मेष वार्षिक राशिफल 2024: जानें मेष जातकों को इस वर्ष कैसे परिणाम होंगे प्राप्त?

मेष राशि: वार्षिक राशिफल 2024

राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस खास ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मेष राशि के वार्षिक राशिफल के बारे में कि मेष राशि के लिए साल 2024 क्या कुछ लेकर के आया है? मेष राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। 

आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके की किस भाव को प्रभावित करेंगे? क्योंकि जो परिणाम या राशिफल हम बताने जा रहे हैं, वो इन्हीं गोचरों पर निर्भर करते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी 

मेष राशि के लिए साल 2024 के प्रमुख गोचर

मेष राशि वालों, सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह शनि की बात की जाए तो शनि आपके लाभ भाव में पूरे वर्ष रहने वाला है। तो वहीं बृहस्पति इस वर्ष अप्रैल आपके पहले भाव में रहेंगे, इसके बाद दूसरे भाव में रहेंगे। राहु- केतु के गोचरों की बात की जाए तो राहु आपके द्वादश भाव में तो वहीं केतु आपके छठे भाव में पूरे वर्ष रहने वाले हैं। इन सबके बाद नंबर आता है आपके राशि स्वामी मंगल ग्रह के गोचर का, तो क्योंकि वह इस वर्ष लगभग 8 बार मंगल ग्रह अपनी राशि बदलेगा। 

तो आइए जानते हैं इन सभी ग्रहों के गोचरों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आपके जीवन के मुख्य पहलुओं में आपको कैसे परिणाम मिलने वाले हैं। तो चलिये शुरु करते हैं राशिफल का सिलसिला और सबसे पहले चर्चा आपके स्वास्थ्य की। 

2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य

मेष राशि वालों, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2024 आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। यदि प्रमुख ग्रहों के प्रभाव की बात करें तो अप्रैल तक बृहस्पति का प्रथम भाव में होना गोचर के सामान्य नियम के अनुसार अच्छा नहीं माना गया है लेकिन आपके भाग्य स्थान का स्वामी होने के कारण यह पूरी तरह से आपके लिए नकारात्मक परिणाम भी नहीं देगा। इसके बावजूद भी द्वादश भाव का स्वामी होने के कारण प्रथम भाव पर इसका प्रभाव स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको पहले से कोई दिमागी परेशानी है या आप तनावग्रस्त रहते हैं तो बृहस्पति के इस गोचर से आपको सपोर्ट नहीं मिलेगा बल्कि इन्हीं मामलों में आपको कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती है। 

उस पर भी शनि ग्रह की तीसरी दृष्टि प्रथम भाव पर होने के कारण तनाव आने के संकेत ज्यादा प्रबलता के साथ मिल रहे हैं। अर्थात शारीरिक थकान और मानसिक तनाव यह दो समस्याएं आपको देखने को मिल सकते हैं। मई से बृहस्पति आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल परिणाम देना शुरू कर देगा और कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आने देगा। फिर भी उन लोगों को तो सावधान रहने की जरूरत रहेगी ही जिन्हें ठीक से नींद नहीं आती। क्योंकि राहु का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण अनिद्रा की समस्याएं दे सकता है। लेटने के पश्चात दिमाग इधर-उधर भटकेगा और नींद नहीं आएगी। 

ऐसी स्थिति में आपको योग व्यायाम और उचित चिकित्सा का सहयोग लेना जरूरी रहेगा। हालांकि इन सबके बाद भी केतु के गोचर की अनुकूलता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने का काम करेगी। अर्थात इन ग्रहों के चलते स्वास्थ्य में कमजोरी देखने को मिलेगी लेकिन केतु जल्दी ही आपको स्वस्थ बना देगा। ऐसी स्थिति में ज्यादातर परिणाम आपके कर्मों तथा आपकी जीवनशैली पर निर्भर करेंगे। 

आपके राशि स्वामी मंगल की स्थिति के अनुसार बात की जाय तो 23 अप्रैल 2024 से 12 जुलाई 2024 के बीच अपेक्षाकृत अधिक सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ 20 अक्टूबर 2024 से वर्षांत तक स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर इन समय अवधियों में वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना है और ऐसा कोई काम नहीं करना है जिससे चोट आदि का भय रहे। 

सारांश यह कि साल 2024 स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए मेष राशि वालों को मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि चिंता जैसी कोई बात नहीं है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहना जरूरी रहेगा तथा योग व्यायाम इत्यादि का सहयोग लेना भी जरूरी रहेगा, ऐसा करके आप बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकेंगे।

2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मेष राशि वालों, आपके आर्थिक पक्ष को देखें तो आमदनी के स्थान का स्वामी शनि पूरे वर्ष आमदनी के स्थान पर ही बना रहेगा। सामान्य तौर पर यह एक अच्छी स्थिति कही जाएगी। हालांकि बीच-बीच में नक्षत्र और उप नक्षत्र आदि के माध्यम से शनि की स्थितियों में कुछ परिवर्तन भी आएगा लेकिन स्थूल रूप से देखें तो शनि की स्थिति आमदनी के दृष्टिकोण से अच्छी कही जाएगी। अतः आमदनी करवाने के लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। इन सबके बावजूद भी फरवरी 2024 के मध्य से लेकर मार्च 2024 के मध्य में शनि ग्रह अस्त रहेगा। फलस्वरूप इस अवधि में आमदनी थोड़ी सी कमजोर रह सकती है। 

