शास्त्र चतुर्थ भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं मानते हैं। अतः इस समय भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी रहेगा। सारांश यह कि अगस्त 2023 का महीना स्वास्थ्य के प्रति खराब नहीं है लेकिन स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही भी नहीं रखनी है। तभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा से संबंधित मामलों में इस महीने आपको औसत  से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में मेहनत करने वाले विद्यार्थी अपनी शिक्षा के मामले में सम्मानित लेवल तक पहुंच सकते हैं। इस महीने 17 अगस्त तक आपके चतुर्थ भाव के स्वामी तीसरे भाव में है जो घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दे सकता है अथवा दिला सकता है। वहीं 17 अगस्त के बाद सूर्य चतुर्थ भाव में अपनी ही राशि में रहेंगे जो घर के आसपास अथवा माता-पिता के साथ रहते हुए पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दे सकेंगे। 

हालांकि, घर का माहौल थोड़ा सा कमज़ोर रहेगा जिसका असर शिक्षा पर पड़ सकता है इन सब के बावजूद भी परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं। वहीं बुध का गोचर भी इन विद्यार्थियों के लिए मददगार बनेगा। उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति भी पंचम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देख रहे हैं। जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देंगे, चाहे वो विद्यार्थी अपने नेटिव प्लेस के आस पास रहकर पढ़ाई कर रहे हो अथवा कहीं दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हों; बृहस्पति दोनों के लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। द्वादश भाव में बृहस्पति के गोचर को अनुकूल नहीं कहा गया है लेकिन आपके राशि स्वामी शुक्र के प्रभाव के चलते वह अच्छे परिणाम देना चाहेंगे लेकिन आपको भी विलासिता और मनोरंजन जैसे मनोभावों पर नियंत्रण पाकर अपनी विषयवस्तु पर फोकस करने की कोशिश भी करनी होगी; तभी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस मामले के लिए अगस्त का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है अथवा यूं कहें कि एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बुध चौथे भाव में रहेगा। चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है लेकिन पंचम भाव से द्वादश भाव में होने के कारण प्रेम संबंध के मामले में परिणाम थोड़े से कमज़ोर रह सकते हैं। जैसे कि आपस में मिलने के मौके कम मिल सकते हैं अथवा बातचीत करते समय आर्ग्यूमेंट्स जैसी स्थितियां निर्मित हो सकती हैं लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। थोड़ी सी समझदारी दिखाने की स्थिति में सब कुछ काफ़ी अच्छा रह सकता है। शुक्र का गोचर भी प्रेम संबंधी मामलों में आपका सपोर्ट करेगा। फलस्वरूप आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। दांपत्य संबंधी मामलों में भी सावधानी से निर्वाह करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। यद्यपि आपके सप्तम भाव का स्वामी 18 अगस्त तक चतुर्थ भाव में रहेगा जो घर गृहस्ती की परेशानियों के चलते दांपत्य जीवन में बेचैनी जैसी स्थिति निर्मित कर सकता है लेकिन 18 अगस्त के बाद पंचम भाव में पहुंचा हुआ मंगल दांपत्य संबंधी मामलों में थोड़ी सी राहत दे सकता है।

हालांकि, पंचम भाव में मंगल के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है लेकिन सप्तमेश अपने से लाभ भाव में रहेगा तथा सप्तम का संबंध पंचम भाव से बन रहा होगा; फलस्वरूप दांपत्य जीवन में तुलनात्मक रूप से बेहतरी देखने को मिल सकती है। सारांश यह कि अगस्त 2023 का महीना प्रेम और दांपत्य संबंधी मामलों के लिए काफ़ी हद तक अच्छा है। कुछ सावधानियों को रखने की स्थिति में आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम! 

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन:

आपके पारिवारिक मामलों की बात करें तो आपके दूसरे भाव का स्वामी बुध चौथे भाव में रहने वाला है, चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। अतः यथासंभव पारिवारिक सामंजस्य बिठाने में आपकी मदद करेंगे, हम ऐसी उम्मीद करते हैं लेकिन 18 अगस्त तक चतुर्थ भाव में मंगल का प्रभाव रहेगा। अतः बीच-बीच में परिवार का कोई सदस्य किसी बात पर गुस्सा करके पारिवारिक माहौल को थोड़ा सा कमज़ोर कर सकता है। 

ऐसी स्थिति में शांतिपूर्वक रहे तथा संबंधित व्यक्ति को भी प्यार से शांत करने की कोशिश करें। ऐसा करके परिणाम बेहतर प्राप्त किए जा सकेंगे। वहीं गृहस्थ जीवन संबंधी मामलों की बात करें 18 अगस्त तक मंगल की उपस्थिति के चलते घर का माहौल थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। बिजली या आग से चलने वाले उपकरण कुछ परेशान कर सकते हैं। 

यदि घर में आग या बिजली से संबंधित कोई काम करना पड़े तो सावधानीपूर्वक करने की जरूरत रहेगी। चतुर्थ भाव का स्वामी सूर्य 17 अगस्त तक तीसरे भाव में है, यद्यपि तीसरे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा माना जाता है लेकिन अपने से द्वादश होने के कारण सूर्य मिले-जुले परिणाम दे सकता है अर्थात गृहस्थी से संबंधित कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन कुछ कारणों से घर से दूर भी रहना पड़ सकता है। 17 अगस्त के बाद सूर्य का गोचर चौथे भाव में रहेगा। वैसे तो चौथे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन क्योंकि सूर्य अपनी ही राशि में रहेगा, अतः कोई बड़ी परेशानी नहीं देगा। बल्कि समझदारी दिखाने की स्थिति में आप गृहस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे और घर गृहस्थी को सुधारने के लिए मजबूत कदम भी उठा सकेंगे। 

अगस्त 2023 में वृषभ राशि वाले करें ये उपाय:

  • कम से कम 8 भूखे लोगों को भोजन कराएं।
  • बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी अपनी नाभि में लगाएं।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.