अपनाएं सोमवार के ये महाउपाय घर में आएगी सुख-समृद्धि

हिन्दू धर्म में सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है। देवों के देव महादेव को सभी देवताओं में सबसे ज्यादा पूज्य माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिवजी की पूजा अर्चना तीनों लोकों में की जाती है। इसलिए सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपायों से शिवजी का विशेष आशीवार्द पाया जा सकता है। कहते हैं कि जिनके सिर पर भोलेनाथ का हाथ होता है उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। चूँकि ये श्रावण मास चल रहा है जो भगवान शिव को सबसे प्रिय होता है, इसलिए इस लेख के ज़रिये आज हम आपको विशेष रूप से सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ ख़ास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ज़रिये आप भी भगवान शिव जी का आशीर्वाद पा सकते हैं। इन टोटकों को आज़माने से आपके जीवन में मौजूद सभी कष्टों का निवारण होता है और साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। तो आइये देखें कौन से हैं सोमवार को किये जाने वाले विशेष उपाय। 

रुद्राक्ष की ये खूबियाँ दूर कर सकती हैं आपकी हर परेशानी !

सोमवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में आएगी सुख समृद्धि 

हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग सोमवार के दिन शिवजी का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष रूप से सोमवार का व्रत रखते हैं। खास करके हिंदु धर्म को मानने वाली अविवाहित लड़कियाँ अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए और विवाहित महिलाएं अपना दांपत्य जीवन खुशहाल बनाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखती हैं। लेकिन आज हम आपको सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें करने से आपको इस दिन किये जाने वाले व्रत या मांगलिक कार्यों का भी अच्छा फल मिलेगा। सोमवार का दिन विशेष रूप से नामकरण समारोह, शादी, और मकान आदि बनाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इन कार्यों में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए सोमवार के दिन निम्लिखित उपायों को ज़रूर करें। 

  • सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध या जल अर्पित करने से लाभ प्राप्त होता है। 
  • इस दिन किसी कष्ट से निजात पाने के लिए यदि ग़रीबों में दूध, चाँदी के सामान या चावल का दान किये जाएं तो इससे अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। 
  • यदि किसी की कुंडली में चंद्रमा का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हो तो, ऐसे में सोमवार के दिन चाँदी की धातु के टुकड़े को किसी पवित्र नदी में बहाने से भी लाभ मिलता है। 
  • कष्टों के निवारण के लिए सोमवार के दिन सफ़ेद मोती या चाँदी की अंगूठी पहनने से भी लाभ की प्राप्ति होती है। 
  • यदि आपको किसी प्रकार का मानसिक या शारीरिक कष्ट हो तो, इस दिन खासतौर से अपने कुल देवता या इष्ट देव की पूजा अर्चना करें। इससे आपको लाभ अवश्य प्राप्त होगा। 
  • कुंडली में यदि चन्द्रमा की स्थिति नीच की हो तो इस दिन चंदन का टीका लगाने और सफ़ेद वस्त्र धारण करने से लाभ मिलता है। 
  • यदि शादी में रुकावटें आ रही हों तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से लाभ जल्द मिलता है। 
  • यदि आप किसी शारीरिक रोग से ग्रसित हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर 101 बार जल अर्पित करें और “ऊं जूं सः” मंत्र का जाप करें। 

सोमवार के दिन नीचे दिये गये उपायों को करने से भी तुरंत लाभ की होती है प्राप्ति : 

  • यदि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो सोमवार के दिन खासतौर से आपको मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से लाभ मिल सकता है। 
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर 21 बिल्व पत्रों पर यदि चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर अर्पित किया जाए तो इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है। यदि कोई मनोकामना हो तो इस उपाय को करने से ज़रूर पूरी हो सकती है। 
  • घर परिवार में सुख समृद्धि लाने के लिए सोमवार के दिन बैल, जिसे की शिवजी की सवारी नंदी का रूप भी माना जाता है, उसे हरी घास खिलाएं। 
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो सोमवार के दिन ग़रीबों को खाना ज़रूर खिलाएं। ऐसा करने से परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। 
  • किसी सुख की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन भगवान शिवजी को जौ और तिल चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि शिवजी को जौ चढ़ाने से सुखों की प्राप्ति होती है और तिल चढ़ाने से व्यक्ति के पापों का हरण होता है। 
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए यदि आप अपने घर पर पारद के शिव जी की स्थापना करते हैं तो उससे आपको लाभ मिल सकता है। स्थापना के बाद नियमित रूप से उनकी पूजा अर्चना भी ज़रूर करें। 
  • यदि आपके मन में संतान प्राप्ति की लालसा हो तो सोमवार के दिन आटे से ग्यारह शिवलिंगबनाए और उसके बाद ग्यारह-ग्यारह बार उनपर जल अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होती है। 
  • विशेष लाभ प्राप्ति के लिए सोमवार को रात के समय व्रत रखें और शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल या दूध अर्पित करते हुए “ॐ महाशिवाय सोमाय नमः।” मंत्र का जाप करें। 
  • कार्यक्षेत्र या व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को शहद अर्पित करें। 
  • शिवजी की पूजा अर्चना करते वक़्त उन्हें गंध, पुष्प, अक्षत और नैवेद्य का अर्पण ज़रूर करें। इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखते हैं। 

तो फिर देर किस बात की यदि आपके जीवन में भी कोई कष्ट या समस्या है तो आप भी सोमवार के दिन ऊपर दिये गये उपायों को करके विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिव जी की पूजा अर्चना यदि सात्विक भाव एवं साफ़ मन से की जाए तो इससे विशेष फल की प्राप्ति अवश्य होती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.