अर्थात आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम कम मिल सकते हैं। विशेषकर आर्थिक परिणाम कमजोर रह सकते हैं। ठीक इसी तरह से मिलते जुलते अर्थात आमदनी में व्यवधान देने वाले दूसरे टाइम ड्यूरेशन की बात करें तो जून लास्ट से लेकर नवंबर मध्य में शनि ग्रह वक्री रहेंगे। फलस्वरूप ये कमाई में कुछ हद तक व्यवधान दे सकते हैं। अब क्योंकि ये दोनों मामले शनि के हैं और शनि कर्मों का फल अवश्य देते हैं। तो ऐसा नहीं कि इस अवधि में आपके कर्म निष्फल होंगे। यहां पर हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि इस अवधि में कमाई कम रह सकती है लेकिन देर सबेर इस अवधि की मेहनत अपना परिणाम जरूर देगी। 

अर्थात यह वर्ष आमदनी में विलंब अथवा व्यवधान देने का काम तो कर सकता है लेकिन देर सबेर आपके द्वारा की गई मेहनत के परिणाम आपको जरूर मिलेंगे। ऐसे में यदि हम पूरे वर्ष की बात करें तो आमदनी के दृष्टिकोण से इस साल को हम अच्छा ही कहेंगे। धन के कारक बृहस्पति की स्थिति भी अप्रैल तक आर्थिक मामलों में एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम ही दे सकती है। 

ज्योतिष के सामान्य नियम के अनुसार पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो पहले भाव में स्थित बृहस्पति आपके पंचम और नवम भाव को देखेगा। यानी कि आपकी कुंडली में पहला, पांचवा और नौवां; ये तीनों भाव  जिन्हें की लक्ष्मी से संबंधित भाव कहा जाता है, बृहस्पति के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप बृहस्पति भी आर्थिक मामले में काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है। मई के महीने से बृहस्पति आर्थिक मामलों प्रत्यक्ष रूप से सपोर्ट करने लग जाएंगे। इसके बाद आपको कोई आर्थिक समस्या नहीं आएगी बल्कि धन बचत करने में आप तुलनात्मक रूप से काफ़ी बेहतर ढंग से कामयाब रहेंगे। 

वहीं यदि आपके धन भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति को देखें तो वह भी लगभग वर्ष के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देता रहेगा। क्योंकि शुक्र का गोचर 12 में से 9 स्थानों पर अनुकूल परिणाम देता है। तो स्वाभाविक है कि जिनके धन भाव का स्वामी शुक्र होता है वह ज्यादातर अपनी तरफ से अनुकूलता दिलाने की कोशिश करता है और आप उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जिनके धन भाव का स्वामी ज्यादातर समय आपको सपोर्ट करता है। 

जिन तीन टाइम ड्यूरेशंस में आपको सावधानी रखनी है उनमें से पहला है 12 फरवरी 2024 से लेकर 7 मार्च 2024 के बीच का समय। दूसरा टाइम ड्यूरेशन है 25 अगस्त 2024 से लेकर 18 सितंबर 2024 और तीसरा टाइम ड्यूरेशन है 13 अक्टूबर 2024 से लेकर 7 नवंबर 2024, इन तीन टाइम ड्यूरेशंस में आपको आर्थिक मामलों में लापरवाही नहीं दिखानी है। बाकी के ज्यादातर समय आप आर्थिक मामलों में किसी भी तरीके कि कोई बड़ी परेशानी का अनुभव नहीं करेंगे। 

सारांश यह कि साल 2024 मेष राशि वाले लोगों के आर्थिक मामलों के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

2024 में मेष राशि वालों का पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

मेष राशि वालों, इस वर्ष आपके दूसरे भाव पर किसी भी ग्रह का लंबे समय तक नकारात्मक प्रभाव नहीं है। स्वाभाविक है कि पारिवारिक मामलों में यह स्थिति अनुकूलता देने का काम कर सकती है। देव गुरु बृहस्पति देव अप्रैल तक पहले भाव में रहकर पारिवारिक मामलों में अनुकूलता देने और दिलाने का काम कर सकते हैं। यद्यपि पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है लेकिन यहां स्थित बृहस्पति पारिवारिक मामलों में नकारात्मकता नहीं देते। स्वाभाविक है कि दूसरे भाव के कारक बृहस्पति प्रथम भाव में रहकर परिजनों के प्रति आपके मन में अगाध प्रेम देने का काम कर सकते हैं। आप अपने से ज्यादा परिजनों की चिंता कर सकते हैं। आप अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा घर परिवार के हित के लिए खर्च करने की सोच सकते हैं। 

हालांकि मई से देव गुरु बृहस्पति पारिवारिक मामलों के लिए बहुत अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। यदि पहले किसी तरह की परेशानी भी रही होगी तो इस अवधि में प्रयत्न करने से उस समस्या का न केवल समाधान मिल जाएगा बल्कि आपसी प्रेम तेजी के साथ बढ़ने लग सकेगा। हालांकि 12 जुलाई 2024 से लेकर 26 अगस्त 2024 के बीच के समय में मंगल की प्रतिकूलता पारिवारिक मामलों में कुछ समस्याएं देने का काम कर सकती है। हालांकि यह इतनी बड़ी समय अवधि नहीं है कि आप समस्याओं को नियंत्रण करने की कोशिश करने में नाकामयाब रहें। अर्थात इस समय अवधि में यदि आप संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश करेंगे तो उसमें कामयाब हो सकेंगे और पारिवारिक संबंध संतुलित बने रह सकते हैं। 

