मासिक राशिफल अगस्त 2023: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये महीना?

मीन राशिफल अगस्त 2023: मीन राशि वालों के लिए एस्ट्रोसेज लेकर आया है “मासिक राशिफल अगस्त 2023” का यह ब्लॉग। उम्मीद है कि जुलाई 2023 के महीने के राशिफल ने आपको माह की प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल गोचरों पर आधारित एक गणना है। अगर आप इस राशिफल को लग्न राशि के अनुसार देखेंगे, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। मीन राशि के लिए अगस्त 2023 के राशिफल की शुरुआत करने से पहले हम ग्रहों की स्थिति और उनके गोचरों के बारे में जान लेते हैं क्योंकि राशिफल का मुख्य आधार गोचर ही होते हैं। 

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

मीन राशि वालों की कुंडली में 17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके पंचम भाव में रहेंगे और इसके बाद सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके छठे भाव में चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में सूर्य 17 अगस्त तक कमज़ोर तो वहीं 17 अगस्त के बाद अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें तो 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में हैं यानी कि आपके छठे भाव में रहेंगे। वहीं, 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके सप्तम भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसी स्थिति में मंगल 18 अगस्त तक काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे जबकि 18 अगस्त के बाद मंगल के परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। 

कैसा रहेगा अगस्त का महीना मीन राशि वालों के लिए? जानने के लिए देखें ये वीडियो।

बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो, बुध पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके छठे भाव में रहने वाले हैं और महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। गोचर के नियमानुसार, इस महीने बुध ग्रह आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। गुरु ग्रह के गोचर को देखें तो, गुरु ग्रह पूरे महीने आपके दूसरे भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही, 7 अगस्त तक गुरु ग्रह राहु के प्रभाव में और इसके बाद अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो, दूसरे भाव में गुरु के गोचर को काफ़ी अच्छा माना जाता है लेकिन अन्य ग्रहों के प्रभाव के चलते परिणाम थोड़े से कमज़ोर रह सकते हैं, फिर भी कुल मिलाकर परिणाम औसत से अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर 7 अगस्त के बाद परिणाम और भी सकारात्मक रह सकते हैं। 

शुक्र ग्रह की बात की जाए तो, 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में यानी कि आपके छठे भाव में रहने वाले हैं। वहीं, 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके पंचम भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 8 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। ऐसी स्थिति में 7 अगस्त तक शुक्र के परिणाम कमज़ोर तो वहीं बाद में काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। शनि ग्रह के गोचर को देखें तो, शनि ग्रह पूरे महीने द्वादश भाव में अपनी ही राशि कुंभ में वक्री अवस्था में रहने वाले हैं। साथ ही, इस महीने शनि ग्रह, राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे तथा 16 अगस्त तक शनि के उप नक्षत्र और इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में, शनि से अधिक अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु ग्रह की बात करें तो राहु पूरे महीने दूसरे भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं। साथ ही, इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में राहु अनुकूलता देने में पीछे रह सकते हैं। वहीं, केतु पूरे महीने अष्टम भाव में तुला राशि में रहेंगे और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे। साथ ही, इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु भी अनुकूलता देने में पीछे रह सकते हैं।

