मासिक अंक फल मार्च 2024: जानें सभी मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना?

अंक ज्योतिष के अनुसार, मार्च का महीना साल का तीसरा महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में मार्च 2024 के महीने पर गुरु और शनि के अलावा सूर्य तथा चंद्रमा का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, शनि, सूर्य और चंद्रमा का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन मार्च 2024 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन, शिक्षा, तकनीक, जनभावना आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा अर्थात मार्च 2024 आपके लिए कैसे परिणाम ले कर के आ रहा है? 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। और मूलांक 1 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 3, 8, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सामान्य तौर पर मार्च का महीना आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है। क्योंकि इन सभी अंकों में अंक 2 आपके लिए काफी अनुकूल तो वही अंक 8 प्रतिकूल है। बाकी सभी अंक आपके लिए औसत हैं। इसलिए इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। फिर भी आर्थिक व्यवस्थापन, सामाजिक तथा पारिवारिक जीवन के लिए यह महीना अनुकूल परिणाम दे सकेगा। यदि आप ओवर कॉन्फिडेंस होने की बजाय अनुभव और वरिष्ठों की सलाह से काम करेंगे तो परिणाम काफी हद तक संतोषप्रद रह सकेंगे।

उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करें।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 4, 8, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में मार्च का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। फिर भी सामाजिक मान प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आचरण करना समझदारी का काम होगा। किसी के बहकावे में आने की बजाय अनुभवी लोगों की बात मनाना समझदारी का काम होगा। इस महीने आर्थिक मामले में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना है। इन सावधानियों को अपनाकर आप इस महीने संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि यह महीना धैर्य और अनुभव के सहारे काम करने की स्थिति में ही एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकेगा। मन में आवश्यकता से अधिक उत्साह अथवा नकारात्मक भाव रखना उचित नहीं रहेगा। अर्थात सुख के भाव हो या दुख के भाव हो दोनों के बीच सामंजस्य बनाना जरूरी रहेगा।

 उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 5, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने का प्रमुख अंक 5 आपके लिए अनुकूल अंक नहीं माना जाएगा। यही कारण है कि इस महीने आप अपने अनुभव का लाभ लेने से चूक सकते हैं। कोई आजमाया हुआ व्यक्ति भी समय पर काम नहीं आ पाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप प्रेक्टिकल होकर काम करें। आप अपनी बातचीत के तौर तरीके को सौम्य बनाए रखें। ऐसा करने की स्थिति में बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। फलस्वरूप आप कुछ व्यवधान के बाद ही सही अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। 

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 6, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 2 के अलावा ज्यादातर अंक या तो आपके लिए औसत या फिर आपके लिए कमजोर परिणाम देने वाले साबित होंगे। यही कारण है कि इस महीने आपको कई मामलों में बहुत ही सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि आमोद प्रमोद और मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों को नजर अंदाज करके इन अवसरों से जुड़ना उचित नहीं रहेगा। विशेषकर यदि आप विद्यार्थी हैं तो किसी भी प्रकार की लापरवाही न दिखाएं। प्रेम में स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वहन करने की आवश्यकता रहेगी। 

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 7, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत रहने वाले हैं। अतः इस महीने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। अर्थात कड़ी मेहनत करके आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपकी सूझबूझ आपको आपकी मंजिल तक पहुंच सकेगी। सावधानी पूर्वक किया गया निवेश भी आपको अच्छे परिणाम दिला सकता है। हालांकि सकारात्मक बात यह रहेगी कि मन में अध्यात्म के भाव तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकते हैं और आप शांति की तलाश में आस्थावान बने रहेंगे। 

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अर्थात इस महीने की ज्यादातर अंक आपके लिए औसत हैं। केवल अंक 3 आपके लिए मित्र तो वही अंक 9 आपके लिए शत्रु भाव रखता है। इस कारण से इस महीने आपको आपके कामों के एवरेज परिणाम मिल सकते हैं लेकिन इस महीने किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाना उचित नहीं रहेगी। इस महीने पूरे धैर्य के साथ काम करना है लेकिन आलस्य से स्वयं को बचाना है। भले ही इस महीने उपलब्धियों या प्राप्तियों में कुछ विलंब देखने को मिले लेकिन इस महीने आपको वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों की पहचान भी हो सकेगी। इस महीने आपको पारिवारिक मामलों में अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। 

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 9, 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके मूलांक के लिए शत्रु भाव रखता है। हालांकि अंक 8 और 3 और आपके लिए मित्रता के भाव भी रखते हैं लेकिन 2 और 9 शत्रुता के भाव रखते हैं। इस कारण से यह महीना कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। इस महीने आपकी ऊर्जा का स्तर तेजी के साथ बढ़ सकता है लेकिन नवीन ऊर्जा को संभालना और उस ऊर्जा का सदुपयोग करना बहुत जरूरी रहेगा। क्रोध की बजाय धैर्य से काम लेना फायदेमंद रहेगा। किसी भी मामले में उतावलापन दिखाना उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा कि आप अपने अधूरे पड़े हुए कामों को जल्दी से कंप्लीट कर लें, क्योंकि आने वाले समय में कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको संभालती पड़ सकती हैं। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 1, 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 1 आपके लिए परम शत्रु है जबकि बाकी के अंक आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। केवल 3 का अंक आपके प्रति मित्रता के भाव रखता है। इसलिए इस महीने जीवन में कुछ हद तक कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। नई जिम्मेदारियों को संभालना थोड़ा सा कठिन रहेगा। हालांकि देर सवेर आप उन जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में स्वयं को सक्षम बना सकेंगे लेकिन यह सब आसान नहीं होगा। बेहतर होगा वरिष्ठों का सहयोग लें और उनके मार्गदर्शन में काम करें। वरिष्ठों के प्रति किसी भी प्रकार की द्वेष भावना न रखें। भले ही आपको ऐसा लगे कि आपके वरिष्ठ या बॉस आपके प्रति अच्छे भाव नहीं रखते इसके बावजूद भी आपको उनके प्रति अच्छे भाव बनाए रखने हैं; तभी जाकर आप नकारात्मक ऊर्जा को मेंटेन करके सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 2, 8, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 9 और 8 को छोड़कर बाकी के अंक आपके लिए औसत परिणाम देने वाले साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि इस महीने आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक अच्छी योजना पर काम करना होगा। साथ ही साथ बिना भावनाओं में बहे प्रेक्टिकल होकर काम करना होगा। ऐसा करने की स्थिति में ही आप अपनी मेहनत की अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी आपको चाही गई सफलता मिल सकेगी। कभी-कभी कोई काम बहुत जल्दी कंप्लीट हो जाएगा तो वहीं, वही काम कभी-कभी बहुत देर से कंप्लीट हो सकता है। अतः आपको उपलब्धियां से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होना है साथ ही साथ विलंब से हताश या निराश भी नहीं होना है। अर्थात धैर्य के साथ काम करते रहे कुछ कठिनाइयों के बाद उपलब्धियां मिल जाएगी। 

उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.