इसके अलावा 20 अक्टूबर 2024 से लेकर वर्ष के अंतिम समय तक मंगल चतुर्थ भाव में रहकर पारिवारिक मामलों में कुछ समस्याएं दे सकते हैं। वहीं यदि आपके परिवार भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति को देखें तो वह भी लगभग वर्ष के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देता रहेगा। क्योंकि शुक्र का गोचर 12 में से 9 स्थानों पर अनुकूल परिणाम देता है। स्वाभाविक है कि शुक्र ज्यादातर अपनी तरफ से आपको अनुकूलता दिलाने की कोशिश करेंगे। 

जिन तीन टाइम ड्यूरेशंस में आपको सावधानी रखनी है उनमें से पहला है 12 फरवरी 2024 से लेकर 7 मार्च 2024 के बीच का समय। दूसरा टाइम ड्यूरेशन है 25 अगस्त 2024 से लेकर 18 सितंबर 2024 और तीसरा टाइम ड्यूरेशन है 13 अक्टूबर 2024 से लेकर 7 नवंबर 2024, इन तीन टाइम ड्यूरेशंस में परिजनों की नाराजगी देखने को मिले तो शांतिपूर्वक उसे बर्दाश्त करके माहौल को संतुलित रखें। बाकी के ज्यादातर समय आप पारिवारिक मामलों में किसी भी तरीके कि कोई बड़ी परेशानी का अनुभव नहीं करेंगे। 

गृहस्थ जीवन की बात करें तो गृहस्थ जीवन में भी इस वर्ष कोई बड़ी समस्या आने के योग नहीं हैं। सामान्य तौर पर घर गृहस्थी को लेकर आप बेहतर कदम उठाएंगे। जिससे आपका गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा। इन सब के बावजूद भी राहु के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए हम सलाह जरूर देना चाहेंगे कि घर गृहस्थी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी। क्योंकि कुछ विद्वान लोग राहु की पांचवी दृष्टि को मानते हैं, उसके अनुसार राहु का चतुर्थ भाव पर प्रभाव रहेगा जो कभी कभार घर गृहस्थी में विसंगतियां देने का काम कर सकता है। 

ऐसे में घर गृहस्थी से संबंधित कोई भी काम सूझबूझ के साथ करना होगा। विशेषकर यदि घर के लिए कोई उपयोगी सामान खरीद रहे हैं तो सामान किसी ब्रांडेड कंपनी का ही लेना उचित रहेगा। साथ ही साथ सामान नया हो, जिसकी गारंटी वारंटी ठीक हो उसे लेना उचित रहेगा। 

अब हम कुछ विशेष टाइम ड्यूरेशंस की बात करेंगे, इन टाइम ड्यूरेशंस में आपको कुछ एक्स्ट्रा सावधानियां रखने की जरूरत रहेगी। जैसे कि 1 जून 2024 से लेकर 12 जुलाई 2024 के बीच में तथा 20 अक्टूबर 2024 से लेकर साल के अंतिम दिनों तक गृहस्थ संबंधी मामलों में सूझबूझ के साथ निर्णय लेना उचित रहेगा। यानी कि सामान्य तौर पर साल 2024 आपके पारिवारिक और गृहस्थ मामलों के लिए अच्छा है लेकिन कुछ टाइम ड्यूरेशन्स ऐसे हैं जिनमें कुछ दिक्कतें रह सकती हैं। उन टाइम ड्यूरेशंस का मैंने उल्लेख कर दिया है। उम्मीद है उस समय अवधि में आप स्थितियों को बेहतर बनाने की कोशिश करके घर परिवार और गृहस्थ जीवन का सुख लेते रहेंगे।

2024 में मेष राशि वालों का प्रेम सम्बंध

मेष राशि वालों, इस वर्ष की ग्रह गोचरीय स्थितियों को देखें तो दो चीजें स्पष्ट रूप से सामने आ रही हैं। पहली यह कि साल 2024 में पूरे समय शनि की दृष्टि आपके पंचम भाव यानी कि प्रेम भाव पर बनी रहेगी, जो कि ठीक नहीं कहीं जाएगी और दूसरी बात यह की अप्रैल 2024 तक बृहस्पति की पांचवी दृष्टि भी आपके प्रेम भाव पर बनी रहेगी जो अच्छे परिणाम दिलाने में सहयोग करेगी। यानी कि शनि की दृष्टि प्रेम संबंधों में नीरसता दे सकती है। यदि आपस में लॉयल्टी नहीं है तो संबंध टूट भी सकते हैं। छोटी छोटी बातें बड़ा रूप ले सकती हैं। 

जरूरी नहीं कि किसी बड़े मुद्दे पर बड़ा विवाद हो, बल्कि छोटे-छोटे मुद्दे एक दूसरे को इरिटेट करने का काम कर सकते हैं। यानी कि शनि देव प्रेम संबंध में परेशानियां देने का संकेत कर रहे हैं। यद्यपि लाभ भाव में शनि के गोचर को अच्छा कहा गया है लेकिन शनि की दृष्टि के प्रभाव के चलते परिणाम कमजोर रह सकते हैं। वैसे भी शनि देव विवाह के बाद वाले प्रेम के अधिक समर्थक होते हैं, विवाह से पूर्व ऐसा प्रेम जो वासना से मुक्त हो अर्थात निष्काम प्रेम हो तब तो शनिदेव सहयोग कर देते हैं लेकिन वर्तमान परिवेश में प्रेम का क्या स्वरूप है उसे जानते हुए मैं यह बात कह रहा हूं कि शनिदेव प्रेम संबंधों में उपरोक्त समस्याएं देने का काम कर सकते हैं। 