मासिक राशिफल अगस्त 2023: मीन राशि वालों का राशिफल

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों का करियर

मीन राशि वालों को करियर के मामले में अगस्त का महीना काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी बृहस्पति पिछले कुछ महीनों से आपके दूसरे भाव में है। यह बृहस्पति के लिए एक अच्छी स्थिति है जो आपके दूसरे, छठे, आठवें और कर्म स्थान को प्रभावित कर रहा है। इसके फलस्वरूप, यह स्थिति कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, इस महीने बृहस्पति ग्रह शुक्र के प्रभाव में रहेगा और शुक्र की स्थिति 7 अगस्त के बाद काफ़ी हद तक फेवर करने वाली रहेगी। इसके फलस्वरूप आप अपनी नौकरी में अच्छा कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय के लिए भी महीना अच्छा रहने की संभावना है क्योंकि आपके कर्म स्थान के स्वामी का सपोर्ट तो आपको मिल ही रहा है। साथ ही, व्यापार और व्यवसाय के कारक ग्रह बुध इस पूरे महीने आपके छठे भाव में रहेंगे। ऐसी स्थिति में मेहनत और लगन से काम करने वाले लोग अपने व्यापार और व्यवसाय को बड़ी ऊंचाइयां देने में कामयाब रह सकते हैं। सारांश यह है कि अगस्त 2023 का महीना मीन राशि वालों को करियर में काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मीन राशि वालों को आर्थिक मामलों में अगस्त का महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। सबसे पहले हम आपके लाभ भाव के स्वामी शनि की स्थिति को देखें तो, शनि की स्थिति मोटे तौर पर आपके फेवर में नहीं है, लेकिन इस महीने शनि अपने तथा बृहस्पति के उप नक्षत्र में होने के कारण कुछ हद तक अच्छे परिणाम भी देना चाहेगा। विशेषकर 16 अगस्त के बाद आमदनी में इज़ाफा देखने को मिल सकता है। ख़ासकर यदि आपका संबंध विदेश से या दूर के स्थान से है, तो शनि ग्रह आपको और अच्छे परिणाम दे सकता है। धन भाव के स्वामी मंगल 18 अगस्त तक काफ़ी अच्छी स्थिति में हैं। ऐसे में, 18 अगस्त तक धन संचय करने में अथवा संचित धन को सही जगह निवेश करने के संबंध में लिए गए निर्णय सही रहने वाले हैं। 18 अगस्त के बाद आर्थिक मामलों में मंगल के द्वारा औसत परिणाम दिए जा सकते हैं। उस समय मंगल अपनी राशि को देख रहा होगा। लिहाजा, कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगा, लेकिन आपके दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि पहले से है और मंगल की दृष्टि का प्रभाव भी होगा। ऐसी स्थिति में आर्थिक मामलों में कोई रिस्क नहीं लेना है, इस बात का ख्याल रखना होगा। सारांश यह है कि आर्थिक मामलों के लिए अगस्त का महीना औसत परिणाम देने वाला है। वहीं, समझदार लोग औसत से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

मीन राशि वालों को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है, फिर भी कुछ मामलों में सावधानी रखनी होगी। आपका राशि स्वामी बृहस्पति इस महीने औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, दूसरे भाव में बृहस्पति का गोचर अच्छा माना जाता है, लेकिन राहु-केतु और शनि का प्रभाव लंबे समय से है।  ऐसी स्थिति में पिछले महीनों की तरह इस महीने भी स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा जिससे आपको परिणाम संतोषप्रद मिल सकें। छठे भाव में मंगल का गोचर 18 अगस्त तक आपके स्वास्थ्य की रक्षा करने का वादा कर रहा है। वहीं, 17 अगस्त के बाद सूर्य का गोचर आपके स्वास्थ्य की रक्षा की जिम्मेदारी लेता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह से लगभग पूरे महीने ग्रहों के द्वारा आपको सुरक्षित रखने का वादा किया जा रहा है, लेकिन 18 अगस्त के बाद जब मंगल का गोचर आपके प्रथम भाव पर तथा राशि स्वामी पर होगा, तब इस बात का ख्याल रखना है कि किसी भी लापरवाही के कारण चोट-खरोंच न लगने पाए। विशेषकर, यदि आप वाहन स्वयं चलाते हैं, तो वाहन आदि सावधानी से चलाएं क्योंकि 18 अगस्त के बाद आपकी राशि पर राहु-केतु, शनि और मंगल जैसे चार पाप ग्रहों का प्रभाव रहेगा। इसके फलस्वरूप, स्वास्थ्य संबंधी मामलों में जागरूक रहना बहुत जरूरी होगा। साथ ही, खान-पान पर संयम भी बरतना होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों की शिक्षा

मीन राशि वालों को शिक्षा से जुड़े मामलों में अगस्त का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके चौथे भाव का स्वामी बुध इस पूरे महीने आपके छठे भाव में गोचर करने वाला है। छठे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है और फलस्वरूप, आप अपनी शिक्षा में अच्छा कर सकेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी क्योंकि बुध का संबंध छठे भाव से बन रहा है। ऐसी स्थिति में प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा के मामले में प्रतिस्पर्धा से जुड़ा कोई भी मामला हो, उसमें आप अच्छा कर सकेंगे। बुध की यह स्थिति न केवल घर के आसपास रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी बल्कि घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम दिलाएगी। अलबत्ता शनि की दृष्टि इस बात का संकेत भी कर रही है कि आपको अपनी तरफ से की जाने वाली मेहनत में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी है। अगर आपने वास्तव में मेहनत की, तो बुध ग्रह पर बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में आपको घर-परिवार के लोगों का अच्छा सपोर्ट मिलेगा। आसपास का माहौल भी ऐसा रहेगा जहां आप थोड़ी सी एक्स्ट्रा कोशिश करके अपने सब्जेक्ट पर अच्छे से कंसंट्रेट कर सकेंगे। सारांश यह है कि अगस्त के महीने में मेहनती विद्यार्थी काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अन्य विद्यार्थी भी थोड़ी अधिक मेहनत करके संतोषप्रद परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। 