यह तो रहा नकारात्मक पक्ष, लेकिन प्लस पॉइंट यह है कि बृहस्पति अप्रैल 2024 तक आपको इन्हीं मामलों में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। यानी यदि आपका प्रेम वास्तव में सच्चा है, जिसमें पवित्रता के भाव हैं, तो समझिए कि आपको इस तरह की समस्याएं नहीं आनी चाहिए। क्योंकि अप्रैल तक बृहस्पति पंचम भाव पर दृष्टि डालकर आपकी लव लाइफ में अच्छा करने की कोशिश करेंगे वही मई से गुरु का गोचर सभी मामलों के लिए अनुकूल कहा जाएगा ऐसे में देव गुरु बृहस्पति आपकी मदद करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यानी कि शनि और बृहस्पति के गोचर अपने अपने लेवल पर अपना अपना पक्ष रखना चाहेंगे। 

ऐसी स्थिति में गेंद आप के पाले में जाती हैं। अर्थात आपकी लव लाइफ की स्थितियां आपकी कर्मों पर निर्भर करेंगी। यदि आप वास्तव में प्रेम करते हैं और सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखते हैं तो आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। साथ ही साथ यदि आप युवा है और अभी तक सिंगल है तथा किसी निश्चल व निष्काम प्रेम की तलाश में है तो वह तलाश इस वर्ष पूरी हो जानी चाहिए। 

प्रेम का कारक ग्रह शुक्र भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर मार्च 2024 का महीना प्रेम संबंध के लिए काफी अच्छा कहा जाएगा। इस बीच में आप की तलाश पूरी हो सकती है। जो लोग पहले से प्रेम में हैं वह लोग लवलाइफ़ का बेहतर ढंग से आनंद ले सकेंगे। 

इसके अलावा अगस्त का महीना भी आपकी लव लाइफ के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। जबकि फरवरी 2024 का महीना प्रेम संबंध में कुछ कमजोरी दे सकता है। इसके अलावा 25 अगस्त 2024 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 के बीच भी प्रेम संबंधों में सावधानी और मर्यादा पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। उम्मीद है इस समय अवधि में आप मर्यादित रहकर अपनी लव लाइफ का बेहतर ढंग से आनंद ले सकेंगे।

2024 में मेष राशि वालों का विवाह और वैवाहिक जीवन

मेष राशि वालों, यदि आप के विवाह की बात की जाए तो इस मामले में यह साल काफी हद तक अनुकूलता दे सकता है। अर्थात यदि आपकी उम्र विवाह की है और आप विवाह के लिए प्रयास भी कर रहे हैं तो बृहस्पति का गोचर विवाह करवाने में आपकी मदद कर सकता है। वैसे तो सामान्य तौर पर बृहस्पति के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं माना गया है लेकिन अप्रैल तक बृहस्पति की दृष्टि प्रत्यक्ष रूप से सातवें भाव में रहेगी और विवाह करवाने के लिए सप्तम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि को अच्छा माना गया है। 

अप्रैल 2024 तक बृहस्पति आपके पहले भाव में होकर सातवीं दृष्टि से आपके विवाह के स्थान को देख रहे हैं, जो विवाह करवाने के लिए अनुकूल स्थिति कही जाएगी। शनि का गोचर भी इस मामले में आपकी मदद कर सकता है। भले ही शनि ग्रह प्रत्यक्ष रुप से आपके सप्तम भाव को नहीं देख रहा है लेकिन विवाह करवाने के कारक ग्रह बृहस्पति पर शनि की दृष्टि है। ऐसी स्थिति में शनि के द्वारा भी विवाह के मामले में सपोर्ट मिल जाएगा। विशेषकर फरवरी और मार्च के महीने में आपका राशि स्वामी मंगल और सप्तम भाव का स्वामी शुक्र आपस में युति करेंगे तो उस अवधि में विवाह के अच्छे योग बनेंगे। 

अप्रैल के महीने तक बृहस्पति का गोचर भी इस मामले में पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है। हालांकि उसके बाद बृहस्पति दूसरे भाव में जाएंगे और परिवार वृद्धि में सहायक बनेंगे। फलस्वरूप वहां से भी बृहस्पति की अनुकूलता आपको मिलती रहेगी। सारांश यह कि विवाह करवाने के मामले में यह साल आपके लिए मददगार रह सकता है। वहीं यदि वैवाहिक जीवन की बात की जाय तो इस मामले में भी साल 2024 से आप अच्छी उम्मीद रख सकते हैं। क्योंकि अप्रैल तक बृहस्पति का गोचर सप्तम भाव पर पूरी तरह से प्रभावी रहेगा। जो वैवाहिक जीवन में अनुकूलता देने का काम करेगा। 

यद्यपि पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है लेकिन वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बिठाने के लिए यह गोचर अनुकूल कहा जाएगा। वहीं मई के महीने से बृहस्पति आपके दूसरे भाव में रहेंगे जो पारिवारिक संतुलन साधने का काम करेंगे। इस तरह से आपके दांपत्य जीवन में भी अनुकूलता बनी रहने की अच्छी संभावनाएं हैं। इन सब के बावजूद भी 12 फरवरी से 7 मार्च के बीच यदि वैवाहिक जीवन में कोई प्रतिकूलता नजर आए तो उसे यथासंभव छोटे स्तर पर ही शांत करने की कोशिश जरूरी रहेगी। 

इसके अलावा 25 अगस्त 2024 से 18 सितंबर 2024 के बीच भी वैवाहिक सामंजस्य बनाने की निष्ठा पूर्वक कोशिश जरूरी रहेगी। ऐसा करके आप वैवाहिक जीवन का बेहतर आनंद ले सकेंगे। सारांश यह कि साल 2024 मेष राशि वाले लोगों के विवाह और वैवाहिक जीवन के लिए सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। बशर्ते आपकी दशाएं भी अनुकूल चल रही हो और आप कोशिश भी कर रहे हों, तो सब कुछ काफी अच्छा रह सकता है।

2024 में मेष राशि वालों की संतान व संतान के साथ संबंध

मेष राशि वालों, संतान संबंधी मामलों में भी साल 2024 आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। अप्रैल 2024 तक बृहस्पति पहले भाव में रहकर आपके पांचवें भाव को देखेगा और बृहस्पति की पांचवें भाव पर दृष्टि संतान प्राप्ति में सहायक बनती है। न केवल संतान प्राप्ति में बल्कि जिनकी संतान बड़ी हो चुकी है उनकी उन्नति के द्वार भी बृहस्पति की कृपा से खुलते हैं। अर्थात अप्रैल 2024 तक बृहस्पति का गोचर अन्य मामलों के लिए भले अधिक अनुकूल न हो लेकिन संतान से संबंधित मामलों के लिए बृहस्पति का गोचर अच्छा कहा जाएगा। 

मई के महीने से बृहस्पति ग्रह का प्रभाव आपके दूसरे भाव पर शुरू हो जाएगा। यह पारिवारिक सदस्यों में वृद्धि करवाने का काम करता है। ऐसी स्थिति में संतान प्राप्ति भी संभावित होती है। अर्थात बृहस्पति का गोचर 2024 में संतान से संबंधित मामलों में काफी हद तक आपका फेवर करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि यदि हम और गहराई में जाते हैं तो पाते हैं कि मई-जून के महीने में बृहस्पति ग्रह अस्त रहेंगे ऐसी स्थिति में संतान प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास इस समय अवधि में अनुकूल परिणाम देने में कमजोर रह सकते हैं। 

वहीं यदि आपकी संतान बड़ी है और आप उसकी उन्नति के लिए जैसे कि उसकी पढ़ाई के लिए, उसकी नौकरी के लिए या अन्य किसी काम के लिए कोई प्रयास इस समय अवधि में करने जा रहे हैं तो आपको अपने प्रयास के लेवल को और ज्यादा करने की जरूरत रहेगी। अर्थात तुलनात्मक रूप से अधिक कोशिश करने के बाद ही इस समय अवधि में संतान के हित के लिए किए गए प्रयास कामयाब हो पाएंगे। हालांकि यह समय अवधि इतनी बड़ी नहीं है कि आप उससे परेशान हों क्योंकि लगभग एक माह का ही समय रहेगा। जब बृहस्पति तुलनात्मक रूप से कमजोर हो रहे हैं लेकिन उनकी प्लेसमेंट आपके फेवर में ही है। 

लिहाजा देर से ही सही परिणाम आपके फेवर में आने की अच्छी उम्मीदें हैं। ऐसी ही स्थिति या यूं कहें कि इससे मिलती-जुलती स्थिति अक्टूबर 2024 से वर्षांत तक देखने को मिल सकती है। क्योंकि अवधि में बृहस्पति ग्रह वक्री रहेंगे और वक्री अवस्था में यह आपसे तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करवा सकते हैं। अर्थात अधिक मेहनत करने के बाद ही आप अपने इक्षित फलों को प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह है कि संतान से संबंधित मामलों में साल 2024 आपको निराश नहीं करेगा। ज्यादातर समय आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। 

वहीं कुछ टाइम ड्यूरेशंस आपसे तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करवा सकते हैं अथवा किसी भी काम को करने के लिए अधिक समय लग सकता है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि पहले प्रयास में काम न हो लेकिन लगातार किए गए प्रयास आपको सफलता दिलाने में मदद करें। एक वाक्य में कहें तो साल 2024 संतान से संबंधित मामले में काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

2024 में मेष राशि वालों की शिक्षा

मेष राशि वालों, शिक्षा से संबंधित मामलों में भी आप इस वर्ष काफी अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा के प्रमुख कारक ग्रह अर्थात बृहस्पति और बुध में से बृहस्पति के प्रभाव को अधिक माना गया है। अर्थात बृहस्पति बुध की तुलना में अधिक प्रभावशाली होते हैं। अतः हम सबसे पहले बृहस्पति के प्रभाव की चर्चा करते हुए यह बताना चाहेंगे कि बृहस्पति का गोचर सामान्य तौर पर शिक्षा से संबंधित मामलों में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। 

हालांकि अप्रैल तक बृहस्पति का गोचर आपके पहले भाव में रहेगा और पहले भाव में गुरु के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, बल्कि पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को बुद्धि भ्रमित करने वाला तथा मानसिक व्यथा देने वाला कहा गया है। इस तरह से देखा जाए तो शिक्षा के मामले में बृहस्पति की स्थिति कमजोर हुई लेकिन मेरे अनुभव से बृहस्पति की दृष्टि बृहस्पति की प्लेसमेंट की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली मानी गई है। ऐसी स्थिति में अप्रैल तक बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि शिक्षा से संबंधित मामलों में आपको अच्छे परिणाम देगी। 

अलबत्ता पहले भाव तथा बृहस्पति पर शनि की दृष्टि के कारण आपको तुलनात्मक रूप से मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। वहीं मई के महीने से बृहस्पति आपके दूसरे भाव में जाएगा और यहां स्थित बृहस्पति को काफी अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। विशेषकर घर परिवार का माहौल काफी अच्छा रह सकता है। फलस्वरूप ऐसे विद्यार्थी जो घर पर अर्थात अपने परिजनों के साथ रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर अथवा विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। 