अगस्त 2023 में मीन राशि वालोंं का प्रेम और दांपत्य

मीन राशि वालों के प्रेम संबंध की बात करें तो, इस महीने 7 अगस्त के बाद शुक्र का गोचर आपके पंचम भाव में होने वाला है जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। वहीं, 17 अगस्त तक सूर्य का पंचम भाव में गोचर प्रेम संबंधों में कमज़ोरी देने का काम कर सकता है। इस तरह से हम पाते हैं कि प्रेम संबंध के मामले में यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि आप प्रेम के बीच में अहंकार के भाव को नहीं लाएंगे और आपस में बेवजह की नोकझोंक नहीं करेंगे तो, सूर्य की नकारात्मकता आपके रिश्ते को प्रभावित नहीं करेगी और आप लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे। विशेषकर 7 अगस्त के बाद शुक्र आपकी लव लाइफ को अच्छा बनाने का वादा कर रहे हैं। कहने का मतलब यह है कि प्रेम संबंध के लिए यह महीना सूर्य की उपस्थिति के कारण थोड़ा सा कमज़ोर नज़र आ रहा है, लेकिन सावधानी से काम लेने की स्थिति में परिणाम औसत से बेहतर भी रह सकते हैं। दांपत्य जीवन की बात करें तो, इस मामले में अगस्त के महीने में मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। यद्यपि छठे भाव में बुध का गोचर अच्छा माना गया है, लेकिन सातवें भाव के स्वामी का छठे भाव में चले जाना उस पर भी शनि की दृष्टि का प्रभाव होना कुछ मामलों के लिए कमज़ोर कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में यदि आपस में कोई विवाद उत्पन्न हो, तो उसे छोटे लेवल पर ही समाप्त करना उचित होगा। इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर का विवाद बाहर न जाने पाए, अन्यथा स्थितियों पर नियंत्रण पाना कठिन हो जाएगा। सारांश यह है कि सावधानी से काम लेने की स्थिति में इस महीने प्रेम और दांपत्य जीवन के मामलों में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मीन राशि वालों के पारिवारिक जीवन की बात करें तो, इस महीने दूसरे भाव पर शनि-राहु और केतु का प्रभाव रहने वाला है। सामान्य तौर पर यह स्थिति अच्छी नहीं कही जाएगी, लेकिन दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने अच्छी है। दूसरे भाव का स्वामी यानी कि मंगल 18 अगस्त तक आपके छठे भाव में हैं जो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिलाने का वादा कर रहा है। ऐसी स्थिति में अन्य ग्रहों के साथ-साथ मंगल का प्रभाव आपको औसत से बेहतर परिणाम दिला सकता है। बशर्ते आप भी पारिवारिक मामलों में शांति और समझदारी के साथ काम लें। 18 अगस्त के बाद मंगल की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। हालांकि, तब दूसरे भाव का स्वामी होकर मंगल दूसरे भाव को देख रहा होगा लेकिन फिर भी दूसरे भाव पर शनि-मंगल और राहु-केतु जैसे पाप ग्रहों का इकट्ठा प्रभाव कमज़ोर परिणाम दे सकता है। 18 अगस्त के बाद बात का बतंगड़ न बनने पाए इस बात का ख्याल रखना होगा। गृहस्थ जीवन में इस महीने आपको काफ़ी हद तक संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि चौथे भाव का स्वामी बुध छठे भाव में है और छठे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है। हालांकि, शनि की दृष्टि के प्रभाव के चलते छोटी-मोटी विसंगतियां सकती हैं, लेकिन गृहस्थ जीवन में कोई बड़ी समस्या आने की उम्मीद नहीं है। सारांश यह है कि पारिवारिक और गृहस्थ मामलों के लिए अगस्त का महीना सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में औसत या फिर औसत से थोड़े बेहतर परिणाम दे सकता है। 

अगस्त 2023 में मीन राशि वालों के लिए उपाय

  • विधवा स्त्रियों को मिठाई खिलाएं और उनकी सेवा करके उनका आशीर्वाद लें। 
  • प्रत्येक शनिवार सरसों के तेल की कुछ बूंदे कच्ची मिट्टी पर टपकाएं। 
  • जरूरतमंद बुजुर्गों को यथा सामर्थ्य भोजन करवाएं। 

हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.