अलबत्ता उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मई-जून में तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की जरूरत रहेगी। ऐसी स्थिति में यदि इस समय अवधि में आपका कोई जरूरी एग्जाम आदि है तो उस पर आपको बहुत ही गंभीरता से फोकस करने की जरूरत रहेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। इसके साथ ही अक्टूबर 2024 से लेकर वर्षांत तक भी आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक गंभीरता से फोकस करने की जरूरत रहेगी। वहीं शिक्षा के दूसरे कारक विशेषकर प्राथमिक शिक्षा के कारक बुध की स्थिति को देखें तो वह भी बृहस्पति के परिणामों को काफी हद तक सपोर्ट करता रहेगा। 

वैसे भी बुध के गोचर को 12 में से 6 भावों में अच्छा माना जाता है। अत: बुध सामान्य तौर पर आपका फेवर करता रहेगा। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के मामले में केतु का गोचर भी आपकी मदद करेगा। क्योंकि छठे भाव में केतु का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाला कहा गया है। इस गोचर के बारे में कहा गया है कि ऐसा गोचर शत्रु पर विजय प्राप्त करवाने में मदद करता है। क्योंकि विद्यार्थी जीवन में शत्रुता से संबंधित कोई विशेष मामला नहीं होता है, ऐसी स्थिति में हम इसे कंपटीशन या प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों से जोड़ कर देखेंगे। 

अर्थात आप अपनी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में काफी अच्छा कर सकते हैं। सारांश या कि साल 2024 शिक्षा से संबंधित मामलों में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। अलबत्ता शनि की दृष्टि के प्रभाव के चलते आपको मेहनत कुछ एक्स्ट्रा करनी पड़ सकती है। अर्थात 100% परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 150% कोशिश करनी चाहिए। स्वाभाविक है कि शनि देव ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम देने में पीछे नहीं रहेंगे।

2024 में मेष राशि वालों की नौकरी

मेष राशि वालों, यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस साल से आप काफी हद तक अनुकूल परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। इस वर्ष आपके कर्म स्थान का स्वामी शनि लाभ भाव में गोचर कर रहा है। शनि को नौकर ग्रह भी कहा गया है स्वाभाविक है कि नौकरीपेशा लोगों के लिए शनि काफी हद तक मददगार रह सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जो लोहा, लकड़ी, चमड़ा, पत्थर, कोयला, सीमेंट और मशीनरी इत्यादि से जुड़े कामों को करते हैं। अर्थात जिनका काम इनसे संबंधित है। 

यानी कि जो लोग इनसे संबंधित जगहों पर जॉब कर रहे हैं, उन्हें काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यह साल आपके प्रमोशन इत्यादि के लिए भी अच्छा कहा जाएगा। केतु का गोचर भी जॉब करने वाले लोगों के सपोर्ट में नजर आ रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि हर एक कार्यालय में कोई न कोई, किसी न किसी का विरोधी होता है लेकिन इस वर्ष केतु की कृपा से आपके विरोधी भी शांत रहेंगे। अर्थात सामान्य तौर पर कोई भी व्यक्ति आपका विरोध करता हुआ नजर नहीं आएगा लेकिन यदि कोई विरोधी इतना जिद्दी है जो अपनी आदत नहीं बदल रहा है तो शायद उसका स्थान ही बदल जाय। अर्थात या तो वह विरोध करना छोड़ देगा अथवा उसको कहीं और जॉब करनी पड़ सकती है। 

सारांश यह कि केतु का गोचर आपकी जॉब के लिए काफी अच्छा है। यदि हम देवगुरु बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता को देखें तो इस वर्ष बृहस्पति की अनुकूलता भी आपको मिलती हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि अप्रैल के महीने तक बृहस्पति जॉब के मामले में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं दे पा रहा है लेकिन मई के महीने से लेकर साल के आखिरी दिनों तक बृहस्पति आपके फेवर में रहेगा। क्योंकि इस अवधि में बृहस्पति आपके दूसरे भाव में गोचर करके पांचवी दृष्टि से आपके छठे भाव को देखेगा। साथ ही साथ नवम दृष्टि से आपके कर्म स्थान को देखेगा। यह दोनों ही स्थितियां जॉब के दृष्टिकोण से काफी अच्छी कही जाएंगी। 

अलबत्ता कुछ टाइम ड्यूरेशंस ऐसे हैं जब आपका करियर लॉर्ड शनि कुछ हद तक कमजोर रहेगा। ऐसी स्थिति में आपको जॉब में अधिक गंभीरता से काम करने की आवश्यकता रहेगी। उन टाइम ड्यूरेशंस में से पहला टाइम ड्यूरेशन है फरवरी 2024 के मध्य से लेकर मार्च 2024 मध्य के बीच का। इस बीच में आपके कर्म स्थान का स्वामी शनि लाभ भाव में अस्त रहेगा। ऐसी स्थिति में आपके कर्मों का परिणाम तुरंत नहीं मिल पाएगा। 

हो सकता है कि आपने जिस समर्पण के साथ काम किया हो आपके वरिष्ठ आपके उस समर्पण को नजरअंदाज करें। ऐसी स्थिति में निराश नहीं होना है। देर सवेर आपके कर्मों का परिणाम आपके वरिष्ठ को नजर आएगा और वह इस बात की प्रशंसा भी करेंगे। भले ही वह प्रत्यक्ष रूप से आपकी प्रशंसा न करें लेकिन आपकी काबिलियत को मानेंगे। दूसरा टाइम ड्यूरेशन है जून 2024 के अंत से लेकर नवंबर 2024 के मध्य तक का, यह टाइम ड्यूरेशन काफी लंबा है। इस समय शनि ग्रह वक्री रहेंगे। 

फलस्वरूप आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके कामों में बीच-बीच में रुकावटें भी आ सकती हैं। स्वाभाविक है कि ये बातें अनुकूल परिणाम देने वाली तो नहीं होगीं जबकि मैंने अभी आपसे कहा है (ऊपर लिखा है) कि यह साल सामान्य तौर पर आपके जॉब के लिए अच्छा रहेगा। ऐसी स्थिति में आप को इस बात को कुछ यूं समझना है कि अंतिम नतीजे आपके फेवर में आएंगे लेकिन शनि की कमजोरी के चलते आपको मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है अथवा कुछ बेवजह की अड़चनें भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन आप लगातार कोशिश करके इन अड़चनों को पार करके अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

2024 में मेष राशि वालों का कार्य व्यवसाय

मेष राशि वालों, आपके कर्म स्थान का स्वामी शनि सामान्य तौर पर आपके कार्य व्यवसाय में आपका सहयोग करता हुआ प्रतीत हो रहा है। क्योंकि कर्म स्थान का स्वामी होकर शनि लाभ भाव में गोचर करेगा और अपनी ही राशि में रहेगा। स्वाभाविक है कि गोचर शास्त्र के नियमानुसार यह एक अनुकूल स्थिति है। अतः परिणाम फ़ेवर के ही मिलने चाहिए। यहां स्थित शनि का गोचर उन लोगों को विशेष लाभ पहुंचा सकता है जिनका काम लोहा, चमड़ा, कोयला, सीमेंट, लकड़ी, मशीनरी और पत्थर आदि से संबंधित है। तो यदि आप इनसे संबंधित कोई व्यापार या व्यवसाय करते हैं तो; शनि का गोचर आपके लिए विशेष अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

बृहस्पति के गोचर की बात करें तो बृहस्पति अप्रैल तक आपके सप्तम भाव को देखेगा। सप्तम भाव को व्यवसाय के लिए प्रमुख भाव माना गया है। क्योंकि यह दशम से दशम भाव होता है। अतः यहां से भी कार्य व्यवसाय का विचार किया जाता है। स्वाभाविक है कि बृहस्पति की सप्तम दृष्टि आपके कार्य व्यवसाय में सहयोग पहुंचाने का काम करेगी। यानी कि शनि की स्थिति पूरे वर्ष ही सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। साथ ही साथ बृहस्पति का प्रत्यक्ष प्रभाव अप्रैल तक सप्तम भाव में होने के कारण वहां से भी कार्य व्यवसाय में अनुकूलता देखने को मिलेगी। सामान्य तौर पर आपका कार्य व्यवसाय अच्छा रहेगा। 

अप्रैल के बाद यानी कि मई से बृहस्पति आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। यहां पर बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा माना गया है। विशेष बात यह कि बृहस्पति यहां स्थित होकर नवम दृष्टि से आपके कर्म स्थान को देखेंगे और मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम दिलाने में आपकी मदद करेंगे। दूसरे भाव में स्थित बृहस्पति प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करने की क्षमता देता है। स्वाभाविक है कि इस कारण से आप अपने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धियों बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। आपकी व्यवस्थापन क्षमता बहुत अच्छी रहेगी। आप किसी भी कार्य को बहुत अच्छे ढंग से प्लान करने के बाद करेंगे। ये तमाम गुण व्यापार-व्यवसाय में बेहतरी देने का काम करेंगे। 

छठे भाव का केतु भी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करने में आपकी मदद करेगा। अर्थात आप जो काम कर रहे हैं; उसी लाइन के दूसरे व्यक्तियों की तुलना में आप बेहतर कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि उन सबकी भी अपनी अपनी कुंडली होगी और यदि किसी की कुंडली आपके जैसी ही हुई तो वह भी आपके सामान तरक्की कर सकता है लेकिन सामान्य तौर पर हम यही कहेंगे कि आप इस वर्ष अपने व्यापार व्यवसाय में काफी अच्छा कर सकते हैं। इस बात का संकेत शनि, बृहस्पति और केतु ग्रह कर रहे हैं। आपके सप्तमेश शुक्र की स्थिति को देखें तो वह 12 में से 9 भावों में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। ऐसी स्थिति में ज्यादातर समय शुक्र आपका फेवर करेगा। और आप अपने व्यापार व्यवसाय में अच्छा करते रहेंगे। 

बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह भी 12 में से 6 भावों में अच्छे परिणाम देता है। अतः बुध भी एवरेज लेवल का सपोर्ट तो कर ही देगा। ऐसी स्थिति में ज्यादातर परिणाम शनि बृहस्पति और राहु केतु पर निर्भर करते हैं। जिनमें से 3 ग्रह सामान्य तौर पर आपके फेवर में हैं। रहा सवाल केतु के गोचर का तो राहु का गोचर अनुकूल स्थिति में नहीं है लेकिन यह स्वाभाविक प्रक्रिया है क्योंकि राहु और केतु दोनों के गोचर एक साथ फीवर में हो ऐसा मुश्किल से ही होता है। अतः सामान्य तौर पर चार में से तीन ग्रह आपके फेवर में है। 

फलस्वरूप आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि राहु का गोचर भी ऐसे लोगों को विशेष फायदा पहुंचा सकता है जिनका संबंध विदेश से है। बाकी अन्य व्यापारियों को दूर की यात्राओं के दौरान थोड़ी सी सावधानी रखने की सलाह भी मैं देना चाहूंगा। सारांश यह कि साल 2024 आपके कार्य व्यापार के लिए अच्छा वर्ष सिद्ध हो सकता है।

2024 में मेष राशि वालों के भूमि-भवन व वाहन

मेष राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामलों में साल 2024 आपके लिए एवरेज रह सकता है। आपके चतुर्थ भाव की स्थिति को देखें तो चतुर्थ भाव पर इस वर्ष किसी भी ग्रह का गहरा प्रभाव नहीं है। न तो किसी सकारात्मक ग्रह का और न ही नकारात्मक ग्रह का। कोई भी प्रभाव लंबे समय तक आपके चतुर्थ भाव पर नजर नहीं आ रहा है। विशेषकर शनि, गुरु, राहु और केतु जैसे प्रमुख ग्रहों का प्रभाव चतुर्थ भाव पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं है। 

अलबत्ता कुछ लोग राहु की पंचम दृष्टि मानते हैं उसके अनुसार चतुर्थ भाव पर राहु का प्रभाव हो सकता है लेकिन सामान्य तौर पर ऐसा कोई विशेष प्रभाव चतुर्थ भाव पर नहीं है, जिसको देखकर यह कहा जा सके कि इस वर्ष आप सहजता से भूमि और भवन प्राप्त कर सकेंगे। और ऐसा भी कोई योग नहीं है जो कोई बड़ा व्यवधान दे। अतः हम इन्हीं प्रमुख ग्रहों के गोचर हो को अलग-अलग देख लेते हैं। बृहस्पति के गोचर को देखें तो बृहस्पति अप्रैल तक पहले भाव में है जो चतुर्थ भाव पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा लेकिन सप्तम भाव पर प्रभाव डालेगा। 

सप्तम भाव चतुर्थ से चतुर्थ भाव होता है। अत: कोशिश करने पर भूमि भवन और वाहन के मामले में बृहस्पति का सहयोग मिल सकता है। अप्रैल के बाद यानी कि मई से बृहस्पति दूसरे भाव में रहेगा, जो सुख समृद्धि में बढ़ोतरी करवा सकता है। साथ ही साथ चल संपत्ति में वृद्धि करवाता है। हालांकि केवल चल संपत्ति की बात गोचर शास्त्र में कही गई है लेकिन जो लोग युक्ति और समझदारी से काम लेते हैं। वो हाथ में आए हुए धन का निवेश करके चल संपत्ति को अचल संपत्ति के रूप में बदल सकते हैं। 

अतः यहां से भी बृहस्पति का कुछ सपोर्ट आपको मिलता हुआ नजर आ रहा है। शनि ग्रह के गोचर को देखें तो शनि ग्रह लाभ भाव में है जो विविध माध्यमों से आमदनी करवाने का काम कर सकता है। स्वाभाविक है कि जब आप अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे और इस बात की कोशिश करेंगे कि आप भूमि अथवा भवन की प्राप्ति कर सकें; तो यही आमदनी आपका सहयोग करेगी। अर्थात आप कोशिश करके भूमि भवन की प्राप्ति कर सकेंगे। 

मंगल ग्रह जो प्रॉपर्टी के कारक माने जाते हैं, उनका गोचर मार्च-अप्रैल में आपके लिए काफी फेवर का रहेगा। यदि इस बीच में आप भूमि या भवन की प्राप्ति के लिए कोशिश करते हैं तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। वहीं अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच भी भूमि या भवन के लिए की गई कोशिश काफी हद तक कामयाब रह सकती है।

2024 में उच्च शिक्षा के बनेंगे योग? शिक्षा राशिफल 2024 से जानें जवाब

यदि वाहन से संबंधित भविष्यवाणी की बात की जाए तो इस मामले में भी साल 2024 आपको एवरेज परिणाम दे सकता है। ऐसे में आप साल 2024 के पहले हिस्से में विशेषकर अप्रैल तक वाहन प्राप्ति की कोशिश कर लेगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

हालांकि यदि आपकी कुंडली में वाहन खरीदने के लिए अनुकूल दशाएं चल रही है तो शुक्र का गोचर भी इस मामले में आपकी मदद कर देगा और शुक्र का गोचर तो 12 में से ९ भावों में अच्छे परिणाम देने का काम करता है। स्वाभाविक है कि दशाएं अनुकूल होने की स्थिति में आप सहजता से साल के अधिकांश भाग में वाहन प्राप्त कर सकेंगे। इस मामले में अप्रैल 2024 का महीना आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। इसके अलावा जुलाई और सितम्बर-अक्टूबर के महीने भी वाहन खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय

  • मांस मदिरा अंडे का त्याग करें।
  • गाय की सेवा करें। 
  • दीन, दुखियों और गरीबों की मदद करें।
  • घर के सामने की सड़क में यदि कोई गड्ढा हो तो सड़क की मरम्मत करवाकर उसे ठीक करवाएं।
  • जब भी संभव हो तब अन्यथा कम से कम हर चौथे महीने रुद्राभिषेक करवाएं।

तो हम उम्मीद करते हैं कि साल 2024 के इस वार्षिक राशिफल को जानने के बाद आप अपने लिए विशेष तैयारी करके, विशेष योजना बना करके साथ ही साथ कमजोर तथा मजबूत समय अवधि को जान करके उसके अनुसार आचरण करते हुए; कर्म से भाग्य को बदलने की कोशिश करके, बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! भगवती आप सब का कल्याण करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.